छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री बने ठाकुर राघवेंद्र सिंह

बिलासपुर –छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री बनाये गये बिलासपुर जिला से राघवेन्द्र सिंह ठाकुर । राघवेन्द्र सिंह जी छाॅत्र जीवन से ही काफी सक्रिय है। संभाग के सबसे बङे महाविद्यालय सी एम ङी कालेज के
 छाॅत्र संघ अध्यक्ष के बाद भारतीय राष्ट्रीय छाॅत्र संगठन बिलासपुर शहर अध्यक्ष एन एस यु आई जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता व बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेंटी महामंत्री के साथ ही लोकसभा जनजागरण अभियान समिति के प्रभारी की जिम्मेदार निभा चुके श्री सिंह को मुख्यमॅत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिपक बैज का आशीर्वाद मिला ।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"