जिले में पहली बार PSCL अशासकीय स्कूल चैम्पियन लीग का आयोजन

बिलासपुर –अशासकीय विद्यालय संचालक सेवा संगठन बिलासपुर की ओर से जिले में पहली बार आयोजित PSCL अशासकीय
स्कूल चैम्पियन लीग का आयोजन दिनांक 13/01/24 शनिवार को द्रोणा बचपन उच्च. माध्य.सकरी में आयोजित किया गया जिसमें हमारे जिलाशिक्षाधिकारी श्री TR साहू जी मुख्यअतिथि
उपस्थिति हुए तथा सूर्यप्रकाश कश्यप जी ,गिरिराज गढ़ेवाल जी, जितेंद्र सिंह जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, श्री मोहन लाल गुप्ता संभागध्यक्ष,
ड्रॉ एकता शुक्ला बिलासपुर अध्यक्ष, श्री बालकृष्ण दुबे जी कोषाध्यक्ष, ड्रॉ ज्योति जायसवाल जी, एम.एल.जायसवाल जी सचिव,सचिन यादव,
कीरित पटेल,सोमदत्त पटेल जी,अकील खान,एस.ए. काजी,
मोनीन खान जी,इदरीश खान जी,दीपक शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में 32 से अधिक स्कूलों का भागीदारी रहा।
प्रथम एवं दूसरा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया