छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड शिविर प्रारंभ
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के सफल मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड शिविर प्रारंभ हुआ । बिनोवा नगर वार्ड क्रमांक 27 के गायत्री मंदिर में 5 से 8 दिसंबर तक प्रातः 11:00 से 5:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया गया है ।
जिसमें वार्ड व नगर के निवासी अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर महिला बच्चे बुजुर्ग लगातार पहुंचकर योजना का लाभ प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में उठा रहे हैं । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद रविंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच है कि अंतिम व्यक्ति तक हमारे प्रदेश में स्वास्थ्य लाभ पहुंचे ।
आमजन मानस इसका लाभ उठा सके । इसी लिए बीपीएल परिवार को पांच लाख व सामान्य कार्ड धारियों को 50 लाख तक की राशि स्वास्थ्य लाभ के लिए स्मार्ट कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण जन तक पहुंचाया जा रहा है । शिविर मे प्रमुख रूप से नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश तिवारी सुभाष अग्रवाल शिवा मुदिलयार रज्जु अग्रवाल रामु शुक्ला रंजीत सिंह चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास केशरवानी उतम चटर्जी चन्द्रहास शर्मा परेश श्रीवास्तव सजय दवे पियुष अग्रवाल विजय तिवारी ओमप्रकाश शर्मा प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा केशव गोरख अजय तिवारी सतोष पाण्ङेय राजेश जोसफ राहुल दुबे दिलीप साहु नरेंद्र सिंह बिनोद कछवहा बटी अग्रवाल अजय सोनी सतोष चौहान सदीप मिश्रा गुङ्ङु चदेल अनिल चौहान निटु परिहार मुकेश दुबे राकेश केशरी रितिक सिंह जावेद खान सन्नी चौहान जनक बंधे पप्पु विष्ट विक्रम ध्रुव नेब्रोन मसीह सजय यादव हरीश चेलकर मुकेश कछवहा अब्दुल खालिद मनोज साहु मजीत यादव राज चौहान कर्ण सिंह उदय गंगवानी अजय गोस्वामी राज यादव पिन्टु आङील मृत्युंजय तिवारी विपिन मिश्रा यश सिंह गजेन्द्र साहु नगर निगम जोन कमिश्नर आर एस चौहान अशोक शुक्ला आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment