शराब भट्टी हटाने को लेकर धरना देने पर मजबूर महिलाए एवम स्कूली च

 बिलासपुर – बंधवापारा शराब भट्टी हटाने  के लिए नारी शक्ति बंधवापारा के द्वारा संजय आयल सिंघानी जी के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पिछले 3 दिनों से जारी है शासन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है


मासूम छात्र छात्राएं तक इस धरने में अपना समर्थन देने पहुंच रहे आज हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले ये छात्र छात्राएं इस मदिरा दुकान को स्कूल से दूर हटाने के लिए धरना स्थल पर धरना देने पे मजबूर हो चुके है इस देश का भविष्य।



आपको बता दे की बंधवा पारा सरलंडाई स्थित मदिरा दुकान ड्रीम लैंड स्कूल के पास ही कई वर्षो से संचालित है। और कई वर्षो से यहां के रहवासी परेशानियां का सामना करते आ रहे है परंतु अब यहां असामाजिक तत्वों की वजह से महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जिसके वजह से अब यहां की महिलाए एवम लोगो द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। 

आज तीन दिन से इस अनिश्चित कालीन धरने पर संजय आयल सिंघानी द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।

आज लगातार तीन दिन से संजय भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन प्रशासन ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है।

मदिरा दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाए भी डटी हुई है।

देखने की बात यह है की शासन प्रशासन इनकी ओर कब ध्यान देती है।

Comments

Popular posts from this blog

रविंद्र सिँह के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों व गरीब एवं विकलांगों को कंबल साल अनाज व फल वितरण

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"