त्रिलोक श्रीवास के कार्य शैली से मुख्यमंत्री हुए गदगद

पाटन –त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा में प्रचार,( त्रिलोक श्रीवास के कार्य शैली से मुख्यमंत्री हुए गदगद) जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने लगातार तीन दिवस तक प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में अपने सहयोगियों श्री मनोज श्रीवास,कैलाश श्रीवास ,राहुल गोरख, नीलय शर्मा, चरण
 सिंह राज ,गणेश वर्मा, मोहसिन खान, टिकेंद्र सेन, जनार्दन सेन, पार्थ कुमार पोर्ते, हरीश वर्मा, सुखदेव तिवारी, रोशन श्रीवास के साथ जमकर प्रचार प्रसार किया, विदित हो कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में अपने सहयोगियों सहित कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कार्य में जुटे हुए हैं, त्रिलोक चंद्र श्रीवास के के कार्य शैली से मुख्यमंत्री अत्यंत गदगद हुए ,उन्होंने त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे पार्टी के प्रचार प्रसार कार्य के भूरी भूरी प्रशंसा भी किया हैl*

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया