शराब भट्टी हटाने को लेकर धरना देने पर मजबूर महिलाए एवम स्कूली च

 बिलासपुर – बंधवापारा शराब भट्टी हटाने  के लिए नारी शक्ति बंधवापारा के द्वारा संजय आयल सिंघानी जी के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पिछले 3 दिनों से जारी है शासन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है


मासूम छात्र छात्राएं तक इस धरने में अपना समर्थन देने पहुंच रहे आज हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले ये छात्र छात्राएं इस मदिरा दुकान को स्कूल से दूर हटाने के लिए धरना स्थल पर धरना देने पे मजबूर हो चुके है इस देश का भविष्य।



आपको बता दे की बंधवा पारा सरलंडाई स्थित मदिरा दुकान ड्रीम लैंड स्कूल के पास ही कई वर्षो से संचालित है। और कई वर्षो से यहां के रहवासी परेशानियां का सामना करते आ रहे है परंतु अब यहां असामाजिक तत्वों की वजह से महिला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जिसके वजह से अब यहां की महिलाए एवम लोगो द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। 

आज तीन दिन से इस अनिश्चित कालीन धरने पर संजय आयल सिंघानी द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।

आज लगातार तीन दिन से संजय भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन प्रशासन ने अब तक इनकी सुध नहीं ली है।

मदिरा दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाए भी डटी हुई है।

देखने की बात यह है की शासन प्रशासन इनकी ओर कब ध्यान देती है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी कल कलेक्टर के माध्यम से देंगे मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जिले की पुलिस आखिर क्यूँ नहीं लगाते इन गैंग चलाने वाले अपराधियों पर लगाम

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह