एक पेड़ माँ के नाएकम जनअभियान में कोटा मातृशक्ति की भागीदारी-डॉ सुषमा सिंह

 बिलासपुर –एक पेड़ माँ के नाम महा जन अभियान में मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी एवं मानिकपुरी कबीर पंथ शुद्धाचारी सेवा समिति कोटा की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कबीर साहेब के स्थान सत्यनाम भवन सरस्वती शिशु मंदिर के पास पर हुआ इस कार्यक्रम की


 मुख्यअतिथि डॉक्टर सुषमा सिँह रही एव उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण व जागरूकता लाने हेतु अनेक शासनकी योजनाओ से अवगत कराया गया ,साथ ही समाज एवं राजनीति में महिलायें आगे आये इस बात पर भी ज़ोर दिया और कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के विकसित भारत में महिलायें सबल ,सफल और सक्षम हो । 





इसी कडी मे आदि मानिकपुरी कबीर पंथ शुद्धाचारी सेवा समिति कोटा की अध्यक्षा अंबिका मानिकपुरी ने भी पिछडी हुई महिलाओं को आगे आने अपने व अपने समाज को विकास की ओर ले जाने व सभी समाज की महिलाओं को संगठित रहने कहा ताकि वे अपने स्वरूप को पहचाने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत फलदार छायादार 11 पेड लगाये गये प्रमुख रूप से आम जामुन कटहल बादाम के पेड लगा कर 


संकल्प लिया गया इन पेड़ो के उचित देखभाल भी की जायेगी यह कार्यक्रम मे मातृशक्ति व पनिका समाज की बैजंती मानिकपुरी कमलेश मानिकपुरी पार्वती मानिकपुरीम लक्ष्मीन मानिकपुरी सीता मानिकपुरी पारवती मानिकपुरी आँचल मानिकपुरी चंदा मानिकपुरी मधू मानिकपुरी मालतीदेवी मानिकपुरी अंजू मानिकपुरी राजकुमारी मानिकपुरी व मातृ शक्ति की किरन गुप्ताजी मीरा ठाकुरजी व अपने समाज की महिलाये शामिल रही ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

अमर अग्रवाल,लहरिया, देवेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेता पहुचे स्व. भंजन सिँह को श्रद्धांजलि अर्पित करने