रविंद्र सिंह ने किया कराते के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बिलासपुर–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के द्वारा कराटे के खिलाडियो को आज किया गया सम्मानित। आज धमिका काई कराते छत्तीसगढ़ की बिलासपुर शाखा द्वारा कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन नेपाली सामुदायिक भवन हेमू नगर बिलासपुर मे कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सुशील चंद्रा जी प्रदेश सचिव के श्री अविनाश शेट्टी जी के उपस्थिति व
 छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य श्री रविंद्र सिंह जी छत्तीसगढ शासन के मुख्य आतिथ्य एंव रवीश मिश्रा जी विशेष सलाहकार कराते संघ बिलासपुर धमिका काई एवं श्री हरि गुरु जी मुख्य संरक्षक बिलासपुर कराटे एकेडमी के नेतृत्व में एवं ठाकुर कर्ण सिंह जिला अध्यक्ष धमिका काई कराते बिलासपुर खेतों महानंद मुख्य प्रशिक्षक प्रदेश कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न कराया गया । जिसमें येलो बेल्ट में
 शिवानी बुधौलिया अंजलि सेंन सोमेश्वरी साहू नंदनी साहू लेखनी साहू गौरी साहू प्रिया यादव नव्या सिंह ठाकुर सृष्टि निर्मलकर खुशी गोस्वामी मोनिका पटेल मुस्कान सूर्यवंशी मुस्कान यादव दीपाली सूर्यवंशी संजना कुशवाहा शिवानी बुधौलिया ऑरेंज बेल्ट के लिए दिव्या साहू सुजाता ध्रुव
 काव्या सिंह ने भाग लिया एवम अच्छा प्रदर्शन किया ग्रीन बेल्ट के लिएहर्ष साहू अजीत सिंह अरोड़ा ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में शिवा निर्मलकर काजी हसन अरुण नायक जितेंद्र सिंह राकेश केसरी संजुक्ता दास महिला विंग कमिशन हेड प्रतीक सोनी सचिव जिला बिलासपुर किरण राव गणेश निर्मलकर उपाध्यक्ष सुजीत वाघमारे बन्नी समीर खान एवं अधिक मात्रा में कराटे प्रशिक्षक उपस्थित रहे । यह जानकारी कराटे प्रशिक्षक किरण राव ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह