Posts

Showing posts from February, 2024

सड़क से लेकर सदन तक लड़ने के लिए तैयार हु– रविंद्र सिंह पूर्व सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़

Image
बिलासपुर नगर निगम के सामान्य सभा मे वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने बिनोबानगर वार्ड क्रमांक  27 के अन्तर्गत विध्याउपनगर मुख्य मार्ग के सङक के साथ ही साथ शहर के जर्जर सङक को लेकर सदन मे प्रश्न रखते हुए पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की विध्याउपनगर मे बुध्जीवी वर्ग के साथ ही साथ  अधिकारी कर्मचारी ब्यपारी निवास करते है। इस मार्ग से संभाग के सबसे बङे कालेज  सी एम दुबे महाविद्यालय ब्यपार बिहार मालधक्का बस स्टैंड को जोडती है। विध्याउपनगर मुख्य मार्ग की सङक सिवरेज व अमृत मिशन के खोदाई से काफी जर्जर हो गई है। जगह-जगह गङ्ङे उभर आये है। इस मार्ग मे आये दिन दुर्घटना घटीत होते रहता है। लगातार आयुक्त कलेक्टर महापौर विधायक नगरीय निकाय मंत्री व मुख्य मंत्री को मेरे व वार्ड के जनता एंव ब्यपारीयो के द्वारा  लगातार पत्र लिखे जाने के बाद भी सङक निर्माण नही किया जाना नगर निगम व जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। रविंद्र सिंह ने कहा की यदी शिघ्र ही वार्ड व शहर की सङक ब्यवस्था नही सुधारी गयी तो मै सदन से सङक तक लङाई लङुगाॅ ।

चनाडोंगरी के घोंघानदी डेम व नहर में रैलिंग नहीं, दुर्घटना की आसंका

Image
बिलासपुर–चनाडोंगरी के घोंघानदी नदी डेम पर और नहर किनारे में रैलिंग नहीं होने के कारण यहां पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है जिससे उस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के  मन में एक भय सा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किन्तु आज तक ज्यों का त्यों है।           तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंड्री से गनियारी पहुंच मार्ग पर ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में नदियापारा मोहल्ले पर घोंघानदी डेम बना हुआ है और वही पर नहर का भी निर्माण किया गया है जिसमें वहां रैलिंग नहीं लगाया गया है जिसके कारण यहां पर अनेकों बार दुर्घटना भी हो चुकी है ।  बताया जाता है कि घोंघानदी डेम के पास एक बड़ी नहर भी है।उस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को दूर से दिखाई नहीं पड़ता है जिसके चलते मोटर साइकल आदि वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहां के सरपंच एवं पंचों सहित ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी आज तक नहर और घोंघानदी डेम पर रैलिंग नहीं लगाया गया है। अगर स्

अमृत भारत स्टेशन योजना बन रही विकसित भारत की नई पहचान : धरम लाल कौशिक

Image
बिल्हा/बिलासपुर –देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ रू से अधिक की विकास परियोजना मे देशं के लगभग 2  हजार रेल्वे व बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं का शिलान्यास,  उद्धाटन और राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 21 रेल्वे स्टेशन जिसमें बिल्हा रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण का भी शिलान्यास किया गया, साथ ही 4  अंडरब्रिजों बिल्हा रेलवे फाटक अंडरब्रिज, उड़गन फाटक अंडरब्रिज, दाधापारा फाटक अंडरब्रिज और भैंसबोड फाटक अंडरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा रेलवे स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर उपस्थित  नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना  विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेशन के निर्माण से इन स्टेशनों एवं अंडरब्रिजों के निर्माण से आम आदमी की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ह

मैनपाट महोत्सव में स्थानिय कलाकारों को मौका नहीं देने का लगा आरोप

Image
सरगुजा –सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट महोत्सव का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ कर दिया है  जिला प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम में पूरी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उद्बोधन देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया वहीं बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि एवं स्थानीय कलाकारो ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह  लिया इसी दौरान मंच के पीछे स्थानीय कलाकार की टीम बबीता विश्वास व प्रदीप विश्वास की टीम यकायक रोने लगी उन्हें रोता हुआ देख जब मीडिया ने उनसे  उनकी परेशानी के बारे में जाना तो सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ दरअसल बबीता विश्वास का यह आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन सरगुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया था वही तय समय सीमा पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी टीम मंच के पास 2 घंटे तक खड़ी थी कार्यक्रम में विलंब के चलते बबीता विश्वास की टीम को स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा समय सीमा  को काटकर 5 मिनट प्रस्तुति देने कहा गया, वहीं बबीता विश्वास का कहना है ,कि

आदिवासी गोंड समाज द्वारा सामूहिक विवाह का किया आयोजन

Image
भाटापारा–आदिवासी गोंड समाज मोपका चक द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे 25 जोड़े का विवाह संपन्न हुवा जिसमे प्रत्येक वैवाहिक जोड़ो को 21 हजार का चेक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस दौरान अतिथि के तौर पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक भाठापारा शिवरतन शर्मा व  आदिवासी समाज के मुखिया व सामाजिक जन मौजूद रहे।जिन्होंने अभी नव विवाहित जोड़ो को नए जीवन मे प्रवेश की बधाई दी है । वही मोपका चक के पदाधिकारियों ने नवविवाहित को प्रमाण-पत्र व चेक वितरण किया गया जिसमे आसपास के हजारों ग्रामीजन, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा

Image
कोरबा –कोरबा जिले के आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी है। घर के अंदर टीम दस्तावेज बंगाल रही है। आपको बता दें कि दो वाहन में ACB की 9 टीम तड़के सुबह आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी मकान पर पहुचे हैं, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर तैनात।    

अवैध नशे के विरूद्व बिलासपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

Image
बिलासपुर –अवैध नशे के विरूद्व बिलासपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर गांजा तस्करी कर रहे 04 आरोपीयों से 45 किलो गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। आरोपीगण द्वारा गांजा तस्करी हेतु उपयोग किये जा रहे ब्रेजा कार को भी मामले में जप्त किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये है।‘‘ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अवैध धंधो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  उमेश कुमार गुप्ता एवं नोडल अधिकारी सायबर सेल  कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।  दिनांक 24.02.2024 को सूचना संकलन के दौरान मुखबीर के माध्यम से जानकारी मिला की भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पीले रंग के ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 04एमएस 2350 में कुछ संदिग्ध लडके बैठे हुए हैं, जो बडी मात्रा में गांजा लेकर आये हैं, ग्राहक की तला

महतारी वंदन योजना की पहली किश्त मिलेगी 8 मार्च को

Image
बिलासपुर , 25 फरवरी 2024/ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण के जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया।  1 मार्च से इस नये राशनकार्ड के आधार पर उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने बिलासपुर शहर सहित तखतपुर एवं बिल्हा ब्लाॅक के 50 से अधिक महिला हितग्राहियांे को नये कार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दी। नये राशनकार्ड पाकर महिलाओं के चेहरों में खुशी छा गई। कलेक्टर अवनीश शरण, निगम आयुक्त अमित कुमार,एडीएम शिवकुमार बनर्जी, निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।        उल्लेखनीय है कि जिले में 5 लाख 38 हजार 311 राशन कार्ड हैं।  इनमें से 4 लाख 55 हजार कार्ड नवीनीकृत हो चुके हैं। कुल राशन कार्ड के 85 प्रतिशत का नवीनीकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने बचे हुए हितग्राहियों को मौका देते हुए आगामी 15 मार्च तक नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी है। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद श्री साव का यह पहला सरकारी कार्यक्रम था। उप मुख्यमंत्री श्री साव

शिक्षा और संस्कृति ही विद्यार्थियों के जीवन का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका निभाती है– मोहन गुप्ता(व्यवस्थापक काशी गुरुकुल विद्या मंदिर)

Image
बिलासपुर/अकलतरी–ग्राम पंचायत अकलतरी के काशी गुरुकुल विद्यालय में जहा पर आज 11 वा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहा पर विद्यार्थियों ने अपने  अपने बेहतरीन कला नृत्य से पूरे परिसरको गदगद कर दिया ।आपको बता दे स्कूल के व्यवस्थापक मोहन गुप्ता,और स्कूल संचालक पार्वती मोहन गुप्ता जी है। जिला शिक्षा अधिकारी–वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का एक सुनहरा अवसर होता है। बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो बहुत अच्छा कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता ऐसे में स्कूल के वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा मंच होता है। मोहन गुप्ता व्यवथापक काशी गुरुकुल विद्या मंदिर–शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास: शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है। इस वार्षिक उत्

दांडिक प्रस्तुतकार (लिपिक)को हुआ कारावास

Image
बिलासपुर –हेमन्त ताम्रकर जो कि वर्ष 1994 से 1996 तक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बिलासपुर के न्यायालय में दाण्डिक प्रस्तुतकार (लिपिक) के पद पर पदस्थ था। यह अपनी पदस्थापना के दौरान न्यायालय द्वारा विभिन्न तिथियों को वसूले गये अलग-अलग अर्थदण्ड को जिला एवं सत्र न्यायालय भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर के खाता में जमा न कर फर्जी सील, फर्जी चालान नं० डालकर प्रतिभूति, चालानो की कूट रचना करते हुये अलग-अलग तिथियों में गबन किया गया। इस तरह आरोपी द्वारा अपने कार्यकाल में अलग-अलग व्यक्तियों से अलग-अलग तिथियों में वसूले गये कुल 7,78,790 रूपयें का गबन किया गया जिस पर तत्कालिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के  निर्देश पर न्यायालय अधीक्षक श्री के०एस० ठाकुर द्वारा थाना सिविल लाइन में धारा 420, 408, 466, 467, 468, 471, 472, 474, 475, 477ए भादसं० के अंतर्गत अलग-अलग 6 प्रकरण दर्ज कराये गयें। उक्त प्रकरण का विचारण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर श्री मनीष कुमार दुबे के न्यायालय में हुआ। प्रकरण में आये तथ्यों एवं साक्ष्यों का मुल्यांकन कर माननीय न्यायालय ने आरोपी हेमंत ताम्रक

जतरा में दिखा आदिवासी देवीय परंपरा का अद्भुत संगम

Image
बस्तर– बस्तर संभाग की आदिवासी जनजती अपनी अनूठी सामाजिक रीती रिवाज के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। आदिवासी परंपरा की एक अनोखी झलक नारायणपुर के कोकोड़ी में आयोजित देवीय जात्रा में देखने को मिली है जहां वर्षों से चली आ रही आदिवासी परंपरा के अनुरूप आज  राज टेका माता मंदिर में जात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग गावों से हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने देवी देवताओं के प्रतीक लेकर पहुंचे। जिस उपलक्ष्य में मंदिर के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान आदिवासी समाज के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य करते खुशी का इजहार किया है। वहीं जात्रा में देव खेलनी का आयोजन भी किया गया है। बता दें ग्राम कोकोड़ी जात्रा का महत्त्व बहुत ज्यादा है क्योंकि यह जात्रा नारायणपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेले से पूर्व आयोजित होता है, और कोकोड़ी जतरा से ही देवी  देवताओं को नारायणपुर मावली मेले हेतु आमंत्रण दिया जाता है। कोकोड़ी जतरा के समापन उपरांत ही आगामी 06 मार्च से नारायणपुर के विश्व प्रसिद्ध माता मावली मेला का शुभारंभ होगा ।

चाकू के नोक पर 15 लाख रुपए के जेवरात और 25 हजार रुपए नगदी की लूट

Image
सरगुजा–सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकू के नोक पर 15 लाख रुपए के जेवरात और 25 हजार रुपए नगदी की लूट के मामले में पुलिस ने आठ घंटे के मशक्कत के बाद खुलासा कर दिया है,, जहा प्रार्थी और उसके बेटे के द्वारा ही झूठा लूट का साजिश रचा गया था,, दरअसल आज सुबह लंकापारा निवासी नरेश अग्रवाल ने अपने बेटे के साथ आकर  पुलीस को सुचना दिए की रात 2 बजे घर में जबरन घुसकर दो युवक चाकू की नोक पर जेवरात और नगदी की लूट किए हैं,, ऐसे में पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम सुबह से जांच में जुटी हुई थी,, जहां एडिशनल एसपी सूरजपुर ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी जेवरात को गिरवी रख रुपए कर्ज में लिया था,, जहां कर्ज से बचने के लिए प्रार्थी और उसके बेटे ने झूठा लूट का साजिश रचा था,, फिलहाल पुलीस आरोपी के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्यवाही कर न्यालय प्रस्तुत करने की बात कह रहा है 

परिजनो को किया सुपुर्द , चेहरे में लौटी मुस्कान

Image
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक महोदय  रजनेश सिंह (भा०पु० से०) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र जायसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन में  थाना कोनी पुलिस टीम के द्वारा वर्ष 2018 से गुम इंसान कु. पुष्पा यादव पिता मोहनी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी  बांबे आवास देवगनर कोनी वर्ष 2020 के गुम इंसान कु. रेणु सिंह ठाकुर पति भाइल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी गतौरी वर्ष 2021 के गुम इंसान कु. काजल कौशिक पिता बुधराम कौशिक उम्र 21 वर्ष निवासी देवगनर कोनी वर्ष 2023 से गुम इंसान श्रीमति वर्षा यादव पति रमेश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी छोटी कोनी दैहानपारा वर्ष 2023 के गुम इन्सान श्रीमति सपना निर्मलकर पति धनंजय निर्मलकर उम्र 24 वर्ष निवासी बिरकोना वर्ष  2023 में गुम इन्सान कृष्ण कुमार सूर्यवंशी पिता स्व बहोरन लाल उम्र 38 वर्ष निवासी रमतला वर्ष 2024 के गुम इंसान श्रीमति पूजा यादव पति प्रफुल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी को आज दिनांक 23.02.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों आदेशानुसार विशेष अभियान चलाकर लंबित 07 गुम इंसान को दस्तयाब कर कथन लेकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे SECL की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का वर्चुअल रुप में उद्घाटन

Image
कोरबा/छत्तीसगढ़–प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स(एसईसीएल) की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत बनाने तथा सतत विकास को बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप कल छत्तीसगढ़ में कोयला मंत्रालय के अंतर्गत कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का वर्चुअल रुप में उद्घाटन करेंगे। यह परियोजनाएं 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हैं और तेज, पर्यावरण अनुकूल और कुशल मशीनीकृत कोयला निकासी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। एसईसीएल के दीपका क्षेत्र स्थित दीपका ओसीपी कोल हैंडलिंग प्लांट 211 करोड़ रुपये से अधिक लागत की एक प्रमुख परियोजना है। वार्षिक 25 मीट्रिक टन की कोयला हैंडलिंग क्षमता के साथ इस परियोजना में 20,000 टन की ओवरग्राउंड बंकर क्षमता और 2.1 किमी लंबी कन्वेयर बेल्ट है, जो प्रति घंटे 4,500 - 8,500 टन कोयले की तेजी से लोडिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त यह परियोजना गड्ढे और रेल

सरकण्डा पुलिस ने 48 घण्टों के भीतर सुलझाया केस

Image
बिलासपुर – सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिग बालिकाएं स्कूल बंक कर रेलवे स्टेशन गई हुई थीं। जहां एक बालिका के परिजन का फ़ोन आने पर तीन में से दो बालिकाएं डांट-मार के डर से चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ गयीं।  मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार को अवगत कराया गया। बालिकाएं जिस ट्रेन में बैठी थीं वह कोरबा की ओर जा रही थी, कोरबा पहुंचने के बाद दोनों बालिकाएं जांजगीर तक अन्य ट्रेन के माध्यम से आयीं और वहां से पुरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ गयीं। दोनों बालिकाओं से परिजनों की अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से बात हो रही थी। अलग-अलग नम्बरों की सायबर सेल के माध्यम से लोकेशन प्राप्त करने के  पश्चात आरक्षक मनोज बघेल के साथ बालिकाओं के परिजन तत्काल ओडिशा रवाना हुए। उत्कल एक्सप्रेस की रनिंग स्टेटस के आधार पर आरपीएफ पोस्ट कटक से समन्वय स्थापित कर दोनों बालिकाओं को कटक रेलवे स्टेशन पर जनरल बोगी से रिकवर किया गया। दोनों ब

बलरामपुर में हाथियों के डर से पांच स्कूल हुए बंद

Image
 बलरामपुर–बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां तीन हाथियों के दल बीते दस दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।  गुरुवार की देर रात हाथियों ने ककनेसा गांव में दो मकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के डर से अब शिक्षा विभाग के द्वारा आसपास पांच स्कूलों को भी बंद कर छुट्टियां घोषित कर दिया है। हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है और छुट्टियां घोषित कर दिया गया है। रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है।वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में तीन हाथियों के दल ने बीते दस दिनों से डेरा डाला हुआ है दिन के समय जंगलों में रहते हैं जबकि रात के दौरान गांव में अचानक पहुंच जा रहे हैं ।और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैंएल

बिलासपुर सर्जन संगठन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Image
बिलासपुर –बिलासपुर सर्जन संगठन की ओर से शहर के व्यापार विहार स्थित  आनंदा इंपिरियल  होटल में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यशाला के दौरान प्रदेश स्तरीय सर्जन की संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेशभर के 250 विशेषज्ञों द्वारा नई तकनीक से होने वाले उपचार और परामर्श की जानकारी दी जाएगी।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा विधि जैसे लेप्रोस्कोपिक रोबोटिक सर्जरी कैंसर पेट की सर्जरी सहित अन्य जानकारी विशेषज्ञों की ओर से दी जाएगी।  बिलासपुर प्रेस क्लब पत्रकारों से वार्तालाप करने पहुंचे चिकितकों ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक,रोबोटिक सर्जरी कैंसर जैसे घातक बीमारियों से लड़ने के लिए बिलासपुर में पहली बार दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।जिसका लाभ उठाने चिकित्सकों ने प्रेस जगत के माध्यम से की।

कोयला चोरी करने गए अचानक धसा मलबा तीन की हो गई मौत दो घायल

Image
कोरबा-एससीएल  की दीपका कोयला खदान में मलवा दबने से तीन लोग की मौत हो गई और वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए बता जा रहा है कि  खदान में पांच लोग कोयला चोरी करने गए थे जहां अचानक  मलवा धसने लगा जिससे मलवे में तीन लोग के दबने से मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे को एसडीआरएफ और एसईसीएल टीम  ने रेस्क्यू कर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां  उनका उपचार जारी है जानकारी के अनुसार हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपिका खदान सुवाभोडि गाँव की घटना है जहां पांच लोग कोयला  चोरी करने गए थे कोयला चोरी के दौरान यह हादसा हुआ है