धूमधाम के साथ नई सोच के तहत मनाया गया इशहाक कुरैशी का जन्म दिवस

बिलासपुर–जन्मदिन की बधाइयाँ -: आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी जी का जन्मदिन उनके निवास स्थान वार्ड नं 42 देवरीखुर्द में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 जन्मदिन की बधाई देने वालो में नगर निगम कर्मचारी ई रिक्शा चालक बहनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इनके अलावा श्री संजय समुद्रे अध्यक्ष डूमार समाज, श्री आई एस मोगरे पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री रूपलाल तांम्बे पूर्व अध्यक्ष डूमार समाज, श्री सेवक सुवाडोर, प्रकाश
 समुद्रे,मनोज कुण्डेल, सुनील बाघमारे सचिव डूमार समाज,कैलास तांम्बे,संतोष करियारा,विशाल कुण्डेल, उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, गुंजा निर्मलकर, 
सेवती निर्मलकर, इन्द्राणी निर्मलकर, चित्ररेखा निर्मलकर,श्यामलाल निर्मलकर,बड़कू देवांगन, लाला कोरी, शवकुमारी मनिकपुरी, सरिता श्रीवास,मीना धुरु,शिल्पा
 श्रीवास, पी विजया, उर्मिला गोड़, ललिता चंदेल,सुकृता कैवर्त,रमौतीन, निर्मला, चन्द्रिका, दुखमती, दुर्गा, विकास, बालमुकुंद पड़वार, दिनेश पाल,कलिंदरी जायसवाल, रानी नायक, आदि वार्ड नं 42 - 43 के रहवासियों का बधाई एवं आशीर्वाद देने वालों का तांता लगा रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"