ग्राम पंचायत लोखंडी के शिशु मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई – मीनू सुमंत यादवप्प

 बिलासपुर – तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत लोखंडी के शिशु मंदिर में विद्यारम्भ एव वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय लोकप्रिय जिला पंचायत सभापति श्रीमति मीनू सुमन्त यादव जी रहे कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती सावित्री ध्रुव जी, 



सशक्त नारी महासंघ के सदस्य एवं पदाधिकारी गण साथ मे राजू साहू गोविन्द यादव अभिषेक एवं स्कूल के सभी स्टाफ छात्र छात्राओं ग्रामवासी

 उपस्थित रहे स्कूल में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कुर्सी दौड़, लंबी कूद मेंहदी, रंगोली, मटका फोड़, रामायण का पाठ, रखा गया था, ।


Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"