संपर्क से समर्थन अभियान महा संपर्क,हर बूथ तक पहुंचना ही जनसंपर्क का होगा उद्देश्य–डॉ सुषमा सिंह

बिलासपुर–यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार  के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर 21 से 30 जून तक जन संपर्क अभियान शुरू किया गया जिसमें शक्ति केंद्र करगीकला  मंडल के 217   बूथ से  महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया , मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरुआत का प्रारंभ करते हुए समाज के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जन जन तक मोदी जी की चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई, इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी जीपीएम की डॉ सुषमा सिंह के नेतृत्व में घर-घर जाकर नागरिकों एवं मतदाताओं से चर्चा की गई जिसमें प्रदेश से आए हुए पत्रको को नरेंद्र मोदी जी के नव वर्ष के कार्यकाल का विवरण
 प्रस्तुत किया गया है घर-घर जाकर जानकारी दी गई पहले पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के मोदी की सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी ,दूसरे पत्रक में छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की मुख्य उपलब्धियां एवं अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण गरीब कल्याण की योजनाएं एवं तीसरे
 पत्रक में भारतीय जनता पार्टी के शासन में छत्तीसगढ़ का कायाकल्प साथ ही वर्तमान में साढे 4 साल में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और घोटालों को घर-घर संपर्क कर पहुंचाना है एवं घर के बाहर  सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण  से संबंधित स्टिकर लगाकर परिवारों को चिन्हित करना जिसमें सही सूचना परिवारों तक मिल जाए मुख्य उद्देश्य है  इस अवसर पर बृजेश पांडे ,सत्यभामा साहू, अनुसुइया सोनी ,धनेश्वरी यादव ,रितेश पांडे, निर्मला साहू ,मालती साहू उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया