वीर योद्धा श्रीमान महाराणा प्रताप की जयंती पर गुड्डू सिंह और अजीत सिंह के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक रैली

बिलासपुर–महाराणा प्रताप जयंती मे सरकंडा खेल परिसर से भव्य बाईक रैली निकाली गई।महाराणा प्रताप चौक में
 जाकर महाराणा जी प्रतिमा मे माल्यार्पण का रैली को विराम दिया गया ।इसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकली गई। इस भव्य बाइक रैली में
 दारा सिंह, निलेश सिंह,पालन सिंह, सम्भु ठाकुर, बबलू सिंह, बिट्टू सिंह, सक्ति सिंह, करिया गुड्डू, अजित सिंह,राम सिंह,बंटी राजपूत, दिपेन्द्र सिंह, विकास सिंह, आकाश 
 सिंह

, अभिषेक सिंह संदीप सिंह, अभय सिंह लवी सिंह, श्यामू सिंह, और भी सभी युवा साथी भारी संख्या  मे शामिल हुये।
और महाराणा प्रताप जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।पूरा शहर जगमगा उठा जय शिवाजी जय भवानी के नारे से पूरा शहर गूंज उठा।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"