मोटर सायकल चोरी करने वालो पर तखतपुर थाने में धारा 379,34 IPC के तहत दर्ज हुआ अपराध

 तखतपुर –दिनांक 10-05-2024 को प्रार्थी ने मेडिकल स्टोर को रात्रि में बंद कर घर जा जाने के लिए अपने एक्टीवा वाहन क्रमांक CG 10 U 5883 को चालु किया तो चालू नही हुआ , तो अपनी वाहन को लॉक कर अपने घर चला गया।देर रात प्रार्थी को पता चला कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई है। और एक्टीवा को 03 व्यक्ति


बिलासपुर रोड की ओर ले जा रहे सूचना प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दिया गयी । थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये

 घेराबंदी कर आरोपिगणों को चोरी हुए मोटर सायकल एक्टीवा क्रमांक CG 10 U 5883 किमती 20000 रूपमे मे भागते हुए हाईस्कुल तखतपुर के पास पकडा गया। जिसे थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर तीनो व्यक्ति चोरी करने के नियत से प्लान बनाकर आना और मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये जिनसे चोरी गई मोटर सायकल एक्टीवा ,मास्टर चाबी व घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल पेशन प्रो क्रमांक CG 10 AG 4263 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफतार आरोपी-

01.नरेन्द्र कुमार धुरी पिता परमेश्वर धुरी उम्र 19 साल निवासी बसीया थाना सिरगिटटी  

02. हेमंत कौशिक पिता अवधेश कौशिक उम्र 24 साल साकिनहरदीकला थाना सिरगिटटी 

03.संजय ध्रुव पिता प्रमोद ध्रुव उम्र 22 साल निवासी नयापारा

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह