जिला पंचायत सभापति गौरहा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त..
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री के द्वारा स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन,परिवर्तन,प्रवर्धन के साथ के साथ अतिरिक्त कक्ष शौचालय की स्वीकृति हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के द्वारा सामान्य सभा की बैठक में लगातार स्कूलों की मरम्मत,अतिरिक्त कक्ष व स्कूल के उन्नयन के लिए राज्य शासन से मांग की जा रही थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिला पंचायत सभापति की मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को इनकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था जिनमें विभिन्न स्कूलों के विकास कार्यों के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है।
जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया आभार व्यक्त.
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि बच्चें ही हमारे देश के भविष्य है और इनकी समस्याओं का समाधान करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही हैं। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लगातार दौरों में स्कूलों के मरम्मत,नवीनीकरण व उन्नयन हेतु ग्रामवासियों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मांग मिलती रही है उसी के आधार पर जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में उन स्कूलों के उन्नयन नवीनीकरण व मरम्मत के कार्यों के लिए मांग की गई थी जिसमें राज्य शासन ने अपनी स्वीकृति देते हुए बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है जल्द ही इन निर्माण कार्यों को पूरा कराया जाएगा,जिससे स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। सभापति गौरहा ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
शिक्षा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सेंदरी में 455000, ग्राम कछार 450000, ग्राम बिटकूली 263000,ग्राम मंजूरपहरी 546000,ग्राम बह्मनीखुर्द
384000,ग्राम कर्मा 643000, ग्राम डगनिया 316000,ग्राम लगरा 891000, ग्राम पेंडरवा 51000,ग्राम भरारी 533000,ग्राम भारवीडीह 615000,ग्राम सेमरा 1500000, ग्राम लिम्हा 181000, ग्राम बेलतरा 2000000, ग्राम नेवसा 565000,ग्राम टेकर 730000,ग्राम नवागांव 250000, ग्राम सलखा 201000,ग्राम गिधौरी 32000,ग्राम बांका 167000 की राशि स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन, परिवर्तन,परिवर्धन,अतिरिक्त कक्ष व शौचलय के निर्माण के लिए की गई हैं।
Comments
Post a Comment