बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान कार्यक्रम शिवतराई स्कूल में संपन्न
बिलासपुर –कोटा शिवतराई जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था पिछले 8 सालों से कोटा के बहुत से स्कूलों को गोद लेकर लगातार वहां पर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीकरण विकास के लिए सदैव कुछ ना कुछ योजनाएं लेकर कार्यक्रम करती रहती है , शिवतराई विद्यालय निदान संस्था के इस समर्पण को देखते हुए पिछले 6-7 सालों में कई बार 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर संस्था के अधिकारियों को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित करते रहे हैं। यह कार्यक्रम पूरे गरिमा के साथ किया जाता है । इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को शिव तराई के उच्चतर माध्यमिक शाला में यह कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ रखा गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वहा के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान करते हुए कुछ मोमेंटोस और प्रमाण पत्र दिए गए ,।
छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में प्राचार्य से लेकर पूरे छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं गांव के लोग साक्षी हैं कि इस कार्यक्रम को पूरी गरिमामई माहौल में किया गया,। जैसा सर्व विदित है कि निदान संस्था की अध्यक्ष द्वारा कुछ वर्ष पहले ही राजनीतिक पार्टी ज्वाइन की गई है ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब पता चला कि वह कार्यक्रम में उपस्थित है तो पार्टी से संबंधित कार्यकर्ता भी विद्यालय परिसर तक पहुंचे ,लेकिन कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए सब लोग खेल मैदान में ही रुक गए कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संस्था के अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं से मिली जिसे कुछ लोगों ने एवम पत्रकारों ने गलत तरीके से फोटो खींचकर तुरंत ही विज्ञप्ति बनाकर विद्यालय के प्राचार्य को इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया ,शासन प्रशासन ने भी बिना प्राचार्य की उपस्थिति में ही पूछताछ कर स्कूल में जानकारी ली जो कि पूरी तरह से गलत है ,और एक तरफा कार्रवाई की, ,
निदान संस्था की तरफ से पूरी जिम्मेदारी लेते हुए मैं डॉक्टर सुषमा सिंह इस पूरी घटना का खंडन करती हूं , 15 अगस्त का कार्यक्रम पूरे प्रोटोकॉल एवं गरिमामई में माहौल में ही संपन्न किया गया, ।
वहा किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा ना तो विद्यालय के प्राचार्य या विद्यालय के किसी भी कर्मचारी छात्र-छात्रा संलग्न नहीं थे ।2016 में निदान संस्था ने शिवतराई के विद्यालय को गोद लेते हुए वहां पर एक 50000 की सेनेटरी नैपकिन की मशीन , वहां की छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड की व्यवस्था की साथ ही वहां पर ट्री गार्ड और कुछ अच्छी किस्म के पौधे दिए गए । कोविद-19 में अपने जन्मदिन के अवसर पर 100 लीटर सैनिटाइजर , हजारों मास्क जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान एवं कई सम्मानित लोगों की उपस्थिति में प्रदान किया और ऐसे ना जाने कितनी ऐसी आवश्यक वस्तुएं जो समय-समय पर छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयों के विकास के लिए आवश्यक होती हैं देती रही है ।
निदान संस्था पत्रकार एवं उन लोगों की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी देता है कि अगर इस खबर को सही तरीके से संज्ञान में नहीं लाया गया तो संस्था पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है इस पर आगे किसी भी तरीके की कानूनी कार्रवाई करने के लिए ।
Comments
Post a Comment