रविंद्र सिंह के आतिथ्य में मनाया गया गौरव दिवस

 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के आथित्य मे आज गौरव दिवस मनाया गया । छत्तीसगढ़ मे भुपेश बघेल जी की सरकार को 4 साल पूर्ण होने पर । बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 ब्यपार बिहार में भव्य रूप में गौरव दिवस मनाया गया ।

जिसमें उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी ने कहा कि किसान पुत्र भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उन्होंने किसानो का ऋण माफी व बोनस के साथ ही साथ एक एक पाई किसानो का अनाज खरीदने का काम किया। 

वही बिलासपुर के अरपा मे दो बैराज की सौगात से बिलासपुर वासीयो को साल भर पानी मिलेगा। छत्तीसगढ प्रदेश के गरीब बच्चो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने जहाॅ जगह-जगह आत्मानंद स्कूल खुलवाये।

 स्वास्थ्य लाभ हेतु दाई दीदी क्लीनिक हाट बजार क्लीनिक खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की ब्यवस्था के साथ ही युवाओ व महिलाओ को रोजगार दिया। युवा मितान क्लब राजीव गांधी ग्रामीण भुमीहीन मजदुर योजना गौणान मनरेगा गोधन न्याय योजना के माध्यम से लोगो के हाथो काम पहुचा प्रदेश के आम जन मानस मजबुत हुए। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने प्रदेश मे जहाॅ रामवन पथ आगन कृष्ण कुंज व माॅ कौशिल्या के मंदिर जीर्णोद्धार के साथ ही साथ छत्तीसगढ के लुप्त होती खेलकूद को छत्तीसगढ ओलंपिक के माध्यम से जहाॅ सामने लाये । वही छत्तीसगढ के त्योहार रिति निति को भी पुनः एक नई पहचान बघेल जी ने दिलाया। ग्रामीण जनो के साथ ही वनांचल क्षेत्र के निवासी के उत्थान के लिए करीब 75 वन उपज वस्तुओ को सी मार्ट व अन्य माध्यम से खरीदने का लक्ष्य रखा। नये 6 जिला के साथ ही करीब 77 नये तहसील का सौगात दिये। छत्तीसगढ के 15 वर्षो मे जो काम नही हो पाया था। वो काम 4 वर्षो मे भुपेश बघेल जी ने कर दिखाया इसके लिए बिलासपुर की जनता की ओर से मै उनको बधाई देता हुॅ। गौरव दिवस पर एम आई सी मेम्बर सीताराम जसवाल पार्षद शेख असलम पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहु शाहिद कुरैशी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर आर एस चौहान इन्जीनियर फरीद कुरैशी धनेश्वरी गुलेरी आर आई अशोक शुक्ला सफाई अधिकारी विजय पवार दिपक मजुमदार सहीत सैकङो के तादात मे नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया