जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही हेतु दिनांक 26-6-2023 को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

तखतपुर–जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि तखतपुर विधानसभा के ग्राम खरकेना के सरपंच और सचिव के द्वारा बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार और अनियमितता की गई है,जिसकी शिकायत ग्रामीणों से मिलने पर  मेरे  एवम कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा कलेक्टर महोदय बिलासपुर से जांच के लिए निवेदन किया गया था, जिसकी जांच कलेक्टर महोदय ने एक कमेटी बनाकर जांच अधिकारी श्री प्रमिल लठारे जी,श्री महेश पंद्राम जी, श्री विनय विश्वकर्मा जी द्वारा कराई,* *जांच प्रतिवेदन की सत्यापित कापी मैने सूचना के अधिकार 2005 के तहत प्राप्त किया है!

*(1)जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच,सचिव द्वारा 994700( नव लाख चौरांबे हजार सात सौ) रुपए सामग्री व्यय  बताया गया है,जो न तो रोकड़  बही में दर्ज है न ही कोई बिल वाउचर उपलब्ध है*,
*(2) ग्राम पंचायत खरकेना में तीन वर्षीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग द्वारा पहले वर्ष 1108 (ग्यारह सौ आठ) पौधे लगाए गए थे, जिसमे का वर्तमान में एक भी पौधे जीवित नही है, जबकि उसकी रखरखाव के लिए चारो तरफ चैन फिनिसिंग किया गया है, मोटर पंप लगाई गई है, सर्व सुविधा उपलब्ध है, फिर भी जांच में एक भी पौधे जीवित नही मिला है, यह वृक्षारोपण का कार्य त्रिवर्षीय कार्यक्रम था,उसके बाद भी सरपंच , सचिव ने एक ही वर्ष के बाद उस जमीन का बिना किसी सक्षम अधिकारी के लिखित आदेश के पौधे रोपित  जमीन का समतलीकरण कर दिया गया, जिससे पौधारोपण कार्य में बड़ी मात्रा में अनियमितता व लापरवाही बरती गई, और 78198
 (अठहत्तर हजार एक सौ अन्नठानबे) रुपए की राशि का दुरुपयोग भी किया गया,,वर्तमान में उनके द्वारा बनाई गई पुलिया निर्माण में भी भ्रष्टाचार किया गया है, इसके साथ ही कई प्रकार से अनियमितता की गई जिसके संबंध कलेक्टर महोदय बिलासपुर को आगे की कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया है, सही ढंग से यदि उन पर कार्यवाही नही होती है तो, हम भ्रष्टाचार एवम पर्यावरण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु हाईकोर्ट में पिटिशन दायर कर अपना पक्ष जनहित में रखेंगे*

Comments

Popular posts from this blog

बीजेपी नेत्री डॉ सुषमा सिंह और रेणु जोगी हो सकती है 2023 के चुनावी मैदान में आमने सामने

सेंदरी घाट ने ली तीन मासूमों की जान,पीड़ित परिवार ने लगाया छाया विधायक राजेंद्र साहू पर गंभीर आरोप

कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावदारो में प्रबल दावेदारी में डॉ सुषमा सिंह का नाम सबसे आगे