सकरी स्कूल मे न्योता भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 बिलासपुर –बिलासपुर जिले के सकरी शासकीय उच्च. माध्य. शाला मे न्योता भोज कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. आपको बता दे की छत्तीसगढ़ शासन का न्योता भोज कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सरकारी

 स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करना है। न्योता भोज कार्यक्रम में, स्थानीय समुदाय, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान और अन्य लोग भोजन दान करके बच्चों के पोषण में योगदान करते हैं।

न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं.




*नीलेश सिंह* 

*विशेष आमंत्रित सदस्य भा.ज. पा. तखतपुर विधानसभा* 

सूरज मिश्रा 

विधायक प्रतिनिधि 

भानु सिंह युवा नेता 

प्रधान पाठक - गोरेलाल कश्यप,

श्रीमती पूर्णिमा तिवारी

अर्पणा चौधरी,

कमलेश कश्यप,

सुमन कटियार ,

राममूरत कौशिक,

पुष्पा शर्मा

स्व-सहायता समूह - आई तुलजा भवानी

पुनिता, अहिल्या, किरण राव, मंजू उइके,...........

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"