विश्व मां दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

 बिलासपुर –प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा विश्व मां दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध माताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।



 कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत से शुरू की गई इस गीत को संध्या शर्मा जी ने अपनी मधुर आवाज से पेश किया। जिसमे समिति द्वारा माताओं को फल,मिठाई साड़ी, देकर उनका सम्मान किया गया,


इसी कड़ी में मुख्यातिथि बिलासपुर पूर्व विधायक आदरणीय शैलेश पांडे, अध्यक्षता पूर्व योग आयोग डायरेक्टर रविंद्र


 सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंजित सिंह खनूजा,शिवा मुदलियार फ़िल्म डायरेक्टऱ हरीश नगदौने, कार्यक्रम डायरेक्टर दीपक मिश्रा,सदस्य व गायक तनिष्क वर्मा ने मां पर बेहतरीन गायकी की एवं धनंजय चंद्रवंशी, नरेंद्र चंदेल राजा सोनी,संध्या शर्मा संयोजक विजय दुबे,अध्यक्ष आकाश दुबे, उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"