जन प्रगति पार्टी राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी–ठाकुर अजीत सिंह

बिलासपुर–जन प्रगति पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में जेपीपी के संस्थापक मृतुंज्य मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा बिलासपुर के ठाकुर अजीत सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस बार चुनावी मैदान में जेपीपी का भी दबदबा देखने को मिल सकता है।
"जन प्रगति पार्टी देश की सबसे स्वच्छ, स्वस्थ एवं राष्ट्रहित की पार्टी है जो देश के किसानों .के लिए देश के नौजवानों के लिए देश के बेरोजगारों के लिए देश के युवाओं की पार्टी है जिसमें समान शिक्षा अधिकार को प्राथमिकता को देखते हुए जगह जगह पर उस देश के अन्य अन्य प्रदेशों में पार्टी अपना संगठनात्मक ढांचा तैयार कर जन आंदोलन की तैयारी में है भारत वासियों की जनता से अपील है कि आप सब इस पार्टी से जुड़े जिससे इस देश के किसानों का नौजवानों का एवं बेरोजगारों के रोजगार का सृजन हो सके क्योंकि जब तक भारत शिक्षित नहीं होगा तब तक ना देश की उन्नति होगी ना राष्ट्र की उन्नति होगी राष्ट्र उन्नति के लिए शिक्षा स्वास्थ्य यह दो प्रमुख चीजें हैं जिससे कोई भी राष्ट्र अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकता है पार्टी राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"