स्किन एंड हेयर "ट्रीटमेंट के लिए प्राइड ऑफ़ होम्योपैथी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई बिलासपुर की डॉक्टर नमिता रावत

 बिलासपुर –होम्योपैथी के छेत्र मे बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ )की डॉ नमिता रावत दुबई मे बेस्ट "स्किन एंड हेयर "ट्रीटमेंट के लिए प्राइड ऑफ़ होम्योपैथी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई =होम्योपैथी चिकत्सा की दुनियाँ मे 14 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा Burnett Homoeopathy pvt Ltd द्वारा दुबई के अल बुर्ज अरब मे विश्व होम्योपैथी समिट -2 का आयोजन किया गया जहा 25 देश के प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक शामिल हुए 4 दिवासीय इस कार्यक्रम मे पूर्वक्रिकेटर क्रिसगेल, जोंटी रूड्स सनथ जय सूर्या, फ़िल्मजगत के कलाकार अनुपम खेर सांसद श्री मनोज तिवारी आदि नामचीन हस्तियों ने सिरकत की इस सफल कार्यक्रम के लिए बरनेट कम्पनी के एमडी डॉ नितीश चन्द्र दुबे एवं


उनकी टीम का ह्रदय से धन्यवाद विगत कई वर्षो से बरनेट होम्योपैथी कंपनी द्वारा ऐसे आयोजन देश विदेश मे किये जय रहे होम्योपैथी चिकित्सक को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैँ ज्ञात हो की पिछले वर्ष भी डॉ नमिता रावत जी को नागपुर मे आयोजित आल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट मे भी पदमश्री कैलाश खेर द्वारा युथ

 आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया था डॉ रावत बिलासपुर जिले की वरिष्ठ होम्योपैथी मेहिला चिकित्सक हैँ जिन्हे होम्योपैथी चिकित्सक के छेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया गया हैँ 16 वर्ष से लगातार डॉ नामिता स्वास्थ्य के छेत्र मेअपनी सेवाएं दे रही

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया