कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहयोगियों सहित किया आत्मीय अभिनंदन

बिलासपुर –कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सहयोगियों सहित किया आत्मीय अभिनंदन, (बिरकोना- कोनी हेलीपैड पर दर्जनों समर्थको सहित किया हार्दिक स्वागत), जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बिलासपुर आगमन के दौरान बिरकोना कोनी
 स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने त्रिलोक चंद्र
 श्रीवास से चर्चा भी किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से श्री मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप ,मंगल बाजपेई राहुल गोरख गणेश वर्मा, नीलय शर्मा, पंडित जितेंद्र शर्मा,( जीतू) चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, हरीश वर्मा कौशल श्रीवास्तव प्रमोद साहू अजय साहू शैलेश कौशिक पार्थ पोर्ते कामता वर्मा डॉक्टर प्रेमलाल सारथी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थेl*

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"