आप सभी वार्ड वाशी "मितान योजना शिविर" का लाभ उठाए–रविंद्र सिंह
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
बिलासपुर– वार्ड क्रमांक 27 पार्षद एवम योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने सभी वार्ड वासियों से निवेदन किया है की वे मितान योजना शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाए।
मितान योजना का शिविर बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गांयत्री मदिर मे 25 जुन रविवार को प्रातः 10 बजे से
दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया गया है ।कृपया शिविर मे पहुंच कर योजना का लाभ उठावे। रविन्द्र सिंह पार्षद नगर निगम बिलासपुर
बिलासपुर :-विनोवा नगर में विजयदशमी के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी ने रावण दहन किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम असत्य पर सत्य का व हिंसा पर अहिंसा का जीत । का यह पावन पर्व पर हम अपने अंदर के रावण को मारे । यही विजय दशमी में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। रावण दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह समाज सेवक अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह संजय साहू आर एस मिश्रा संतोष खेमका विनीत नायर दीपक मजूमदार राम प्रसाद राव राघवेंद्र सिंह संदीप मिश्रा राजेश साहू गुड्डू चंदेल अंकित तिवारी जे श्री निवास राव श्याम अग्रवाल विपिन मिश्रा अनिमेष साहू अंकित तिवारी हर्ष खेमका राम द्विवेदी शंकर उपाध्याय अर्जुन द्विवेदी श्रीवर्धन श्रीवास्तव लखन द्विवेदी यश सिंह पप्पू विस्ट आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
बिलासपुर –बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह की उपस्थिति मे सरस्वति पार्क सहीत वार्ड के सभी मुख्य मार्ग व गार्डनो मे आगन बाङी कार्यकर्ता सहायिका व वार्ड के सैकङो महिलाओ के उपस्थिति मे वृक्षारोपण आज किया गया। के उपस्थिति मे सरस्वति पार्क सहीत वार्ड के सभी मुख्य मार्ग व गार्डनो मे आगन बाङी कार्यकर्ता सहायिका व वार्ड के सैकङो महिलाओ के उपस्थिति मे वृक्षारोपण आज किया गया। वार्ड के गार्डन मे एक पेड माॅ के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम उपरांत हरियाली प्रेमियो को संबोधित करते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा की पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पेङ कैसे बङा हो । आने वाली पिङी को फल फुल व आक्सीजन मिलता रहे। उसके लिए पेङ का संरक्षण पुत्र पुत्री के समान हम सभी को करना होगा। कार्यक्रम मे छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह रविन्द्र सिंह ठाकुर आगनबाङी कार्यकर्ता सुचिरिता नंदा गौरी पुजा यादव सहायिका लक्ष्मी मानिकपुरी मती यादव कौशल प्रजापति भगवति यादव माया मानिकपुरी शांता यादव ममता साहु कमला यादव सहित सै...
बिलासपुर –मां शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति विनोवा नगर बिलासपुर के जगराता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी व सी एम डी महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय दुबे जी कांग्रेसी नेता व समाज सेवक रिंकू बग्गा जी शामिल होकर मां दुर्गा का आरती व पूजा अर्चना किये । विनोबा नगर में आज 28 वर्षों से मां दुर्गा का स्थापना व पूजाअर्चना किया जा रहा है । समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगराता डांडिया वह जस गीत का आयोजन किया गया । अतिथियों ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की मां जगदंबे के हम सब पुत्र व अनुनाई है । उन्ही के आशीर्वाद से आज हमारा परिवार हमारा शहर व प्रदेश खुशहाल और समृद्धि शिल है। मां जननी है ।मां पालन करने वाली है । इसी लिये भारत देश में हमेशा से ही माता बहनों को पूजा जाता रहा है । चाहे मां पार्वती हो मां सीता हो मां सरस्वती हो चाहे मां लक्ष्मी हो हमेशा से ही ईश्वर के पूर्व सम्मान के साथ देवी मां का नाम हमारे भारत देश में लिया जाता है । जैसे राधा कृष्ण लक्ष्मी नारायण सीताराम । आज के जगराता कार्यक्रम में श्रद्ध...
Comments
Post a Comment