Posts

आओ सँवारें कल अपना " तथा "अब सड़को पर खून की बूँदें नहीं"

Image
बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह की परिकल्पना "चेतना "का होगा दिनांक 1-6-2024 को शुभारंभ "चेतना पथ" "हजार कदम, हमारे साथ"* "आओ सँवारें कल अपना " तथा "अब सड़को पर खून की बूँदें नहीं"* भय मुक्त, नशा मुक्त,अपराध मुक्त, सड़क दुर्घटना मुक्त बिलासपुर अर्थात "अतुलनीय बिलासपुर,सुरक्षित बिलासपुर" जैसी परिकल्पनाओं से युक्त पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की परिकल्पना के अनुसार कार्यक्रम "चेतना" का दिनांक 1-6-2024 को स्थानीय पुलिस परेड मैदान में बिलासपुर रेंज के माननीय पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, नगर पालिक निगम के कमिश्नर श्री अमित कुमार की उपस्थिति में,"भव्य शुभारंभ" होने जा रहा है।* *चेतना" की अवधारणा है,चेतना विरुद्ध साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, सड़क दुर्घटना संबंधी अपराध ,नशा,संगठित अपराध,जैसी समस्याओं के विरुद्ध एक विशेष दीर्घकालिक अभियान चलाकर, इन समस्याओं केसार्थक समाधान की दिशा में प्रयास करना है   इस कार्यक्रम की विशेषता यह हो

नेहरू जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे–रविन्द्र सिँह

Image
  बिलासपुर –आज पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 60वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद रविन्द्र सिँह ने किया नमन! रविन्द्र सिंह ने कहाँ की आज पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि (27 मई) है। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे और पहले प्रधानमंत्री भी थे।  नेहरू जी भारत के स्वतंत्रता के बाद एक समृद्ध, विकसित और समानित समाज की रचना करना चाहते थे। उन्हें शिक्षा, विज्ञान, और प्रौद्योगिकी को महत्व देने की बड़ी चाह थी, ताकि देश अपने प्राचीन गौरव को वापस पा सके और आधुनिकता के साथ आगे बढ़ सके। वे एक एकीकृत, विविधता में समृद्ध भारत की कल्पना करते थे, जहां धर्म, भाषा, और संस्कृति का सामाजिक समरसता था। नेहरूजी समाज को समर्थ और सामाजिक न्याय की महत्वपूर्णता को समझाते थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय समाज में गरीबी कम करने, शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने, और सामाजिक न्याय के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर प्रदान करने का संदेश दिया। उन्होंने भारतीय समाज को एकता, शांति, और सहयोग की भावना से गुढ़वाया।

अमर अग्रवाल,लहरिया, देवेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुचे स्व. भंजन सिँह को श्रद्धांजलि अर्पित करने

Image
बिलासपुर –अमर अग्रवाल,लहरिया, देवेंद्र यादव, अर्जुन, बैजनाथ,, भाटिया परिवार, सहित हजारों लोग पहुंचे त्रिलोक श्रीवास  निवास( स्वर्गीय श्री भंजन श्रीवास को श्रद्धांजलि देने प्रदेश भर से पहुंच रहे हैं लोग) बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,( प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश / गुजरात,), के पिता श्री भंजन श्रीवास (पूर्व 20 सूत्री समिति सदस्य एवं  सांसद प्रतिनिधि) का दिनांक 20 जनवरी को स्वर्गवास हो गया था, उनके अंत्येष्टि पश्चात पूरे प्रदेश से सामाजिक, राजनीतिक एवं समस्त क्षेत्र से संबंधित लोग कोनी, बेलतरा-स्थित श्री त्रिलोक श्रीवास  के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,  पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, अर्जुन तिवारी जी उद्योगपति समाजसेवी  अमोलक सिंह भाटिया गुरमीत सिंह भाटिया, कांग्रेस नेता विजय पांडे, पूर्व विधायक शैलेश पांडे  सभापति शेख नसरुद्दीन रविंद्र सिंह, अटल बिहारी  विश्वविद्यालय

हेलमेट बैंक" का हुआ आगाज़, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल

Image
  बिलासपुर –सड़कों पर सर्वाधिक चलने वाले वाहनों में दो पहिया वाहन प्रमुख रूप से हैं जो की हर स्तर के लोगों की पहुंच के अंदर है, यही कारण है कि लोग छोटी से लेकर के बड़ी से बड़ी यात्रा हेतु इसी वाहन का प्रयोग करते हैं, किंतु दुर्भाग्य भी इस बात का है कि सुरक्षा मानको के अभाव में सर्वाधिक दुर्घटना के शिकार भी दो पहिया वाहन वाले ही होते हैं, इसी दुखद पहलू को देखते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस दिशा में एक अनूठेअभियान की शुरूवात किए है, जो "हेलमेट बैंक" के नाम से आज थाना चकरभाठा में प्रारंभ किया गया।* इसके साथ ही यह "हेलमेट बैंक" थाना सकरी, थाना कोनी और थाना सरकंडा में भी प्रारंभ किए गए हैं, आज चकरभाठा थाना परिसर में हेलमेट बैंक का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि- "अब कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान इस बैंक से हेलमेट अपना परिचय पत्र दिखा कर के प्राप्त कर सकता है और यह हेलमेट उसे 24 घंटे के अंदर पुनः वापस करना होगा, जो पूर्णता नि:शुल्क होगा। एसपी  सिंह ने "हेलमेट बैंक" उद्घाटन करते हुए एक आदर्श वाक्य दिया ➖ "अब सड़कों प

श्रीभंजन श्रीवास का निधन,( कांग्रेस नेता त्रिलोकश्रीवास को पितृ शोक)

Image
  बिलासपुर –श्रीभंजन श्रीवास का निधन,( कांग्रेस नेता त्रिलोकश्रीवास को पितृ शोक) बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात तथा प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के पिता श्री भंजन प्रसाद श्रीवास का 85 वर्ष की उम्र में आज सुबह 10:00 बजे स्वर्गवास हो गया श्रीभंजन प्रसाद श्रीवास कांग्रेस के वरिष्टम नेता थे ,वह पूर्व में 20 सूत्रीय समिति  सदस्य, तथा चरण दास महंत के सांसद प्रतिनिधि, तथा ग्राम पंचायत कोनी के उप सरपंच, एवं प्रभारी सरपंच भी रहे हैं, श्री भंजन श्रीवास ,गोपीचंद ,त्रिलोक चंद्र ,आनंद चंद्र एवं श्रीमती जया, राधिका एवं रश्मि के पिता श्री थे, एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 68 श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के ससुर थे, एवं पुरi परिवार बिलखता रोता- छोड़ चले गए ,उनका अंतिम संस्कार दिनांक 21 मइ को पुलिस थाना कोनी स्थित मुक्तिधाम में सुबह 9:00 बजे किया जाएगा, उनके निधन से बेलतरा-बिलासपुर के कांग्रेस जनो एवं छत्तीसगढ़ सेन समाज में शोक व्याप्त

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

Image
  बिलासपुर ( गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही )। जिले में बाबा गैंग एवं मुंडी गैंग के नाम से बहुत प्रचलित गौरेला के कुख्यात एवं आदतन अपराधियों के खिलाफ एक और मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 17 मई को गौरेला थाने में पंजीबद्ध हुआ जिसमें पूरा मामला गुरुवार 16 मई को देर रात्रि का है जहां गौरेला के संजय चौक में पेंड्रा निवासी एवं पत्रकार अनुपम पांडेय के साथ मारपीट किया और जान से मारने की धमकी भी   दी है। उक्त आरोपीयों के खिलाफ पत्रकार अनुपम पांडेय ने तत्काल थाने में रिपोर्ट लिखाया गया जहां पर इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, और साथ ही आईपीसी एक्ट के तहत 294,323,506,34 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी आकाश साठे, दीपक तिवारी ,शुभम यादव और अमित विश्वकर्मा है जिनके खिलाफ गौरेला थाने में बहुत सारे  अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है जैसे उक्त अपराधियों के खिलाफ में अपहरण,लूट मारपीट,तस्करी,अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा,मेडिकल नशे की बिक्री और गांजा तस्करी सहित कई अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता है और इन्हीं के अपराधिक गतिविधियों में फल

शादी करने का झॉसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया चंद घटों मे गिरफ्तार

Image
रतनपुर –प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम जेंजराडीह थाना रतनपुर में अपने रिश्तेदार के घर छट्ठी के कार्यक्रम में शामील होने गई थी। दिनॉक 08/05/2024 को शाम में ग्राम जेंजराडीह का रहने वाला संजय सिसोदिया पीड़िता के साथ शराब के नशे में जबरदस्ती कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया।  जिसकी रिपोर्ट करने पीड़िता उसी दिन रात्रि में थाना आ रही थी तो आरोपी संजय सिसोदिया द्वारा तुमसे शादी करूगा कहकर पुन: पीड़िता को खेत में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है कि प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी रतनपुर भापुसे (प्रशिक्षु) अजय कुमार द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने टीम गठित कर ग्राम जेंजराडीह रवाना किया गया जहाँ आरोपी संजय सिसोदिया के घर में घेराबंदी कर आरोपी को चंद घंटो में पकड़कर थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।         उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपु

अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

Image
  बिलासपुर –अंतरराज्यीय गांजा एवं मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर बिलासपुर पुलिस का प्र  बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुख्य रूप से ऐसे अपराधियों को टारगेट किया जा रहा है, जो संगठित अपराध को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा करते है और अपनी गैंग के माध्यम से चाकू बाजी, अवैध वसूली, जमीनों पर अवैध कब्जा करते है।*            कई अपराधी अन्य राज्यों से आकर जिनका अपराधिक रिकार्ड उन राज्यों में गंभीर धाराओं में दर्ज है जैसे - डकैती, मर्डर, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में शामिल है, वे अपराधी स्थानीय अपराधियों को शामिल कर नशे का अवैध व्यापार, मवेशी तस्करी का एक बड़ा गैंग बनाकर काम करतें है। जिनके पकड़े जाने पर इनके मूल स्त्रोत एवं संगठित अपराध में शामिल अन्य सरगनाओं एवं साथियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा पुख्ता साबूत इकठ्ठा कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।*              इन संगठित अपराधियों को जिन स्थानीय लोगो का सहयोग है या जो इनको संरक्षण दे रहे है उनका शीघ्र खुलासा किया जायेगा।*  *गिरफ्तार संगठित अपराधी*:-  1. इमरान कुरैशी पिता यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी मसांनगंज थाना सिविल

विश्व मां दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

Image
 बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा विश्व मां दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत से शुरू की गई इस गीत को संध्या शर्मा जी ने अपनी मधुर आवाज से पेश किया। जिसमे समिति द्वारा माताओं को फल,मिठाई साड़ी, देकर उनका सम्मान किया गया, इसी कड़ी में मुख्यातिथि बिलासपुर पूर्व विधायक आदरणीय शैलेश पांडे, अध्यक्षता पूर्व योग आयोग डायरेक्टर रविंद्र  सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजित सिंह खनूजा,शिवा मुदलियार फ़िल्म डायरेक्टऱ हरीश नगदौने, कार्यक्रम डायरेक्टर दीपक मिश्रा,सदस्य व गायक तनिष्क वर्मा ने मां पर बेहतरीन गायकी की एवं धनंजय चंद्रवंशी, नरेंद्र चंदेल राजा सोनी,संध्या शर्मा संयोजक विजय दुबे,अध्यक्ष आकाश दुबे, उपस्थित रहे।

पेट्रोलपंप कर्मचारी के साथ लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों पर सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त मे

Image
बिलासपुर –प्रार्थी कान्हा साहू पिता दिलहरण साहू निवासी माताचौरा पुराना सरकण्डा ने दिनांक 10.05.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरजू पेट्रोल पप सीपत चौक में पेट्रोल डालने का काम करता है। दिनांक 10.05.24 के सुबह लगभग 10.00 बजे आनंद सप्रे नामक व्यक्ति अपने नाबालिक साथी के साथ पेट्रोल डलवाने आया और हाथ में रखे रूपये को देखकर छिनने लगे जिसे मना किया किन्तु नहीं माने । इसी दौरान आनंद सप्रे के साथ आए उसके नाबालिक दोस्त ने अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर प्रार्थी पर वार कर दिया जिससे प्रार्थी के दाहिने हाथ के भुजा एवं कलाई में चोट लगी थी। पैसों की छिना झपटी और मारपीट करते देख आसपास के कर्मचारी बीच बचाव करने लगे ।  प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे)द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री

मोटर सायकल चोरी करने वालो पर तखतपुर थाने में धारा 379,34 IPC के तहत दर्ज हुआ अपराध

Image
  तखतपुर –दिनांक 10-05-2024 को प्रार्थी ने मेडिकल स्टोर को रात्रि में बंद कर घर जा जाने के लिए अपने एक्टीवा वाहन क्रमांक CG 10 U 5883 को चालु किया तो चालू नही हुआ , तो अपनी वाहन को लॉक कर अपने घर चला गया।देर रात प्रार्थी को पता चला कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई है। और एक्टीवा को 03 व्यक्ति बिलासपुर रोड की ओर ले जा रहे सूचना प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गयी । थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये  घेराबंदी कर आरोपिगणों को चोरी हुए मोटर सायकल एक्टीवा क्रमांक CG 10 U 5883 किमती 20000 रूपमे मे भागते हुए हाईस्कुल तखतपुर के पास पकडा गया। जिसे थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर तीनो व्यक्ति चोरी करने के नियत से प्लान बनाकर आना और मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये जिनसे चोरी गई मोटर सायकल एक्टीवा ,मास्टर चाबी व घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल पेशन प्रो क्रमांक CG 10 AG 4263 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफतार आरोपी- 01.नरेन्द्र कुमार धुरी पिता परमेश्वर धुरी उम

टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, ने किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Image
  बिलासपुर–टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, ने किया भगवान परशुराम शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत,( 2 क्विंटल गेंदे के फूल से की गई पुष्प वर्षा) श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार, आवेश अवतार भगवान परशुराम के प्रiकटय दिवस के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज एवं परशु सेना द्वारा निकाले गए विशाल शोभायात्रा का वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम त्रिलोक श्रीवास एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने सिटी कोतवाली चौक के पास आतिशबाजी पुष्प वर्षा जल एवं शरबत वितरण, तिलक चंदन लगाकर ऐतिहासिक स्वागत किया, इस अवसर पर 1 घंटे से ऊपर आतिशबाजी की गई, एवं टीम त्रिलोक श्रीवास के द्वारा दो क्विंटल से ज्यादा गेंदे के फूल से पुष्प वर्षा अनवरत शोभायात्रा का किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि उनके टीम एवं सर्वसेन समाज के द्वारा विगत कई वर्षों से बिलासपुर संस्कार धiनी के समस्त जाति वर्ग समूह समाज द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाता है, इस तारतमय में भगवान परशुराम प्रiकटय दिवस, महोत्सव पर निकाले भव्य शोभा यात्रा का स्वागत, वंदन, अभिनंदन एवं सभी माता बहनों का स्वागत

भगवान परशुराम की विशेषताएँ उन्हें एक अद्वितीय और प्रतिभाशाली व्यक्ति बनाती हैं– रविन्द्र सिँह

Image
  बिलासपुर –पार्षद एवं पूर्व योग आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य रविन्द्र सिँह ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया  की पुरे शहर एवं प्रदेश वासियो को बधाई एवं शुभकामनायें दी. आपको बता दे की परशुराम जयंती भारतीय हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व परशुराम भगवान के जन्मदिन को याद करता है, जो हिन्दू धर्म के आठवें अवतार माने जाते हैं। उन्हें धनुर्धारी भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने धनुष का उपयोग करके ब्रह्मदंड के सहायक रूप में अनेक राजाओं को विनाश किया था। परशुराम हिन्दू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण चरित्र हैं। वे भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। परशुराम का जन्म राजा जमदग्नि और रानी रेणुका के पुत्र के रूप में हुआ था। उनका असली नाम भारत था, लेकिन उन्हें 'परशुराम' नाम उनके विशेष कौशल को दर्शाता है, क्योंकि वे परशु या फिर कुल्हाड़ी का धारण करते थे। वे क्षत्रियों के खिलाफ लड़ने वाले ब्राह्मण रामानुज हुए थे और अनेक युद्धों में भाग लिया। उनके चरित्र में न्याय, त्याग, और धर्म की महत्वपूर्ण बातें हैं। परशुराम की विशेषताएँ उन्ह

बिलासपुर के लाडले अभिनेता अखिलेश पांडे आगामी फ़िल्म लाडली राधारानी की शूटिंग मे व्यस्त

Image
  बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे इन दीनों अपनी आगामी फिल्म लाडली राधा रानी के शूटिंग में वृंदावन में व्यस्त हैं इस फिल्म में अखिलेश भगवान श्री  कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म के निर्माता मनोज अग्रवाल व निर्देशक सावन वर्मा है जबकि राधा की भूमिका जिया दहिया निभा रही हैं इस फिल्म के विषय में जब हमने अखिलेश से बात की तब अखिलेश ने बताया कि यह भगवान की कृपा है उनके ऊपर कि  भगवान ने स्वयं उनके किरदार निभाने के लिए उन्हें चुना है और यह बात तब और भी खास हो जाती है जब फिल्म की शूटिंग वृंदावन में ही हो रही हो अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में लाडली राधा रानी के विषय को दर्शाया गया है और दर्शकों को इस फिल्म को देखने में अलग ही मजा आने वाला है

सकरी की बेटी ने पूरे जिले को किया गौरान्वित*

Image
बिलासपुर सकरी की बेटी ने जिले का बढ़ाया मान सकरी नगर की बेटी प्रिया ने आज बिलासपुर जिले सहित पूरे प्रदेश को एक सुखद पल की अनुभूति कराई है। प्रिया साहू का मूल गांव लोरमी तहसील अंतर्गत सरिसताल सारधा है प्रिया वर्तमान में सकरी नगर के आवास मोहल्ला में कीराये के मकान में रहती है जो शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय में अध्ययनरत है। उसने आज जारी हुए छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम के टॉप टेन में स्थान बनाया है। प्रिया के पिता इतवारी साहू एक आटो चालक है जो घर चलाते है प्रिया की मां दीपा साहू गृहणी है प्रिया के दो छोटे भाई है जिसमे से एक कक्षा आठवीं और दूसरा केजी वन में अध्ययनरत है।प्रिया ने बताया की वो प्रतिदिन 4 घण्टे पढ़ाई करती थी उसका सपना है कि वह इंजीनियर बने। प्रिया ने अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजन को दिया है साथ ही उसने सभी छात्र छात्राओं को ये संदेश भी दिया है कि कोई भी परीक्षा अंतिम परीक्षा नही होती है उसने बातचीत के दौरान कहा कि अगर किसी का परीक्षा परिणाम कमतर आया तो भी उसे निराश होने की जरूरत नहीं है आगे और मेहनत कर के परिणाम को बदला जा सकता है। परिणाम की जा

विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व भोग वितरण कार्यक्रम संपन्न

Image
बिलासपुर –विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व  भोग  वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह आरती पश्चात शहर व प्रदेश वासीयो को  शुभकामनाए व बधाई दिये इस अवसर पर सजय साहु अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह सतोष खेमका विपिन मिश्रा मुन्नु यादव दिपक मजुमदार अकित तिवारी सहीत वार्ड व नगरवासी सैकङो के तादात मे उपस्थित थे।

बिलासपुर से किरण मोइत्रा द्वारा संचालित कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा जबरदस्त रोड शो,लोगो की उमड़ी धमाकेदार भीड़

Image
कोरबा –किरण मोइत्रा द्वारा संचालित बिलासपुर से कठपुतली एवं नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रोड शो द्वारा हनुमान जयंती में अपनी विशेष प्रस्तुति दी कलाकारों का उत्साह भीड़ को देखते ही बनता है विशाल रूप में रोड में  चलने वाली कठपुतली जिसमें शिव जी और तपस्या दारा सिंह आदिवासी और कथक कली के रूप में कठपुतलियाँ  रोड में नाचते और लोगो को खुश करते हुए आगे बढ़ते गए कलाकारों में रुपेश कुर्रे प्रशांत मानिकपुरी उमेश प्रकाश दया शंकर साहू सत्यजीत मजूमदार विक्रांत फुगड़े कोमल साहू  आकाश यादव सराहनीय प्रस्तुति दिये किरण मोइत्रा जी द्वारा और आगे भी कई ज़िले में शिक्षा स्वास्थ मनोरंजन और  सूचना प्रचार प्रसार एवं सामाजिक रैली में कठपुतली शो  दिखाया जाता है ये बच्चो बूढ़ो समस्त हर वर्ग उम्र को कठपुतली अच्छी लगती है आप यू ट्यूब में सी जी कठपुतली शो में सारी वीडियो देख सकेंगे

सभापति ने कहा…30 सालों से बिलासपुर को ठगा…मोदी आएं या योगी…अब नहीं चढ़ेगी काठ की हांडी..भाजपा नेता को लोरमी ने नकारा

Image
बिलासपुर — लोकसभा के चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का लगातार बिलासपुर आना जाना शुरू हो गया है। ताबड़तोड़ सभा का आयोजन भी हो रहा है। पक्ष और विपक्ष ना केवल जीत का दावा कर रहे हैं..बल्कि एक दूसरे की सिलाई भी खोल रह हैं। मतदाता पूरे घटनाक्रम पर नजदीकी से नजर बनाए बैठा है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने प्रेस नोट जारी कर कही। गौरहा ने बताया कि इस बार का चुनाव एतिहासिक होगा निश्चित रूप से 4 जून को रिजल्ट भी अप्रत्याशित होगा।   युवा नेता ने लहराया परचम जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा हैं। मतदाता भावनाओं में किसी को एक बार ही मौका देता है। जबकि देवेन्द्र यादव दो बार विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं। देवेन्द्र यादव देश का पहला चेहरा जिन्होने 25 साल पूरा करते ही सबसे युवा मेयर बने। जाहिर सी बात है कि इस बात को बिलासपुर की जनता भी समझ रही है। कुछ बात तो देवेन्द्र यादव में है। ऐसे दूरदृष्टि की सोच रखने वाले युवा और योग्य प्रत्याशी की बिलासपुर की जनता को मिलना जरूरी है। कार्यकर

पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी शेख शहनवाज गिरफ्तार

Image
रायपुर –प्रार्थिया सुल्ताना बेगम ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 1.08.2023 के रात्रि करीबन 10.15 बजे प्रार्थीया के ननद का लडका जुनैद एवं मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया तथा किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा, लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुये उक्त लड़के व जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच करते हुये वहां से चला गया। कुछ देर पश्चात् वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और बाबू, वाहिद, हीरा, असफाक एवं अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत, डंडा लेकर प्रार्थीया के घर के पास आकर आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान उनके द्वारा जान से मारने की नियत से प्रार्थिया के पुत्र आसिफ के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से आसिफ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाये, इसी दौरान प्रार्थिया के पति द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के पति पर भी तलवार, चाकू एवं डण्डा से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया था। इस पर आ

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन सभा में हुए शामिल

Image
कोरबा–कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित ज्योत्सना चरणदास महंत के नामांकन सभा में हुए शामिल,( डॉ. महंत ने कोरबा  क्षेत्र में भी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य करने का दिया) निर्देश जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, एवं  प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास अपने सहयोगियों सहित आज कोरबा लोकसभा के वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत  के नामांकन कार्यक्रम में अपने सहयोगियों सहित पहुंचे ,और नामांकन  कार्यक्रम के रैली सहित विशाल आमसभा में सम्मिलित हुए इस अवसर पर डॉक्टर चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ से श्री त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने भेंट मुलाकात किया, इस अवसर पर डॉक्टर चरणदास महंत ने त्रिलोक श्रीवास से कहा कि  कोरबा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में उनके सामाजिक एवं अन्य उनके चाहने वाले समर्थक हैं, यहां भी वह 5-7 दिन पार्टी के पक्ष में प्रचार करें, ऐसा निर्देश डॉक्टर महंत ने श्री त्रिलोक श्रीवास को दिया है, विदित होकर पूर्व में भी त्रिलोक च

36 सिटी मॉल के तंत्रा बार पर बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई

Image
बिलासपुर –रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2024 को 36 सिटी मॉल के फ़र्स्ट फ़्लोर पर संचालित तंत्रा बार में युवक युवतियों के बीच देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप के निगरानी में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन  उमेश गुप्ता एवं गश्त सेक्टर अधिकारी थाना प्रभारी कोनी गोपाल सत्पति के द्वारा 36 सिटी मॉल के अंदर पहुँच कर चेकिंग करने पर पाया गया कि 36 सिटी मॉल के बाहर लगभग छह से आठ युवक युवतियां नशे की हालत में आपस में मारपीट कर रहे थे जो पुलिस के पहुँचते ही सभी वहाँ से फ़रार हो गए । बार के अंदर चेक करने पर पता चला की देर रात लगभग एक बजे तक शराब एवं खाने की सामग्री चखना बार संचालकों एवं मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था, साथ ही ऊँची आवाज़ में म्यूज़िक चलाकर नशे की हालत में युवक युवतियां रात्रि 1 बजे डान्स करते हुए पाए गए।  इस तरह देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार संचालकों द्वारा शराब एवं चखने का सामान उपलब्ध कराना बार लाइसेंस के निर्धारित शर्तों के उल्लंघन करना पाया गया तथा साथ ही नशे में धुत युवक

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कल वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Image
बिलासपुर – चिकित्सा के क्षेत्र में वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में 14 अप्रेल डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर वंदना हॉस्पिटल के तत्वावधान में शहर के मिशन हॉस्पिटल कैंपस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत चौदह प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया गया ।   जिसमें खाली पेट में शुगर की जाँच (FBS),खाने के बाद शुगर की जाँच (PPBS) HbA1c (3 महीने की शुगर) की जाँच, थॉयराइड की जाँच (TSH), लिपिड प्रोफाइल की जाँच,• हृदय की जाँच (ECG),किडनी की जाँच  (Micral Test),• लीवर की जाँच (SGPT),• फेफड़ो को सांस लेने की क्षमता (PFT टेस्ट),• डायबिटीक न्यूरोपैथी (पैर के नसों की जाँच),आँखों के पर्दे की जाँच (Retina Test),• हीमोग्लोबिन (HB (HB)• यूरिक एसिड की जाँच (Uric Acid)• विटामिन डी-3 की जाँच कर आवश्यक  सलाह दिया गया।  इस प्रकार यहां पर शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । उक्त शिविर में तकरीबन ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्

सर्वाधिक अवार्ड जीतने का विश्व रिकार्ड बनाने वाली फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी के हाथो संपन्न

Image
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इतिहास में सर्वाधिक अवार्ड जीतने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का पोस्टर विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा किया गया इस दौरान वित्त मंत्री  चौधरी ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे विषयों पर फिल्म बन रही है जिससे कि समाज में जागरुकता आएगी और ऐसी फिल्मों को आगे बढ़ाने के लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए जिससे की  फिल्म निर्माता समाज के ऐसे विषयों को अपनी फिल्मों में दिखाएं जिससे कि समाज में जागरूकता आए उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्म के अभिनेता व निर्माता अखिलेश पांडे को बधाई दी और कहा कि आप जैसे लोग ही छत्तीसगढ़ के नाम को विश्व स्तर पर ले जा सकते हैं और आप छत्तीसगढ़ के गौरव हैं इस दौरान जब हमने अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने 65 इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं और पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और इस फिल्म का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है .कुछ ही समय में अब यह फिल्म थिएटर पर भी लाने की तैयारी चल रही है जिससे कि समाज के लोग इस फिल्म को देख सक

ACCU रायपुर एवं मौदहापारा थाना की कार्यवाही

Image
बिलासपुर –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत आदित्य होटल के सामने एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक गोयल निवासी गोलबाजार रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में Grandexch.com  एवं Allpaanel.com  वेबसाईट के लिंक की आई.

पायलट की लैंडिंग के बाद भी विदाउट टिकट है कांग्रेसी : कौशिक

Image
बिलासपुर –पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पा रही है। पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा वातावरण बना है कि कांग्रेस पार्टी के हांथ पांव फूल गए हैं। यही वजह है कि आज कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रही है कि छत्तीसगढ़ से किस नेता को चुनाव लड़ने की  जरूरत है। कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी का नाम अब तक तय नहीं कर पाना पार्टी के अंदर सिर फुट्टव्वल की स्थिति को बता रहा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के रायपुर लैंडिंग के बाद भी यह एक हास्यास्पद स्थिति है कि आखिरकार कांग्रसी विदाउट टिकट कैसे है ।  आज कांग्रेस पार्टी में शोले फ़िल्म की तरह स्थिति बनी हुई है हर कांग्रेसियों के मन में एक ही सवाल है कि कौन होगा प्रत्याशी है?  इससे स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने ही  कार्यकर्ताओं में भरोसा नहीं कर पा रहे है। कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई जनाधर नहीं रह गया है। वहीं दूसरी  तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ