Posts

Showing posts from October, 2023

सभी प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं –रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने पूरे प्रदेश वासियों को शरद पूर्णिमा को बधाई देते हुए बताया की यह शरद पूर्णिमा भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है। शरद पूर्णिमा के दिन भक्त नदी में स्नान करते हैं और अपने परिवार की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी करते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन कई श्रद्धालु उपवास भी रखते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाने की परंपरा भी है। हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन चंद्र देव धरती के सबसे निकट होते हैं। शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन साल का अंतिम चंद्रग्रहण भी लगने वाला है।  शरद पूर्णिमा के दिन चावल की खीर बनाने की परंपरा है। इस दिन खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखते हैं और अगले दिन लोग इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।

बिलासपुर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय को जिताने सड़क पर उतरे रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह बिलासपुर नगर के काग्रेस प्रत्याशी शैलेष पाण्ङेय  को जिताने सङक पे ऊतर गये है। शैलेष पाण्डेय जी के पक्ष मे आशिर्वाद लेने ब्यपारी व गली मोहल्ला के साथ ही साथ मुख्य मार्ग मे भी लगातार जन संपर्क कर शिक्षाविद प्रत्याशी को जिताने संघन संपर्क कर रहे है।लोगो का भरपुर प्यार व  समर्थन भी कांग्रेस प्रयाशी को मिल रहा है। जनसंपर्क मे प्रमुख रुप से काग्रेसी नेता रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदलियार हरीश तिवारी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी किशोरलाल गुप्ता रंजीत खनुजा परेश  श्रीवास्तव सजय दवे प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा राघवेन्द्र सिंह राहुल दुबे राजेश जोसफ दिनेश मुदिलयार दिलीप साहु अजय सोनी पियुष अग्रवाल विजय तिवारी ओमप्रकाश शर्मा केशव गोरख सतोष पाण्ङेय अजय तिवारी सदीप मिश्रा जावेद खान राजेश साहु गुङ्ङु चदेल सतोष चौहान अजय गोस्वामी राकेश केशरीय अब्दुल खालिद सन्नी चौहान मुकेश दुबे सोहेल शर्मा शकील अहमद रितिक सिंह जनक बंधे पप्पु विष्ट आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।

आप सभी प्रदेश वासियों को दशहरा की ढेर सारी बधाई एवम शुभकामनाएं–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –विजय दशमी के पावन अवसर पर विध्याउपनगर दशहरा उत्सव समिती के द्वारा आज रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया धा। इस अवसर पर अतिथीयो व नगरवासीयो ने इस पर्व को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व बताते हुए लोगो को शुभकामनाए व बधाई दिये। इस  अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी अशोक तिवारी , धीरेंद्र सिंह, विनित नायर चंदु साहु  श्रीकांत झा, सतोष खेमना, जय साहु, राजु तिवारी ,मुन्ना यादव, राजेश साहु, रितिक सिंह ,विपिन मिश्रा, अकित तिवारी,अर्जन दिवेदी ,अब्दुल भाई ,राम दिवेदी ,श्याम अग्रवाल ,यश सिंह, जनक बंधे आदि नगर व वार्ड वासी उपस्थित थे।

मांशेरावाली दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा जगराता व ङाङीया में मेरा सौभाग्य है जो मुझे मुख्य अतिथि बनाया गया–रविंद्र सिंह

Image
बिलासपुर –माॅ शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा जगराता व ङाङीया का आयोजन किया गया था। जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी सी एम ङी महाविद्यालय के चेयरमैन सजय दुबे रिकु बघ्घा समाज सेवक आंनद खेमका जी उपस्थित  हुए। जगराता के प्रारंभ मे मातारानी के आरती कर अतिथीयो ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उपस्थित  श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह जी ने कहा की। हम सभी भारत वासी  हमेशा से ही शक्ति के पुजारी रहे है । देवो के पहले हमारे देश मे देवीयो को पुजे जाने की परम्परा है।हम सभी ने नौव दिन दुर्गा माॅ का पुजा अर्चना कर सेवा किये है। माॅ के आशीर्वाद से हम सभी के परिवार मे सुख शांति संवृद्धि बना रहे।

अरपांचल लोक मंच के तत्वाधान में दशहरा के अवसर पर पैर चलाते हुए 65 फिट के रावण दहन का कार्यक्रम

Image
बिलासपुर –बिलासपुर के सबसे बड़े साइंस कॉलेज ग्राउंड में अरपांचल लोक मंच के द्वारा शहर का सबसे बड़ा रावण तैयार करवाया गया है, दशहरा के इस अवसर पर रावण  दहन हेतु बनाए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से पैर चलता हुआ 65 फीट का रावण दर्शकों के लिए मुख्यतः आकर्षण  का केंद्र रहेगा इसके अलावा राम सीता लक्ष्मण जी की झांकी भी श्रद्धालुओं के मन को आनंदित करने वाली है। साइंस कॉलेज में रावण दहन का यह द्वितीय वर्ष है पिछले  साल की ही भांति इस वर्ष भी आतिशबाजी का अभूतपूर्व नजारा लोगों को देखने मिलेगा। दर्शकों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक सिद्धांशु मिश्रा एवं अतुल सिंह है।

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश, समर्थकों ने पूछा की आखिर क्यों नही दिया गया टिकट

Image
बिलासपुर –त्रिलोक श्रीवास ने हजारों समर्थकों के साथ किया बैठक (बेलतरा में बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट मिलने पर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त नाराजगी), कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी को बेलतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों और क्षेत्रवासियों में जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी है, आज लोकप्रिय और सक्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया, और वर्तमान परिस्थितियों पर कार्यकर्ताओं का विचार मांगा, जिस पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,मोहल्ले और नगर निगम के वार्ड के हजारों जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों ,युवा- महिला और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय और सक्रिय जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को चुनाव लड़ने हेतु अपना राय प्रकट किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोकचंद  श्रीवास ने कहा कि पांचवीं बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, कांग्रेस पार्टी ने तय किया था, कि जीतने वाले उम्मीदवार स्थानीय और सर्वे के आधार प

योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कन्याओ की आरती एवम भोज करने के पश्चात लिए आशीर्वाद

Image
बिलासपुर –नवरात्रि के पावन पर्व पर योग आयोग सदस्य ने मां दुर्गा की पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ माता की पूजा अर्चना की साथ ही साथ पूरे प्रदेश को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना भी किए। नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्याभोज कार्यक्रम मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कन्याओ का आरती कर भोजन करा कर आशीर्वाद लिये।

डॉ उज्वला के रोड शो से बिलासपुर के राजनीतिक गलियारों में आम आदमी पार्टी की गुंज सुनाई देने लगी है

Image
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के रोड शो से बदला शहर के राजनीतिक गलियारों का माहौल , बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने विशाल रोड शो किया । डॉक्टर उज्वला कराडे के समर्थन में रोड शो करने आई पंजाब की कैबिनेट मंत्री "अनमोल गगन मान" ने इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि इन दोनों पार्टियों ने जनता को लंबे समय से ठगने का काम किया है इस चुनाव में जनता इन्हीं सबक सिखा के रहेगी  आम आदमी पार्टी ने आज बिलासपुर में बड़ा रोड शो किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ और मालाओं से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उज्वला का अभिनंदन किया रोड शो के दौरान उज्वला ने कहा कि इस बार मुझे बरसों से कष्ट झेल रही बिलासपुर की जनता के कष्टो को दूर करने बड़े लोगों से लड़ाई लड़ना है मुझे जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है। जहां से निकली रैली वहां से शामिल हुए लोग आज आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान रैली बिलासपुर के विभिन्न चौक चौराहा से होकर गुज

न्यायधानी बिलासपुर में शुभारंभ हुआ 4 नये निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्

Image
बिलासपुर –योगाभ्यास केंद्र की शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के मान. अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, बिलासपुर के मान. विधायक श्री शैलेश पांडे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा व सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, श्री अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण, श्री नरेंद्र बोलर व महेश दुबे सदस्य अरपा विकास प्राधिकरण, श्री शिवा मिश्रा पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप कार्यक्रम  मे उपस्थित रहे । बिलासपुर नगर निगम के वार्ड पार्षद श्री जुगल गोयल श्रीमती सुनीता मानिकपुरी, श्री कमल जैन,  एल्डरमैन श्री यतीश गोयल पुर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेई जी ।  छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर के वार्ड क्र.16 के 27 खोली विकास नगर कुरुदण्ड बिलासपुर में 61 वें, वार्ड क्रमांक 63 अविनाश शर्मा गार्डन शक्ति विहार जोरापुरा सरकंडा में 62 वें, वार्ड क्रमांक 38 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्याल

अविनाश शर्मा गार्डन सरकंडा में 6वें नियमित निशुल्क योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर में सरकंडा के अविनाश शर्मा गार्डन में निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग, तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग,श्री विजय दुबे, श्री राधे पाण्डेय, श्रीमती रीता मजूमदार, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, श्री भारत दुरजानि, श्री घनश्याम, श्री चितरंजन, श्री सोनमणी तिवारी, श्री राजू तिवारी,  श्री पिंकू पाण्डेय, श्री बंटी ठाकुर, श्रीमती किरण धुरी, श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती दया सोनी,  की उपस्थिति में किया गया। योग आयोग द्वारा बिलासपुर जिले के 6वें नियमित योग अभ्यास केंद्र में योग प्रशिक्षिका श्रीमती रमा पाण्डेय शर्मा के द्वारा सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक अविनाश शर्मा गार्डन सरकंडा, बिलासपुर में कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बैजनाथ चंद्राकर जी ने कहा कि योग हमारे जीवन का प्राकृतिक क्रिया है जो प्रतिदिन करना

बिलासपुर में पांचवें नि:शुल्क नियमित योग अभ्यास केंद्र वार्ड नंबर 16 श्री राम गार्डन 27 खोली में हुआ शुभारंभ

Image
बिलासपुर –बिलासपुर में पांचवें नि:शुल्क नियमित योग अभ्यास केंद्र वार्ड नंबर 16 श्री राम गार्डन 27 खोली में शुभारंभ हुआ।                    उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेश पांडे  एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा  ने किया,अति विशिष्ट आतिथि के रुप मे जिला  सहकारी बैक अध्यक्ष प्रमोद नायक व छत्तीसगढ  छत्तीसगढ़ योग आयोग  रविंद्र सिंह जी एंव विशिष्ट आतिथ्य के रुप मे छत्तीसगढ योग  आयोग सदस्य एम एल पाण्ङेय जी नगर निगम के वार्ड पार्षद,सुश्री सुनीता मानिकपुरी जी, पुर्व पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेई जी श्री कमल जैन जी,   27 खोली वार्ड समिति के हास्य योग मेंबर श्री दिनेश शुक्ला जी,श्री डीपी गुप्ता जी, श्री गौकरण सिंह ठाकुर जी,श्री शरद राव चौबे जी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के योग विभाग के प्रोफेसर डोस्वर साहू  अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से  मोनिका पाठक  अनुदेशक योग विज्ञान गायत्री परिवार से श्रीमती सुजाता व 27 खोली के अन्य सदस्य नागेन्द्र धर शर्मा , ज्ञान सिंह क्षत्री , विवेक सिंह क्षत्री , रविंद्र प

छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह ने निशुल्क 66 योग प्रशिक्षण केंद्र का हेमुनगर मे किया उद्घाटन

Image
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को निशुल्क एवं नियमित योग अभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया । छतीसगढ आयोग  अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह के उपस्थिती मे वार्ड क्र. 36 नेपाली भवन  हेमू नगर बिलासपुर में नियमित एवं निशुल्क योग अभ्यास केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायणराय श्री एम एल पांडे (सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग), श्री शिवा मिश्रा जी (पूर्व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस), उपस्थित रहे।          शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ी योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से जन-जन को यह संदेश दिया की छत्तीसगढ़ योग आयोग के माध्यम से  छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में योग को जन-जन तक फैलाना है एवं लोगों के स्वास्थ्य में सतत् सुधार लाना है। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने कहा की योग व ध्यान का ज्ञान हमे  ऋषी मुनियो से प्राप्त हुआ है। नियमित योग से हम शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही साथ किसी भी रोग व परिस्थिति से लङने मे हम अपन

गांव गली पहुंच सभापती गौरहा ने मांगा लोगो का विकास

Image
बिलासपुर -:- सुख समृद्धि और वैभव का आशीर्वाद देकर पार्वती नंदन श्री गणेश बैकुंठ धाम लौट गए। जगह जगह प्रथम पूज्य का लोगों ने पूजा आराधना कर आशीर्वाद मांगा। आम जनता ने इस दौरान पूरे समय मन वचन से श्री गणेश की सेवा कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। गणेश चतुर्थी की पूजा के बाद भगवान श्री गणेश अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर बैकुंठ धाम लौट गए। आम जनता ने इस दौरान भक्ति भाव से शिवनंदन का पूजा पाठ किया। साथ ही गांव जिला और प्रदेश में अमन चैन का आशीर्वाद भी मांगा। पूरे समय भक्तों ने भजन संध्या के साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया। जगह-जगह आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत भी किया। भगवान श्री सन्मुख गणेश से आशीर्वाद भी मांगा। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों के बीच पहुंचकर अंकित गौरहा ने बताया कि हिंदू धर्म में किसी भी पूजा उपासना के पहले भगवान श्री गणेश की उपासना और पूजा होती है। हम 12 महीने सभी प्रकार के आयोजन में भगवान श्री गणेश की वंदना करते हैं। इसके बाद ही अन्य कार्यक्रमों का

बिलासपुर में तीसरे व चौथे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ प्लेस आफ सेफ्टी एवं बालिका गृह बिलासपुर में हुआ

Image
बिलासपुर –दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और बालिका गृह नूतन चौक बिलासपुर में नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ श्री रामशरण यादव जी मान. महापौर मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के मान. सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता और अति विशिष्ट अतिथि श्री सेख नजरुद्दीन जी मान. सभापति नगर निगम बिलासपुर की उपस्थिति में किया गया। योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन अपनाने के उद्देश्य से योग आयोग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों, स्थानों व सेंटरों में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है जिससे कि आमजन बेहतर स्वस्थ्य लाभ प्राप्त कर सके। प्लेस ऑफ सेफ्टी/विशेष गृह और बालिका गृह के निवास बालक/बालिकाओ को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सकरात्मक ऊर्जा का विकास करना जिससे समाज के विकास में अपना योग दान दे सके इसी उद्देश्य से   नियमित योग केंद्र का शुभारंभ किया गया। योग आयोग के योग प्रशिक्षक श्री

बिलासपुर बदलाव के लिए है तैयार मिल रहा भारी समर्थन–अमनदीप कौर (विधायक पंजाब)

Image
बिलासपुर –बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी ने विशाल बदलाव यात्रा निकाल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया पजाब आम आदमी पार्टी की विधायक अमनदीप की अगुवाई में पार्टी के इस आयोजन में अप्रत्याशित भीड़ जुटी. क्षेत्रभर से आए हजारों लोगों की यह भीड़ चर्चा का विषय बनी हुई है. भीड़ देखकर गदगद पार्टी के पंजाब विधायक डॉ. अमन दीप कौर  ने यह कह दिया कि यह कोई भीड़ नहीं, यह हमारे पार्टी के प्रति  भावनात्मक लगाव है. अमनदीप ने कहा, जनता उन दो पार्टियों को जान चुकी है. पहचान चुकी है, उनके वादाखिलाफी किसी से छुपी नहीं है. जनता ने जिस भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया इस पार्टी ने अपनी सरकार रहते कुछ विकास नहीं कराया. कांग्रेस ने भी इस इलाके का इसलिए उपेक्षा किया, क्योंकि यहां भाजपा को समर्थन देते थे. अमन दीप ने कहा, इस बिलासपुर में स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी है, जिसे पूरा कर जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाने आप पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि हर वो लड़ाई लड़ेगी, जिससे जनता का भला हो सके. पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव व बिलासपुर विधान सभा से आप प्रत्याशी उज्वला कराड़े  ने कहा कि पार्टी को सभी व

त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत

Image
बिलासपुर–त्रिलोक श्रीवास एवं सहयोगियों ने राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज का बिलासपुर आगमन पर किया भव्य स्वागत, प्रखर राष्ट्र संत सतगुरु देव श्री श्री रितेश्वर जी महाराज, श्री धाम वृंदावन के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर से जांजगीर चांपा प्रवास के मध्य जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक श्रीवास  के मार्गदर्शन में उनके सहयोगियों ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर पुष्पहार पुष्प वर्षा  श्रीफल  आतिशबाजी से सदगुरुदेव का भव्य स्वागत किया, एवं आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ अजय गुप्ता मुन्ना, नंदू गुप्ता अशोक बजाज मुकेश अग्रवाल सुरेंद्र श्रीवास राजकुमार श्रीवास शिव श्रीवास बबलू श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास नवीन श्रीवास दीपक  तिलहरण श्रीवास आशीष श्रीवास दीपक श्रीवास पार्थ पोर्ट अनिल कश्यप दीपक कश्यप सुखदेव दास महेश मिश्रा नितेश शर्मा गणेश वर्मा राहुल गोरख मंगल वाजपेई  प्रतीक तिवारी चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव प्रताप वर्मा सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे, विदित हो क

आम आदमी पार्टी से बिलासपुर प्रत्याशी डॉ.उज्वला पहुंची रतनपुर की महामाया मंदिर से मत्था टेक की चुनाव प्रचार की शुरूआत

Image
बिलासपुर– बिलासपुर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डॉ.उज्जवला कराड़े ने आज जिले के रतनपुर में मां महामाया मंदिर में मत्था टेककर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान उन्होने महामाया मां से आने वाले लोकसभा चुनाव में देश में केजरीवाल सरकार बनने और बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की जीत का आशीर्वाद मांगा। बता दें कि उज्वला कराड़े के नाम की घोषणा होने के बाद आज उज्वला रतनपुर में मां महामाया के दरबार पहुंची इस दौरान उनके साथ देवेंद्र कुर्रे जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,ब्लॉक अध्यक्ष नेहा अली , वार्ड अध्यक्ष आज़म मिर्जा विक्रम बाकरे तरुण किशोर प्रियंका रवानी , वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष शुक्ला जी पवन अग्रवाल जी आलोक अग्रवाल जी मौजूद रहे  इस दौरान उज्वला ने कहा कि पूरा देश दिल्ली में केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देख रहा है और उसे अपनाना चाह रहा है छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी को व्यापक समर्थन मिल रहा है इस बार छत्तीसगढ़ में आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है केजरीवाल और पंजाब सरकार ने गांव गरीब सहित हर वर्ग हर समुदाय के लिए काम किया है इस लिए