भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह को दी गई जिले की बड़ी जिम्मेदारी

 बिलासपुर –भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुवात कर चुकी है इसी कड़ी में भाजपा की महिला नेत्री डॉ सुषमा सिंह को बिलासपुर जिले की मीडिया एवम सोशल मीडिया प्रभारी का बड़ा जिम्मा पार्टी ने सुषमा सिंह की मजबूत कंधो पर छोड़ा है और डॉक्टर सुषमा सिंह भारतीय जनता पार्टी की कोटा क्षेत्र में महिलाओं को सबसे चहेती भाजपा नेत्री के रूप में जानी जाती है और आज बड़े ही कोटा क्षेत्र की महिलाओं के लिए गर्व के बात है की भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा सिंह को एक बड़ा जिम्मा सौंपा है....


बिलासपुर जिले की महिलाओ बेटियो के लिए यह बड़े गर्व की बात है की आज डॉ सुषमा सिंह एक बड़ी हस्ती उभार कर सबके सामने नज़र आ रही है

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"