जिले की सर्वश्रेष्ठ बीजेपी नेत्री" डॉ सुषमा सिंह" ने महामाया माई प्रांगण में किया वरिष्ठों का सम्मान

बिलासपुर–कोटा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन आज रतनपुर मंडल में किया गया भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ लोगों को तिलक लगाकर श्रीफल सम्मान स्वरूप एवं गेंदे की माला से सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप में महामाया आदिशक्ति स्वरूप को भेंट किया गया ,तत्पश्चात उनके द्वारा परिचर्चा की गई एवं प्रसाद स्वरूप भोजन  भी साथ में ग्रहण किया गया  ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामदेव
 कुमावत , कोटा विधानसभा विस्तारक उमाशंकर बघेल ,प्रभारी पवन गर्ग ,महामंत्री मोहित जयसवाल, भाजपा प्रदेश
 कार्यसमिति सदस्य जीपीएम जिला प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डॉ सुषमा सिंह ,जीपीएम गौरेला पेंड्रा जिले के
 महामंत्री राकेश चतुर्वेदी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा कश्यप ,अनुसूचित जनजाति जिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखन पैकरा , रामलाल साहू ,लव-कुश कश्यप, दिलीप
 यादव, रोहिणी  जी,खुशबू यादव, राकेश पांडे ,संदीप पाठक ,अजय पटेल, देव सिंह राजपूत , सुलेश पांडे,कोटा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद कोटा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया