आज का दिन बहुत खास था क्योंकि मन में एक खुशी का अहसास था –पायल शब्द लाठ


 बिलासपुर –आज पूरा देश 74वा संविधान दिवस मना रहा है यह हम सभी के लिए बड़ा ही खास और गर्व का दिन है।


तो वही शहर की लाडली पायल शब्द लाठ ने दिन की शुरुआत की एक अच्छी सोच के साथ किया *थैलेसीमिया पेशेंट* के लिए ब्लड डोनेशन कर आज 26 जनवरी के शुभ अवसर और भी यादगार बना दिया।पायल लाठ ने जब इन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए रक्त दान बेहद ही खुशी महसूस की और संदेश भी दिया की हम सभी को इन बच्चो के लिए अच्छा करना चाहिए।


आज इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर पायल शब्द लाठ को पुलिस ग्राउंड में भी संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथी सम्मानित भी किया गया ।


इस शुभ अवसर पर विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, कलेक्टर सौरभ कुमार,कमिश्नर संजय अलंग सभी उपस्थित रहे। पायल लाठ़ को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान उनको मिला।

पायल ने बताया की–

  अच्छा कार्य करना अपने आप में एक सम्मान की बात है पर उसके लिए सम्मानित होना गर्व की बात है। आज रोटरी असिस्टेंट गवर्नर होने के नाते मेरे द्वारा रोटरी क्लब बिलासपुर में ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के तौर पर तंखा मेमोरियल स्कूल के जोकि स्पेशल बच्चों का स्कूल है उनके कार्यक्रम में उपस्थित हुई और बच्चों से मिलकर उनके कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया