Posts

Showing posts from November, 2022

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

Image
 बिलासपुर –SECL मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 8  कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल,  श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।  मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.के. पाल, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री सैय्यद मोहम्मद युसुफ महाप्रबंधक (वित्त) कम्पनी सेक्रेट्री, श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर महाप्रबंधक (खनन) आईईडी विभाग, श्री तारकेश सीताराम पन्तोड़े मुख्य प्रबंधक (खनन) पर्यावरण विभाग, श्री धनराज नरवरे उप प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, श्री एस.सी. देवांगन कार्यालय अधीक्षक वित्त विभाग, श्री विजय कुमार नानेवार कार्यालय अधीक्षक सिविल विभाग, श्री जॉन बेस्टिन जोसेफ वरीय लिपिक सिविल विभाग, श्री धरम दास चावला असिस्टेन्ट सुपरवाईजर सतर्कता विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।  इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना श्री एस.के. पाल ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य की सरा

ग्राम पंचायत कोरमी में 78.14 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Image
 बिलासपुर –ग्राम पंचायत कोरमी 78.14 लाख के लागत से कोरमी बारीपारा से सिलपहरी पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन राजेंद्र शुक्ला कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा जी के अध्यक्षता एवं गौरीशंकर यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मनोज बंजारे सरपंच प्रतिनिधि,अनिल यादव कृषि उपज मंडी बिलासपुर के सदस्य,सूरज मरकाम, पार्षद सिरगिट्टी,कृषि उपज मंडी के सचिव श्री सुरेश सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने कहा नहीं होगी फण्ड की कमी..... विकास के लिए हम रहेंगे हमेशा तत्पर लगभग 200 मीटर रोड के लिए अतिरिक्त घोषणा किए।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अंकित गौरहा ने कहा हम सब मिलजुल कर विकास करेगे और हर गांव में रोड नाली स्वास्थ्य नल जल के लिए प्रयास करते रहेंगे । गौरीशंकर यादव ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं माननीय मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला जी का धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे गाँव की बहू प्रतीक्षित मांग पूरा हुआ है जो कि हमारे गाँव के लिए बहुत ही खुशी की बात है। सरपंच प्रतिनिधि श्री मनोज बंज

गुलाब सलाट को जनगौरव कार्य दर्पण आईकॉन पुरस्कार अवार्ड

Image
 बिलासपुर –गुलाब सलाट को जनगौरव कार्य दर्पण आईकॉन पुरस्कार अवार्ड कला एक्शन एक्टर के तौर पर मिला नासिर खान मुंबई सीएसटी छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में नवंबर 2022 सीने मीडिया अवार्ड 20 मार्च 2021 मिला है  वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड 2017 मिला है गुलाब का जीवन परिचय गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई के तंबू में गुजार दिया था लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट एक हाथ मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे और उसमें एक नाम था गुलाब सलाट का जो 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्म बॉलीवुड का लगाव था कि मैं एक बार फिल्मों में काम करूंगा पापा को यह बोला था पापा ने वही बात को लेकर मेहनत करना चालू कर दिया रात दिन मजदूरी कर कर अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल मै जॉइनिंग करवा दिया था  मैं मेहनत करीबन 5 साल लगातार मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कराटे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और में जाक

ताइक्वांडो नेशनल रैफरी सेमिनार एवम अवॉर्ड का हुआ समापन

Image
 बिलासपुर –इंटरनेशनल ताइक्वांडो इंडिया के नेतृत्व में दो दिवसीय नेशनल रेफरी सेमिनार, इंस्ट्रक्टर कोर्स एवम नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवॉर्ड छत्तीसगढ़ को प्रथम बार आयोजन करने का मौका मिला था   बिलासपुर जिले के जल संसाधन प्रार्थना भवन हाल में 26,27 नवंबर 2022 आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में देश से 22 राज्यों के 111 खिलाड़ी शामिल हुए इस सेमिनार का उद्घाटन श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी, विशिष्ट अतिथि मंजू लता केरकेट्टा डीएसपी, संजय साहू जी डीएसपी ट्रैफिक, एस एल रात्रे पूर्व कमिश्नर , शैलेश पांडे विधायक, राजेंद्र शुक्ला सब्जी मंडी अध्यक्ष,  रविंद्र सिंह ठाकुर योग आयोग के सदस्य, प्रमोद नायक केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक अध्यक्ष, बृजेश साहू कार्यकारी साहू संघ अध्यक्ष, लक्ष्मीनाथ साहू केंद्रीय जेल सदस्य, डॉक्टर किरणपाल चावला चेयरमैन करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, डीआर साहू फेंसिंग छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, जफर टेलर्स सिटीमैन बिलासपुर ऋषि कश्यप तखतपुर से देशभर से आए हुए खिलाड़ी को नेशनल बेस्

शराब भट्टी हटाने को लेकर धरना देने पर मजबूर महिलाए एवम स्कूली च

Image
 बिलासपुर – बंधवापारा शराब भट्टी हटाने  के लिए नारी शक्ति बंधवापारा के द्वारा संजय आयल सिंघानी जी के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पिछले 3 दिनों से जारी है शासन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मासूम छात्र छात्राएं तक इस धरने में अपना समर्थन देने पहुंच रहे आज हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले ये छात्र छात्राएं इस मदिरा दुकान को स्कूल से दूर हटाने के लिए धरना स्थल पर धरना देने पे मजबूर हो चुके है इस देश का भविष्य। आपको बता दे की बंधवा पारा सरलंडाई स्थित मदिरा दुकान ड्रीम लैंड स्कूल के पास ही कई वर्षो से संचालित है। और कई वर्षो से यहां के रहवासी परेशानियां का सामना करते आ रहे है परंतु अब यहां असामाजिक तत्वों की वजह से महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जिसके वजह से अब यहां की महिलाए एवम लोगो द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।  आज तीन दिन से इस अनिश्चित कालीन धरने पर संजय आयल सिंघानी द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। आज लगातार तीन दिन से संजय भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन प्रशासन ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है। मदिरा दुकान हटाने की मांग को ल

योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह द्वारा योगासन स्पोर्ट्स के खिलाड़ियो का किया गया सम्मान

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी के द्वारा चौथा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  चौथा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स गेम में विभिन्न राज्य के लोग शामिल हुए जिसमें छत्तीसगढ़ असम उड़ीसा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात सभी राज्य के योग से जुड़े खिलाड़ी शामिल थे । जिसमें छत्तीसगढ़ के 18 बच्चे भाग लिये थे । बेहतर प्रदर्शन के बाद 5 बच्चों को पदक से वहाॅ नवाजा गया ।  वही छत्तीसगढ से योग कोच प्रीति बाला आङील को योग्य रत्न से सम्मानित किया गया । वहां से वापसी के बाद बिलासपुर में योग से जुङे खिलाङी छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी से कार्यालय में भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किए । रविन्द्र सिंह जी ने सभी योग से जुङे बच्चों को आज प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से कोच प्रीति बाला आङिल शालू मेश्राम पायल कश्यप रेनु लोधी महेंद्र मेश्राम बनिता प्रधान रोशनी श्रीवास भावना सोनी मनुप्रिया वर्धन रिकी मानिकपुरी वैष्णवी सोनी अंजली यादव मनीषा पाल अंजली गरुण लिना यादव पारुल पदम वार आदर्श यादव हिमांशु क

तहसील दार प्रकाश चंद्र साहू के जिला बदर की मांग,पटवारी संघ ने की के घोर निन्दा

Image
 बिलासपुर –प्रांतीय राजस्व पटवारी संघ,की बैठक कोरिया मनेन्द्रगढ़ में गूंजा संकरी के  तहसीलदार प्रकाशचन्द्र साहू का मुद्दा सम्मेलन में इसके खिलाफ ध्वनि मत से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और कहा गया कि बिलासपुर GPM पटवारी संघ और कोटा ब्लॉक और रतनपुर तहसील पटवारी संघ भी इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगा और जिलाबदर करने की मांग की जाएगी ।   और प्रांतीय पटवारी संघ की बैठक कोरिया मनेन्द्रगढ़ में सारंगढ़ रायगढ़ के परवारी संघ ने बताया कि किस तरह संकरी करप्ट तहसीलदार प्रकाश चन्द्र साहू ने सारंगढ़ के पटवारियों को प्रताड़ित किया था और उन सभी का CR बुक गायब करवा दिया था, तब रायगढ़ जिला पटवारी संघ ने इनके और कानूनगो के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की तैयारी कर ली थी और तब इस संकरी के करप्ट तहसीलदार प्रकाशचन्द्र साहू ने ग़ायब की हुई सभी पटवारियों का CR बुक वापस किया था। CG प्रांतीय पटवारी संघ ने इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है और इस संकरी के  तहसीलदार प्रकाशचन्द्र साहू को जिलाबदर किये जाने की मांग की है

एसईसीएल में दो दिवसीय आनंद मेला सम्पन्न

Image
बिलासपुर –एसईसीएल में दो दिवसीय आनंद मेला सम्पन्न हुआ,आपको बता दे की श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला के आज के अभ्यागत माननीय लोकसभा सांसद बिलासपुर श्री अरूण साव, श्री संजय दुबे चेयरमेन सीएमडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर थे। इस अवसर पर माननीय लोकसभा सांसद बिलासपुर श्री अरूण साव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल बिलासपुर द्वारा आयोजित यह आनंद मेला शहर व समाज के लिए अनुकरणीय है। श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले में लोगों का हूजूम देखा गया। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल बिलासपुर के उपाध्यक्षागण श्रीमती रीता पाल, श्रीमती आर. राजी श्रीनिवासन, समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्याओं के अथक प्रयासों से इस मेले में हमारे 13 कोयला क्षेत्रों में कार्यरत महिला समितियों की बहनों ने स्टाल लगाया।  श्रद्धा महिला मंण्डल द्वारा आयोजित इस आनंद मेले में एसईसीएल एम्प्लाई सपरिवार एवं आसपास व शहर के लोगों ने खूब

रविंद्र सिंह ने दिया मितानिन दिवस के असवर पर मितानिनों को बधाई एवम सम्मान

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने मितानिन दिवस पर मितानिनो को श्रीफल व साल देकर सम्मान किये। मितानिन दिवस पर संबोधित करते हुए ।  छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की मितानिन सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचा कर गरीबो को लाभ पहुंचाने का काम करती है।वही लोगो के बीपी शुगर लकवा जाचॅ के साथ गर्भवती महिलाओ को भी लाभान्वित करने का पुनित कार्य करती है। यैसे सभी मितानिनो के सेवा को मै नमन करता हुॅ। सम्मान समारोह मे आज संजु बेगम सावित्री दुबे कल्पना नाईक ज्योति थुल प्रभा चौहान सहीत दर्जनो मितानिनो को सम्मान किया गया।

रतनपुर तहसील की सच्चाई उजागर करने वाले पटवारी के उपर गिरी गाज क्यों...?

Image
 बिलासपुर –बिलासपुर जिले के रतनपुर में तहसीलदार और पटवारियों के बीच की लड़ाई ने जिले के राजस्व विभाग की सचाई उजागर कर दी है रतनपुर तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा नामांतरण के हर प्रकरण में ₹5000 की मांग पटवारियों से की जाती •है वहीं, महिला पटवारियों एवं तहसील कार्यालय के स्टाफ के साथ तहसीलदार का व्यवहार अभद्र रहता है।गाली-गलौज देकर भी उनके द्वारा बात की जाती है. लिखित शिकायत में यह भी बताया गया है कि तहसीलदार पटवारी और अपने कार्यालय के स्टाफ को मीटिंग के नाम पर आए दिन प्रताड़ित करते हैं रिश्वत की मांग करने वाले तहसीलदार के खिलाफ आवाज़ उठाना पटवारी को पड़ा महंगा,पटवारी निलंबित लेकिन तहसीलदार पर नही हुई कार्यवाही उल्टा पटवारी अनिकेत साहू को ही सस्पेंड कर दिया गया लेकिन तहसील दार अब भी कुर्सी जमाए बैठे है। छत्तीसगढ़ बिलासपुर में इन दिनों राजस्व महकमे को शर्मसार करनें वाली खबरें सामने आ रही है राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी राजस्व नियमों को ताक पर रख सिविल सेवा आचरण अधिनियम की भी बेखौफ धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं । चाहे मामला सरकारी जमीनों की खरीदी बिक्री का हो या जमीन के नामांतरण या फिर सी

लगातार बिजली बिल मे हो रही बढोत्तरी, आम उपभोक्ता पर पड़ रहा आर्थिक बोझ

Image
बलौदाबाजार –जिले मे लगातार बिजली बिल बढने से आम उपभोक्ता पर असर पडना शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल के स्लैब मे प्रति युनिट बढोत्तरी करने से आम उपभोक्ता पर आर्थिक बोझ पड रहा है जिले मे दो लाख पच्चीस हजार बिजली के उपभोक्ता है।  उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बिल मे तीस पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होने से प्रत्येक छोटे से उपभोक्ताओं को हर महीने तीन सौ से चार सौ रुपये तक ज्यादा देने पड रहे है  वहीं भाजपा के नेताओ का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ का वादा कर सत्ता मे आयी थी लेकिन तीन साल के भीतर आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल चार बार से ज्यादा बढाया गया है जिसके कारण आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं व बिजली बिल कम करने की मांग कर रहे हैं ताकि आम उपभोक्ताओं को मंहगाई से कुछ तो राहत मिल सके।

योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह

Image
बिलासपुर –बिलासपुर के दयालबंद खेल मैदान मे आज फ्रङलाईट क्रिकेट प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह अरपा विकास प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर अतिथी के रुप मे शा मिल होकर खिलाङीयो का उत्साह वर्धन किये।  अतिथीयो के द्वारा खिलाङीयो से परिचय प्राप्त कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से भाग लिये टिम के खिलाङीयो के प्रदर्शन का आनंद लिए। खिलाङीयो को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की आज के युवा पिढीयो मे क्रिकेट खेल के प्रति काफी लगाव व उत्साह दिखाई देता है। खिलाङीयो को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। मैदान मे जहाॅ एक पक्ष का जीत व दुसरे पक्ष का हार तो निश्चित है।मगर हारने वाला टिम हो हताश होने की जरूरत नही है। लगन के साथ खिलाङी मेहनत करे तो आने वाला समय उसका अपना होगा । अरपा विकास प्राधिकरण सदस्य नरेंद्र बोलर ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा । की हमारे बिलासपुर वासीयो के द्वारा हमेशा से ही खिलाङी को मंच देकर आगे आने का मौका दिया जाता रहा है । ईश्वर से कामना है की यहाॅ के खिलाङी प्रदेश व देश मे खेल हमारे बिलासपुर के नाम को गौरवान्वित करे। इस