सेंदरी रेत खदान में मृत बच्चों के पिता ने शपथ पत्र देकर पुनः कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू डब्बू पर हत्या का जुर्म दर्ज करने की मांग

बिलासपुर –सेंदरी रेत खदान में मृत बच्चों के पिता ने शपथ पत्र देकर पुनः कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू डब्बू पर हत्या का जुर्म दर्ज करने की मांग,(पारिवारिक जनों ने भाजपा द्वारा आयोजित धरने में उपस्थित होकर न्याय की गुहार) हरेली के दिन सेंदरी में अवैध रेत खदान में डूबने से तीन बालिकाओं की मृत्यु हो गई थी, उन बालिकाओं के पिता एवं दादा सहित परिवारिक जनों ने पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कांग्रेस नेता बेलतरा के छाया विधायक राजेंद्र साहू डब्बू उनके भाई विरेंद्र साहू (अवैध रेत खदान का संचालन करते रहे हैं) उनके ऊपर हत्या का जुर्म दर्ज करने एवं अपने
 परिवारिक जनों के सुरक्षा की मांग का आवेदन दिया था, आज पुनः मृत बालिकाओं के पिता क्रमशः नंदू पटेल एवं सुशील पटेल, दादा रामझूल पटेल आदि जनों ने पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक से दूसरे बार आवेदन देकर अवैध रेत खदान संचालक राजेंद्र साहू डब्बू, छाया विधायक एवं उनके चचेरे भाई वीरेंद्र साहू के उपर हत्या का
 मामला दर्ज करने आवेदन पुलिस महा निरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को किया है, इस आवेदन में एक विशेष बात यह रही कि आवेदकों ने शपथ पत्र देकर आवेदन दिया है, एवं आवेदन देने के पश्चात बालिकाओं के पिता एवं परिवारिक जन भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अवैध खनन, मृतक बालिकाओं के दोषी लोगों के ऊपर कार्रवाई को लेकर दिए जा रहे धरने में सम्मिलित होकर भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बेलतरा छाया विधायक राजेंद्र साहू डब्बू एवं वीरेंद्र साहू पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का मांग किया है,

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"