घुरू अमेरी मेंत तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब ग्रंथ प्रवचन का हुआ शुभारंभ

बिलासपुर –ग्राम घुरू अमेरी (तखतपुर विधानसभा) में तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब ग्रंथ प्रवचन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा युवामोर्चा पुष्पेंद्र दास महंत शामिल हुवे !
पुष्पेंद्र जी ने बताया की सदगुरु कबीरदास जी के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ।
कबीरदास की दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण कर समाज से छूआछूत, अस्पृश्यता मदिरापान,अशिक्षा व अन्य सामाजिक
 कुरीतियों को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है  और हम सभी को एक अच्छे समाज सुधारक
 एक श्रेष्ठ गुरुवों में से एक संत कबीरदास जी के दिखाए राह का अनुसरण कर एक सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे...

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया