हिंदू शेरनी"किरण सिंह"शामिल हुई हिंदू नववर्ष की भव्य शोभायात्रा में

बिलासपुर–बिलासपुर में हिंदू नववर्ष की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे लाखो की भीड़ और गाजे बाजे के साथ प्रभु श्री राम जी की अद्भुत और भव्य प्रतिमा के साथ पूरे जोश एवम उत्साहपूर्ण यह शोभा यात्रा निकली गई। जगह पर लोगो ने इस शोभायात्रा का पटाखों और मिठाइयों के साथ स्वागत किया। 
                  (हिंदू शेरनी किरण सिंह)

और आपको बता दे के इस भव्य शोभा यात्रा में कई दिग्गज नेता तो शामिल हुए ही साथ ही साथ इस पूरे शोभायात्रा को शान हिंदू शेरनी किरण सिंह भी शामिल हुई।

कट्टर हिंदू शेरनी किरण सिंह  अपने आप में एक अलग ही हस्ती है जिन्होंने हिंदुत्व को संजोने के साथ साथ एक धागे में पिरो कर भी रखा है । 
यही वजह है की हिंदू शेरनी किरण सिंह पूरे समाज में अपनी एक अलग छवि बना कर चलती है ।
                 

हिंदू शेरनी किरण सिंह ने बताया की –
पूरी दुनिया में एक जनवरी को नया साल का दिन मनाया जाता है. लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत इस साल 22 मार्च को हो रही है. दरअसल हिंदू नववर्ष पंचांग के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाया जाता है. और इस साल नए साल की शुरुआत 22 मार्च 2023 को हो रही है. 

भारत में हजारों सालों से हिन्दू समुदाय द्वारा विक्रम संवत पर आधारित कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को नए साल की शुरुआत के रूप में मनाया जा रहा है. विक्रम संवत पर आधारित कैलेंडर के अनुसार मनाया जाने वाले हिन्दू नववर्ष को हिंदू नव संवत्सर या नया संवत के नाम से भी जाना जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह