रविंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण,सभी संविधान की रक्षा करने का ले संकल्प

 बिलासपुर – श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित साई परिसर में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री सिंह जी ने कहा कि आओ हम सभ मिलकर संविधान की रक्षा का संकल्प ले ।

बाबा साहाब अंबेडकर राजेन्द्र प्रसाद जी जैसे महान विभूति ने देश मे एकता व अखंडता को बनाये रखने लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करने। हम सभी को समान अधिकार देने के लिए ।जिस संविधान को बना कर लागु करवाये। 

यैसे संविधान का हम सभी को अक्षरशः पालन करते हुए। अपने प्रदेश व देश को मजबूती प्रदान कर भारत देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है । देश मे आज संविधान लागु हो जाने के ही कारण आज हम सभी को बराबर का अधिकार मिल पाया है। सभी जाति धर्म के साथ ही साथ महिलाओं व युवाओं को आज समान अधिकार है । 

भारत माॅ को अजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी सुभाष चंद बोस जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को नमन करते हुए। हम सभी लोकतंत्र व संविधान की रक्क्षा करने के साथ ही साथ देश के एकता और अखंडता को कायम रखें यही हम सब भारत वासीयो का दायित्व है । इस अवसर पर साईं परिषर अपार्टमेंट के सचिव एनके शर्मा जी के द्वारा यहां के गतिविधि और विकास की भी जानकारी अपार्टमेंट वासियों को उनके द्वारा दि गई । वही विधायक व पार्षद निधि से किये जाने वाले कार्यो को भी बताया । गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर साईं परिषर अध्यक्ष संदीप रालहन सचिव एन के शर्मा कोषाध्यक्ष एस के हांडा आर के रूगटा महानंद सिंह मुकेश झा संजय सिंह मनोज अग्रवाल भरत खण्ङेरिया संदीप जैन वेंकटरमन बी पी केशव हिमांशु खंडेलवाल कार्तिक सिंह पूनम हण्डा सतीश खंडेलवाल बी एन चक्रवर्ती सुनील अग्रवाल सुरेश मुछल संजय केडिया के के खरे राकेश केसरी अब्दुल खालिद राहुल गभेल आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया