सेंदरी,कछार सहित कई जगहों में लगातार अवैध रेत खनन जारी,स्थानीय नेताओं का संरक्षण

 बिलासपुर – बिलासपुर शहर से लगे सेंदरी, कछार और कई जगहों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है।इन रेत माफियाओं को स्थानीय नेता संरक्षण दे रहे है।इन्हे किसी का भी भय नहीं है।

आपको बता दे की  सेंदरी,लोखंडी ,कछार सहित अन्य स्थानों पर अरपा नदी से चौबीस घंटे रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। खनिज विभाग अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर्स, ट्रक सहित अन्य वाहनों को पकड़कर कार्रवाई की औपचारिकता ही पूरी कर रहा है। लेकिन उसे बंद करने के कोई प्रयास ही नहीं किए जा रहे हैं  इस वजह से उत्खनन व परिवहन लगातार जारी है।


"अवैध रेत ले जाते वाहनों से पूछने पर अपने नेता के नाम का धोस जमाते नज़र आए। कहते है की खनिज वाले जब कुछ नही कर पा रहे तो मीडिया क्या कर लेगा। जरा सोचने की बात यह है की तरह को बात आम ट्रेक्टर चलाने वाला बोल रहा है इसका मतलब सफेद पोशाक धारी नेता का रुतबा ही अलग होगा।


अवैध रेत घाटों से रोजाना कई ट्रैक्टर रेत निकालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। तुर्काडीह पुल, सेंदरी पुल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अवैध रेत घाटों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है। दूसरी ओर खनिज विभाग के अफसर मौन बैठे हैं। सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक और शाम पांच बजे से लेकर सात बजे तक अरपा के अंदर ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों की लाइन लगी रहती है।

अरपा नदी के रेत घाटों की मान्यता समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद अरपा से रोजाना कई ट्रैक्टर रेत निकाली जा रही है। जेसीबी की मदद से सुबह से लेकर शाम तक रेत उत्खनन किया जा रहा है। दूसरी ओर खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"