छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व मे भव्य स्वागत

 बिलासपुर –बिलासपुर नगर में आज मसीही समाज के द्वारा प्रभु यीशु के आगमन पूर्व संदेश रैली निकाली गई । जिसका स्वागत सी एम डी कॉलेज के मुख्य द्वार पर छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया ।

रैली का स्वागत फटाखे फोङ कर मिठाई फल बिस्किट इत्यादी का वितरण किया गया । 


आज के स्वागत में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह कांग्रेसी नेता शिवा मुदलियार चंद्रहास शर्मा उत्तम चटर्जी चंद्रहास केसरवानी प्रशांत पांडे केशव गोरख संतोष पांडे ओम प्रकाश शर्मा अजय तिवारी राकेश केसरी राज चौहान अब्दुल खालिद दिलीप साहू जावेद खान संगीत मोईत्रा रिंकू परिहार राघवेंद्र सिंह संतोष चौहान चिंटू हुसैन जनक बंधे अजय प॔त पप्पू बिष्ट आदि शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"