जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

 बिलासपुर ( गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही )। जिले में बाबा गैंग एवं मुंडी गैंग के नाम से बहुत प्रचलित गौरेला के कुख्यात एवं आदतन अपराधियों के खिलाफ एक और मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 17 मई को गौरेला थाने में पंजीबद्ध हुआ जिसमें पूरा मामला गुरुवार 16 मई को देर रात्रि का है जहां गौरेला के संजय चौक में पेंड्रा निवासी एवं पत्रकार अनुपम पांडेय के साथ मारपीट किया और जान से मारने की धमकी भी

 


दी है। उक्त आरोपीयों के खिलाफ पत्रकार अनुपम पांडेय ने तत्काल थाने में रिपोर्ट लिखाया गया जहां पर इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, और साथ ही आईपीसी एक्ट के तहत 294,323,506,34 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी आकाश साठे, दीपक तिवारी ,शुभम यादव और अमित विश्वकर्मा है जिनके खिलाफ गौरेला थाने में बहुत सारे



 अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है जैसे उक्त अपराधियों के खिलाफ में अपहरण,लूट मारपीट,तस्करी,अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा,मेडिकल नशे की बिक्री और गांजा तस्करी सहित कई अन्य मामलों में इनकी संलिप्तता है और इन्हीं के अपराधिक गतिविधियों में फल फूल रहे है । बताया जाता है कि इन बदमाशों को किसी का किसी भी प्रकार का डर


है ना खौफ है ये नशे में इतने चूर रहते हैं कि किसी के साथ कोई भी गंभीर अपराध करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है और यहां गौरेला के अलावा पूरे क्षेत्र में इनका डर सिर के उपर चढ़ कर बोल रहा है अब देखना यह है कि यहां के पुलिस प्रशासन कितनी जल्द से जल्द इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा पाती है है कि नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया