रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण
बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति के द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण किया गया । इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी व प्रदर्शनी समाज सेवा समिति के संयोजक विजय दुबे जी शामिल थे । समिति के अध्यक्ष आकाश दुबे ने बताया कि समिति के माध्यम से करीब 40 वर्षों से समाज सेवा लगातार किया जा रहा है ।गरीबों को अनाज फल वस्त्र वितरण के साथ ही देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम हो।चाहे अंधमुख बहिर बच्चों को वस्त्र कापी पुस्तक वितरण हो चाहे विभिन्न वृद्धा आश्रमों में सेवा कार्य हो ।समिति के सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ रूप से किया जा रहा है। और यैसा सेवा का कार्य समिति के माध्यम से निरंतर चलता रहेगा ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवक शिवा मुदिलियार रंजीत खनूजा तरु तिवारी किशोरी लाल गुप्ता सुभाष अग्रवाल चंद्रहास शर्मा रामू शुक्ला मार्गेट ...

Comments
Post a Comment