Posts

Showing posts from December, 2022

कांग्रेस पार्टी के जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो.अहमद का हुआ बिलासपुर आगमन

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ प्रदेश झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष मो. अहमद जी का काग्रेस के स्थापना दिवस पर आज बिलासपुर आगमन हुआ। तिलक नगर स्थित काग्रेस भवन मे प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अहमद व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा प्रकोष्ठ के सक्रिय पदाधिकारीगणो का श्रीफल व साल से सम्मान किया गया ।   जिसमे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल प्रदेश प्रवक्ता खुटे जी प्रदेश सचिव हरमेन्द्र शुक्ला आदि शामिल थे। वही ईमली भाठा मे गरीब परिवार के सदस्यो को गरम कपङा साल व कम्बल वितरण कर नये साल की शुभकामनाए दीजिए। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन शहर महामंत्री कमलेश दुबे बद्री यादव यशोदा पाटिल रंजीत सिंह करम गोरख सजय यादव आदि उपस्थित थे।

श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में शामिल हुए सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज के द्वारा जूना बिलासपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में पहुंचकर आम और खास सभी ने कृष्ण जन्म का आनन्द ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी अपने समर्थकों के साथ आयोजन स्थल पहुंचे। वेद व्यास पीठ को प्रणाम कर श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लिया। अंकित ने कहा कि मैने भगवान नटवर से मन वचन और कर्म से जनता की सेवा का आशीर्वाद मांगा है। खुशी है कि श्रीमद्भभागवत कथा सुनने सौभाग्य प्राप्त हुआ।             जूना बिलासपुर में श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी पहुंचकर वेद व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। साथ ही कृष्ण जन्म की लीला का रस पान भी किया।               कार्यक्रम के बाद अंकित ने बताया कि हमें कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। लोग कहते तो हैं..लेकिन पदचिन्हों पर चलना भूल जाते हैं। भगवान कृष्ण का जीवन भारत के एक एक लोगों के लिए अनुकरणीय है। सौभाग्य है कि श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लेने का अवसर मिला।            गौरहा ने बताया कि भगवान से मन कर्म वच

सेंदरी,कछार सहित कई जगहों में लगातार अवैध रेत खनन जारी,स्थानीय नेताओं का संरक्षण

Image
 बिलासपुर – बिलासपुर शहर से लगे सेंदरी, कछार और कई जगहों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है।इन रेत माफियाओं को स्थानीय नेता संरक्षण दे रहे है।इन्हे किसी का भी भय नहीं है। आपको बता दे की  सेंदरी,लोखंडी ,कछार सहित अन्य स्थानों पर अरपा नदी से चौबीस घंटे रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। खनिज विभाग अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर्स, ट्रक सहित अन्य वाहनों को पकड़कर कार्रवाई की औपचारिकता ही पूरी कर रहा है। लेकिन उसे बंद करने के कोई प्रयास ही नहीं किए जा रहे हैं  इस वजह से उत्खनन व परिवहन लगातार जारी है। "अवैध रेत ले जाते वाहनों से पूछने पर अपने नेता के नाम का धोस जमाते नज़र आए। कहते है की खनिज वाले जब कुछ नही कर पा रहे तो मीडिया क्या कर लेगा। जरा सोचने की बात यह है की तरह को बात आम ट्रेक्टर चलाने वाला बोल रहा है इसका मतलब सफेद पोशाक धारी नेता का रुतबा ही अलग होगा। अवैध रेत घाटों से रोजाना कई ट्रैक्टर रेत निकालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। तुर्काडीह पुल, सेंदरी पुल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अवैध रेत घाटों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है। दूसरी ओर खनिज विभाग के अफसर मौन बैठे हैं। सु

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पिता ने की शिरकत,हजारों की संख्या में हुए लोग शामिल

Image
बिलसपुर / बाबा गुरु घासीदास  के दर्शन के लिए गिरौदपुरी धाम डॉ सरिता भारद्वाज के तत्वावधान में बड़ी संख्या में सतनामी समाज मुंगेली से  बिलासपुर फिर गिरौदपुरी रवाना हुई,इस मौके पर सीएम के पिता नन्द कुमार बघेल ने भी शिरकत की.... गुरु पर्व महीना 18  दिसंबर के अवसर पर  राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की प्रदेश सचिव डॉ. सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में  हजारो की संख्या में सतनामी समाज के महिला ,पुरूष, बुजुर्ग व्यक्ति, बच्चों को गिरौदपुरी  धाम बाबा दर्शन करने के लिए  निःशुल्क  ले जया जा रहा है । बी.आर. साव. स्कूल मैदान  में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित किया गया । डॉ सरिता  हरी झंडी दिखाकर  गिरौदपुरी धाम  बाबा  दर्शन के  लिए निःशुल्क  बसों को रवाना किया गया। राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच की प्रदेश सचिव डॉ. सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में आज बी.आर. साव. स्कूल मैदान  में बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम रखा गया ।   बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने के बाद वे नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के साथ गिरौदपुरी धाम  दर्शन के लिए  रवाना हुए । आपको बता दे की डॉ.सरिता भारद्

विवेकानंद कब्बड्डी क्लब तोरवा द्वारा राज्य स्तरीय प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता 2023 में होने जा रही

Image
 बिलासपुर –विवेकानंद कब्बड्डी क्लब तोरवा द्वारा राज्य स्तरीय प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता 2023 में किया जनवरी में किया जा रहा है । पूरे राज्य से चुन्नीदा कब्बडी टीमो से संपर्क किया जा रहा है साल के नये की सुआत में कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ प्रतियोगी भाग लेंगें। पूर्व पार्षद तजम्मुल हक जी पूर्व नेशनल कब्बडीखिलाड़ी सुभाष सिंह परते जी केपीएल प्रमुख हेमंत यादव जी,राकेश खरे जी, प्रकाश निर्मलकर,मीनू सूर्यवंशी जागेश्वर रजक,सन्नी खरे अनिल भावे, गणेश निर्मलकर, योगेश रजक सरजू यादव, संदीप यादव मुकरी, सेन गनियन, द्वारिका यादव, लल्ला यादव सुरेश यादव, शुभम यादव लाला यादव, कोमल यादव, अमित मनहर, महेंद्र मनहर दिनेश सूर्यवंशी, परमेश्वर रजक, पंकज यादव प्रेम यादव आदि उपस्थिति थे

रविंद्र सिंह के आतिथ्य में मनाया गया गौरव दिवस

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के आथित्य मे आज गौरव दिवस मनाया गया । छत्तीसगढ़ मे भुपेश बघेल जी की सरकार को 4 साल पूर्ण होने पर । बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 ब्यपार बिहार में भव्य रूप में गौरव दिवस मनाया गया । जिसमें उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी ने कहा कि किसान पुत्र भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने किसानो का ऋण माफी व बोनस के साथ ही साथ एक एक पाई किसानो का अनाज खरीदने का काम किया।  वही बिलासपुर के अरपा मे दो बैराज की सौगात से बिलासपुर वासीयो को साल भर पानी मिलेगा। छत्तीसगढ प्रदेश के गरीब बच्चो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने जहाॅ जगह-जगह आत्मानंद स्कूल खुलवाये।  स्वास्थ्य लाभ हेतु दाई दीदी क्लीनिक हाट बजार क्लीनिक खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की ब्यवस्था के साथ ही युवाओ व महिलाओ को रोजगार दिया। युवा मितान क्लब राजीव गांधी ग्रामीण भुमीहीन मजदुर योजना गौणान मनरेगा गोधन न्याय योजना के माध्यम से लोगो के हाथो काम पहुचा प्रदेश के आम जन मानस मजबुत हुए। मुख्यमंत्री भुपेश

वन मितान जागृति कार्यक्रम वनमंडल वन विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप रविंद्र सिंह हुए शामिल

Image
 बिलासपुर –बाबा साहब की दरगाह लुतरा शरीफ में वन मितान जागृति कार्यक्रम वनमंडल वन विभाग बिलासपुर द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित था !! जिसमें सोंठी पंचायत की हाई स्कूल की बच्चियों के द्वारा वन भ्रमण के पश्चात लुतरा शरीफ में 2 छात्रों के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के विषय में प्रस्तुति दी गयी !!  इस कार्यक्रम का संचालन टंडन सर जी, डिप्टी रेंजर सोंठी वनमंडल अब्दुल हाफिज खान, और वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पर्यावरण वन समिति लुतरा के पदाधिकारियों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया !!  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ शासन) ने बच्चों को सम्बोधित किया जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा की "वन है तो कल है" इस बात को चरितार्थ करते हुए और योग के बारे में बच्चों को व्यायाम, खेलकूद, योग निरंतर करने के लिए सलाह दिये जिससे मन और शारीरिक विकास में वृद्धि होता है !!  अध्यक्षता श्री संतोष गन्धर्व (सरपंच लुतरा, वन समिति अध्यक्ष) ने भी बच्चों को भ्रमण में ले जाना वाकई वन विभाग साधुवाद के पात्र है इस कार्यक्रम में बच्चों को मैडल और र

छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व मे भव्य स्वागत

Image
 बिलासपुर –बिलासपुर नगर में आज मसीही समाज के द्वारा प्रभु यीशु के आगमन पूर्व संदेश रैली निकाली गई । जिसका स्वागत सी एम डी कॉलेज के मुख्य द्वार पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया । रैली का स्वागत फटाखे फोङ कर मिठाई फल बिस्किट इत्यादी का वितरण किया गया ।  आज के स्वागत में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह कांग्रेसी नेता शिवा मुदलियार चंद्रहास शर्मा उत्तम चटर्जी चंद्रहास केसरवानी प्रशांत पांडे केशव गोरख संतोष पांडे ओम प्रकाश शर्मा अजय तिवारी राकेश केसरी राज चौहान अब्दुल खालिद दिलीप साहू जावेद खान संगीत मोईत्रा रिंकू परिहार राघवेंद्र सिंह संतोष चौहान चिंटू हुसैन जनक बंधे अजय प॔त पप्पू बिष्ट आदि शामिल थे ।

रविंद्र सिंह ने कियाबिलासपुर के फाउण्डेशन क्रिकेट एकेडमी के खिलाङीयो को सम्मानित

Image
 बिलासपुर –बिलासपुर के फाउण्डेशन क्रिकेट एकेडमी के खिलाङीयो को सम्मानित किया छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने क्रिकेट के विजेता व उप विजेता टिम को शिल्ङ देकर पुरस्कृत किया ।         (रविंद्र सिंह जी द्वारा प्रिंस भाटिया जी को किया गया सम्मानित)  इस अवसर पर श्री सिंह जी ने कहा की खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल मे एक टीम जीतता है । ये टीम निश्चित ही बधाई के पात्र है। वही हारने वाले खिलाङीयो को भी पराजय से निराश नही होनी चाहिए । अगले प्रतियोगिता मे उनकी जीत शुनिश्चित हो इसके लिए अभी से तैयारी मे लग जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव महेश दुबे पत्रकार संघ अध्यक्ष विरेन्द्र गवई हरी भुमि प्रेस के यूनिट हेण्ङ परिहार जी प्रिस भाटिया कांग्रेस नेता राजकुमार तिवारी किरण चावला महेश हाॅटल के प्रोपाईटर चौकसे जी जावेद मेमन निक्की वर्मा रवि कुमार अब्दुल खालिद आदि जन प्रतिनिधियो ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाङीयो का उत्साह वर्धन किया ।

योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ ओलंपिक खेल के लिए मुख्य मंत्री भुपेश बधेल जी को जहाॅ सराहा वही खिलाङीयो का उत्साह वर्धन किया। बिलासपुर मे आज संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल स्वर्गीय बी.आर.यादव स्मृति स्टेडियम बहतराई में उत्साह के साथ शुरू हुआ। पहले दिन आज महिला खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धाएं हुई। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। राज्य स्तरीय टीम में चयन की घोषणा भी की गई। जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में मौजूद रहकर परम्परागत खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रत्येक खेल को तीन आयु समूह में बांटकर उनके बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई।      शुभारंभ समारोह के अवसर पर विधायक श्री शैलेश पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि टीवी एवं मोबाईल ने हमें अपने ग्रामीण खेलों को दूर ढकेल दिया है। टीवी में हम स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल देखते हैं। और उसी का अपने जीवन में भी अनुकरण कर खेल आयोजित करते हैं। नये-नये खेलों से हमारे पारम्परिक खेलों का नुकसान हुआ है। लोग इन्हें भूलने लगे थे। ऐसी हालात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश

रविंद्र सिंह ने मनाई जीत की खुशी

Image
बिलासपुर– शहर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी 01 ने 8 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में फटाके फोड़कर और मिठाई बांटकर भानुप्रतापपुर उपचुनाव और हिमांचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर जश्न मनाई ,  इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी कुशल रणनीति का सकारात्मक परिणाम है भानुप्रतापपुर की जीत ,बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता लाभान्वित हो रही है ,वही आदिवासियों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ,आदिवासियों को उनका जल,जंगल और जमीन का अधिकार सरकार ने दी है ।   छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि हिमांचल प्रदेश के प्रभारी के रूप में बघेल जी ने कांग्रेस को जीत दिलाई है , हिमांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी के 5 वर्षों के कुशासन से परेशान थी ,भाजपा ने जनता के साथ जो वादे किए ,एक भी पूरा नही हुआ ,उल्टा जनता महंगाई ,बेरोजगारी से परेशान थी ।   ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव 2023 के चुनाव का सेमि फाइनल है ,अब तक जितने भी उपचुना

पूर्व अध्यक्ष ने मीठा खिलाकर जीत की मनाई होली, एमसीडी चुनाव की जीत की लहर दिखा बिलासपुर में

Image
बिलासपुर– एमसीडी चुनाव में जीत का बिलासपुर में आम आदमी पार्टी ने मनाया जश्न.. पूर्व नगर अध्यक्ष ने बांटी मिठाईयां खेली जीत की होली.. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए और पिछले लंबे समय से बीजेपी की कब्जे वाली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत का झाड़ू लगाते हुए अपना परचम लहरा दिया है..  आम आदमी पार्टी ने 250 सीट वाली एमसीडी में बहुमत प्राप्त करते हुए 134 सीटें प्राप्त की है वही 15 साल से लगातार एमसीडी की सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा 104 सीट ही जीत पाई वही एमसीडी चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का हाल बेहाल नजर आया.. MCD चुनाव में विजय का जश्न आम आदमी पार्टी द्वारा हर जगह मनाया जा रहा है  छत्ती सगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आज देवकीनंदन चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे के नेतृत्व में जश्न मनाया.. इस दौरान ढोल नगाड़ों की ताल पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थिरकते नजर आए वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष ने सब को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर खुशियां मनाई.. मीडिया से बात करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्व नगर अध्यक्

रविंद्र सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में

Image
 बिलासपुर –सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी । बिलासपुर के रेलवे खेल मैदान में नियमित तौर पर शाम 6:00 से 7:00 बजे तक एक घंटा निशुल्क योग शिक्षा योगी श्री रामदास मिश्रा जी द्वारा शहर वासियों को दी जा रही है ।   इसके साथ ही अलग-अलग रोगों के  लिए अलग-अलग  अभ्यास सिखाया जा रहा है । जिसमें आगे आने वाले समय में विभिन्न रोग से ग्रसित महिला व  बुजुर्गों को फायदा देखने को मिलेगा ।   रामदत्त मिश्रा जी द्वारा आत की सफाई हड्डियों में दर्द शुगर बीपी जैसे बीमारियों मे कैसे योग करे । इसकी पूरी जानकारी उनके द्वारा दी जा रही है  ।  योग शिविर मे शहर व रेल्वे श्रेत्र के काफी योग प्रेमी वहां लगातार पहुंचकर  लाभ उठा रहे हैं ।  रेलवे मैदान के स्केटिंग मैदान में प्रत्येक दिन शाम को अलग-अलग आसन का प्रदर्शन कर लोगों को योग के प्रति यहाॅ जागरूक किया जा रहा है ।  इस अवसर पर निशुल्क योग शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए  छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी  व बी आर शाह जी ने अपने संबोधन मे

कानन पेंडारी के अधीक्षक की जगह खुद को अधीक्षक बोलने लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कहते है हम ही है रेंजर

Image
 बिलासपुर–कानन पेंडारी में बड़ी लापरवाही देखने को मिला कानन पेंडारी की जितनी तारीफ की जाये शायद कम होगा...घूमने आए लोगो के साथ अभद्र व्यवहार और खुद को साहब समझना कर्मचारियों की आदत बन चुकी है..जिसकी वजह से यहाँ पर विवाद की स्थिति निर्मित होती है..... , बिलासपुर से तकरीबन 10  किलोमीटर दूर पर स्थित कानन पेंडारी है..जहा पर बिलासपुर के अलावा दूर दूर से लोग घूमने आते है...यही नहीं कई लोग   इसकी तारीफ़ भी करते है लेकिन वो कहते हैं न की कुक लोगो को अपनी तारीफ़ हजम नहीं हो पाता है...बस यह कानन पेंडारी का भी यही हाल है...जो अब पहले जैसा नहीं रहा बल्कि विवादों में और सुर्खियों में बने रहने लगा है...हम आपको बता दे अवैध दुकानों को संरक्षण देना और गेट पर खड़े कर्मचारी खुद को साहब से कम नहीं समझते है.. हुआ यु की बीते दिनों एक परिवार कानन घूमने आया था जिन्होंने अपना परिचय भी दिया तब गेट पर खड़े कर्मचारी   ने किसी बड़े साहब से बात कराने की बात कही...उन्होंने साहब से भी बात करवाने की कोशिश की...लेकिन वे लोग नहीं माने बल्कि अंदर जाने से रोकने लगे....जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी थी..हालांकि ऐसा कुछ नही

भारत रत्न बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एसईसीएल में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Image
 बिलासपुर –-ःः एसईसील मुख्यालय प्रांगण में भारत-रत्न बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाँ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया गया।         कार्यक्रम के प्रारंभ में डाँ. भीमराव अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध के चित्र के समीप उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित किया गया उपरांत पुष्पमाला अर्पित किया गया।           इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा में उपस्थित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डाँ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना परियोजना) श्री एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सिस्टा प्रतिनिधियों ने माल्य

छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड शिविर प्रारंभ

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के सफल मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड शिविर प्रारंभ हुआ । बिनोवा नगर वार्ड क्रमांक 27 के गायत्री मंदिर में 5 से 8 दिसंबर तक प्रातः 11:00 से 5:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया गया है ।  जिसमें वार्ड व नगर के निवासी अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर महिला बच्चे बुजुर्ग लगातार पहुंचकर योजना का लाभ प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में उठा रहे हैं । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद रविंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच है कि अंतिम व्यक्ति तक हमारे प्रदेश में स्वास्थ्य लाभ पहुंचे । आमजन मानस इसका लाभ उठा सके । इसी लिए बीपीएल परिवार को पांच लाख व सामान्य कार्ड धारियों को 50 लाख तक की राशि स्वास्थ्य लाभ के लिए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण जन तक पहुंचाया जा रहा है । शिविर मे प्रमुख रूप से नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश तिवारी सुभाष अग्रवाल शिवा मुदिलयार रज्ज

सड़क बिना ग्रामीणों का हुआ जीना दुभर,कई सालो से काट रहे चक्कर फिर भी नही हो पा रही सुनवाई

Image
 बिलासपुर –जहा एक तरफ विकास और गाँव में जन जन तक योजनाओ को पहुंचाने की बात कही जा रही है वही शासन का काम कुछ जगहो पर धरातल पर नजर नहीं आ रहा है....इसमें एक सबसे मुख्य सड़क है...जिसके लिए गाँव वाले लम्बी लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे है....आपको बता दे   जिले में सड़कों का हाल जगजाहिर है, बढ़ते महानगर की बढ़ती जनसंख्या बदहाल सड़कों से परेशान नजर आती हैलेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क की मांग को लेकर कोटा ब्लॉक के धुमा की सैकड़ों महिलाओं ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया.. दरसल कोटा के ग्राम धूमा पंचायत से बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके अलावाआपातकालीन समय में सड़क ना होने की वजह से शहर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद भी आज तक ग्राम पंचायत की सड़क नहीं बन पाई है जिसकी वजह से पूरे ग्रामवासी परेशान हो चुके हैं.. शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए महिलाओं ने कहा कि.. अगर

ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

Image
बिलासपुर– ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई, और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई ।   इस अवसर पर योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, हरीश तिवारी, ज़फ़र अली ,एसएल रात्रे ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक बहु प्रतिभा के धनी थे ,जिन्होंने जीवन भर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो के अधिकार के लिए लड़ते रहे, बाबा साहब ने उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए संघर्ष किया, बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माता थे , उन्होंने कई पुस्तके लिखी ,अर्थ शास्त्र में पीएचडी थे ,विधिवेत्ता थे ,उन्होंने गांधी जी के साथ पूना समझौता कर दलित समाज को लाभ दिलाया ,बाबा साहब नेहरू मन्त्रिमण्डल में प्रथम कानून मंत्री थे ,1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया और 06 दिसम्बर 1956 को उनका महापरिनिर्वाण हुआ। कार्यक्रम में योग सदस्य रविन्द्र सिंह, हरीश तिवारी,ज़फर अली,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप, एसएल रात्रे,माधव ओत्तलवार, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,जगदीश

विनोबा नगर में हुआ दस लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

Image
 बिलासपुर –विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे 10 लाख की लागल से होगा विकास कार्य। आज भुमि पूजन किये महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरुद्दीन छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह एम आई सी मेम्बर अजय यादव ने। बिलासपुर नगर निगम के द्वारा प्रत्येक वार्ड मे विकास कार्य मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया के निर्देश व सफल मार्ग दर्शन मे जनता तक सङक नाली सफाई गार्डन बिजली पानी आदि की ब्यवस्था पहुंचाई जा रही है। इसी श्रृंखला मे आज विध्याउपनगर गंगाश्री जिम गली सहगल गली भरत रजक गली मे नाली स्लेप सी सी सङक कार्य हेतु 10 लाख की लागल से निर्माण किया जाना है। जिसका आज विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया ।  इस अवसर पर एम आई सी मेम्बर राजेश शुक्ला सीताराम जसवाल जोन कमिश्नर आर एस चौहान इंजिनियर फरीद कुरैशी वार्ड के गणमान्य नागरिक शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास शर्मा जगमोहन सिंह राघवेन्द्र सिंह इन्द्र कुमार ङे अमित दास जे के लहरे रवि राय रामस्वरूप शुक्ला जगदीश प्रसाद चन्द्र प्रकाश टोङर राजेश साहु संदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल मिठ्ठु मिश्रा छोटु म

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में में मिला दिव्यांगो को लाभ

Image
 बिलासपुर –अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन आज तिफरा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय में आयोजित किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमति रश्मी सिंह विधायक शैलेश पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह प्रदेश सचिव आशीष सिंह जिला पंचायत सी ओ श्रीमति जयश्री जैन आदि उपस्थित हुए ।  स्वागत भाषण श्रीमती श्रद्धा एम मैथ्यू संयुक्त संचालक कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए यह संचालित संस्था एवं सामाजिक योजना के संबंध में जानकारी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह व विधायक शैलेश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं में अंतिम छोर तक लाभ दिया जाए ।  छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम एवं दिव्यांगों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करण पर बधाई दी । इस कार्यक्रम के अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत एवं रविंद्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा दिव्यांगों के इस

लोरमी के ग्राम नवरंगपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि संजय चौहान और हितेश शुक्ला शामिल हुए

Image
 मुंगेली –जिला मुंगेली के लोरमी के ग्राम नवरंगपुर में कबड्डी प्रतियोगिता लोनिया समाज एवम समस्त ग्राम वासी द्वारा आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रदेश महासचिव एवम सदस्यता अभियान के चेयरमैन श्री संजय सिंह चौहान एवम् राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हितेश शुक्ला जी को आमंत्रित किया गया था जिसमे विजेता टीम को संजय सिंह द्वारा ईनाम दिया गया साथ ही पार्टी विस्तार के साथ कुछ नई नियुक्तियां भी दी गई राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस मुँगेली जिला अध्यक्ष श्रीपुस्पराज सिंह परिहार को मुंगेली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष श्री हितेश शुक्ला द्वारा दी गई जिसमे जिला अध्यक्ष द्वारा सैकडो कार्यकर्ता सामिल हुए और साथ ही ये वादा किया गया की बहुत जल्दी कार्यकारिणी घोषित की जाएगी साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के श्री संजय सिंह की अनुसंसा से लोकेन्द्र सिंह चौहान को मुंगेली ज़िला उपाध्यक्ष बनाया गया।