त्रिलोक श्रीवास और उनके समर्थकों ने मंत्री रविन्द्र चौबे के लिए साजा विधानसभा क्षेत्र में किया तूफानी चुनाव प्रचार

साजा –त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने प्राप्त किया मंत्री रविंद्र चौबे के लिए समर्थन, (साजा विधानसभा क्षेत्र में किया तूफानी चुनाव प्रचार प्रसार), जिले के एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं सर्वसेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने प्रदेश के कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे जी के
 विधानसभा साजा विधानसभा में चुनाव प्रचार प्रसार में भाग लेकर, कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल तैयार किया ,श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास सlजा के दर्जनों ग्रामों में जाकर सेन
 समाज एवं अन्य समाजों के लोगों का समर्थन कांग्रेस एवं मंत्री रविंद्र चौबे के पक्ष में हासिल किया, इस अवसर पर कई सभाओं को श्री त्रिलोक श्रीवास ने संबोधित भी किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित नीलय शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, चरण सिंह राज, गणेश वर्मा, राहुल गोरख, पार्थ ,मनहरण श्रीवास दिनेश सेन आदि जन् भी उपस्थित थे l*

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"