आप सभी वार्ड वासियों के लिए आयुष्मान कार्ड व निराश्रित पेशन कार्ड बनाने हेतु लग रहा 15 सितंबर को शिविर –रविंद्र सिंह

बिलासपुर –विनोबानगर वार्ड क्रमांक  27 गायंत्री मदिर मे 15 सितंबर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया है।
 जिसमे आयुष्मान कार्ड व निराश्रित पेशन कार्ड बनाया जायेगा ।  प्रातः 11 से 4 बजे तक शिविर मे पहुंच कर वार्डवासी लाभ उठा सकते है । इस बात की जानकारी।  रविन्द्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ व पार्षद नगर निगम बिलासपुर ने दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रिपब्लिक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष उषा आपले का रायगढ़ दौरा, गौ-माता व किसानों की समस्याओं पर मुखर बयान

रविंद सिंह ने वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों को शिक्षा और खेलकूद के महत्व पर दिया मार्गदर्शन

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ