विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व भोग वितरण कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर –विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व  भोग
 वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह आरती पश्चात शहर व प्रदेश वासीयो को
 शुभकामनाए व बधाई दिये इस अवसर पर सजय साहु अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह सतोष खेमका विपिन मिश्रा मुन्नु यादव दिपक मजुमदार अकित तिवारी सहीत वार्ड व नगरवासी सैकङो के तादात मे उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ