बिलासपुर के पी आंनद राव जो मालदीव्स के बाङी बिल्ङिंग चैम्पियन शिप मे 5 स्थान पाकर किया देश को गौरवान्वित

बिलासपुर ·–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने बिलासपुर के पी आंनद राव जो मालदीव्स के बाङी बिल्ङिंग चैम्पियन शिप मे 5 स्थान पाकर भारत देश को गौरवान्वित किया ।उसका सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाए दिये।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रेलवे परिक्षेत्र के पी आनंद राव भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थर्टीन साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जो की
 मालदीव्स मे आयोजित की गई । जिसमे 80 किलोग्राम वजन वर्ग में बेस्ट ऑफ फाइव मैं अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया । यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही यादगार पल व गौरवशाली है । श्री पी. आनंद राव को छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन एवम
 बिलासपुर जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन  के संरक्षक श्री नवीन सिंह अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह  सचिव सुभाष कुमार । कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर , सह सचिव निशांत वर्मा ,उपाधक्ष उत्तम साहू बॉडीबिल्डर एसोसिएशन तरफ से  बधाई दिये वही खिलाङीयो ने गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया । इस बात की जानकारी संघ के सचिव सुभाष कुमार द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया