सड़क बिना ग्रामीणों का हुआ जीना दुभर,कई सालो से काट रहे चक्कर फिर भी नही हो पा रही सुनवाई

 बिलासपुर –जहा एक तरफ विकास और गाँव में जन जन तक योजनाओ को पहुंचाने की बात कही जा रही है वही शासन का काम कुछ जगहो पर धरातल पर नजर नहीं आ रहा है....इसमें एक सबसे मुख्य सड़क है...जिसके लिए गाँव वाले लम्बी लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे है....आपको बता दे 


 जिले में सड़कों का हाल जगजाहिर है, बढ़ते महानगर की बढ़ती जनसंख्या बदहाल सड़कों से परेशान नजर आती हैलेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क की मांग को लेकर कोटा ब्लॉक के धुमा की सैकड़ों महिलाओं ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया.. दरसल कोटा के ग्राम धूमा पंचायत से बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके अलावाआपातकालीन समय में सड़क ना होने की वजह से शहर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद भी आज तक ग्राम पंचायत की सड़क नहीं बन पाई है जिसकी वजह से पूरे ग्रामवासी परेशान हो चुके हैं.. शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए महिलाओं ने कहा कि.. अगर ग्राम की सड़क को जल्द नहीं बनाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा...आंदोलन करने वाले नेत्री और समाजसेवी डॉ. सरिता भारद्वाज का कहना है की पिछले कई सालो से सड़क को लेकर गाँव वाले परेशान है,जिसकी शिकायत सरपंच,सचिव,जनपद सीईओ,नगर पंचायत अध्यक्ष और विधायक तक को किया गया है ,इसके बाद भी जर्जर सड़क और खस्ताहाल सड़क को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है....जिसकी वजह से गाँव वालो का आना जाना मुश्किल होते है जा रहा है....डॉ .सरिता ने यह भी बताया की सबसे ज्यादा दिक़्क़त बरसात में होता है जब सड़क नहीं रहता,बल्कि कीचड और गड्ढो से भरा हुआ रास्ता बस रहता है...जिसके कारण कई बार लोग हादसे के शिकार हो जाते है...यही कारण है की इस बार जिले के कलेक्टर को अवगत कराया गया है...जिनका कहना था की सड़क जल्द निर्माण हो जाएगा इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी बनाकर भेजा है..लेकिन देखने वाली बात ये होगी की आखिर धुमा के लोगो को सड़क कब तक मिल पाता है...या फिर सड़क के लिए इनको लम्बी लड़ाई लड़नी होगी ....

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया