रेलवे परिक्षेत्र के नकटी मंदिर के पास बने अंडर ब्रीज को व्यस्थित करें ताकि जलभराव से लोगो को राहत मिल सके –श्याम सुंदर तिवारी

 बिलासपुर –रेलवे स्टेशन से लगे नकटी भवानी मंदिर केपास अंडर ब्रिज मे लगातार बारिस होने की वजह से ब्रीज के अंदर उसके अंदर घुटनो तक पानी भर गया है...जिससे लोगो को  आने जाने मे काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घुटनो तक पानी होने से सैकड़ो हजारों को लोगो आनाजाना प्रभावित हो रहा है...कभी भी घटना हो सकता है और रेल प्रशासन को ध्यान आकर्षित करने की जरुरत है इसी तरह शंकर नगर फैक्ट्री के आगे जो सड़क है उसकी भी हालत जर्जर है सड़क बुरी तरह खराब हो चूका है सड़क किनारे बनी हुई नालीया काफ़ी सकरी है  जिससे पानी पूरी तरह भर जाने के बाद  नाली का पानी सड़को पर आजाता है वहां की सड़को पर बने गड्ढों  मे पानी भरने से लोगो को पता नहीं चलता की सड़क पर गड्ढे है और इसके चलते कई लोग इन गड्ढों का शिकार बन जा रहे है प्रशासन को इन सड़क मार्ग को सुधारने की

 आवश्यकता है निगम प्रशासन को ध्यान देनें की जरुरत है मोहल्ले के सभी सदस्यों की मांग है भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य पंडित श्याम सुंदर तिवारी ने रेल प्रशासन से मांग की है की रेलवे ब्रिज नकटी भवानी मंदिर के पास बने ब्रीज को व्यस्थित करें


 ताकि भविष्य मे इस तरह की समस्या ना हो पाए.... तिवारी नें निगम प्रशासन से भी सड़क को को सही करने की मांग की है इसी तरह शंकर नगर गुड़ाखू फैक्ट्री के आगे जो गाली है जो सड़क है उसे बनाने की आवश्यकता है निगम प्रशासन इन सड़को को अति आवश्यक रूप से संज्ञान मे लेवे ताकि लोग हादसों का शिकार ना हो सके.............

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

अमर अग्रवाल,लहरिया, देवेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुचे स्व. भंजन सिँह को श्रद्धांजलि अर्पित करने