बिलासपुर के पी आंनद राव जो मालदीव्स के बाङी बिल्ङिंग चैम्पियन शिप मे 5 स्थान पाकर किया देश को गौरवान्वित

बिलासपुर ·–छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने बिलासपुर के पी आंनद राव जो मालदीव्स के बाङी बिल्ङिंग चैम्पियन शिप मे 5 स्थान पाकर भारत देश को गौरवान्वित किया ।उसका सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाए दिये।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रेलवे परिक्षेत्र के पी आनंद राव भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थर्टीन साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जो की
 मालदीव्स मे आयोजित की गई । जिसमे 80 किलोग्राम वजन वर्ग में बेस्ट ऑफ फाइव मैं अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया । यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही यादगार पल व गौरवशाली है । श्री पी. आनंद राव को छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन एवम
 बिलासपुर जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन  के संरक्षक श्री नवीन सिंह अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह  सचिव सुभाष कुमार । कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर , सह सचिव निशांत वर्मा ,उपाधक्ष उत्तम साहू बॉडीबिल्डर एसोसिएशन तरफ से  बधाई दिये वही खिलाङीयो ने गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया । इस बात की जानकारी संघ के सचिव सुभाष कुमार द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"