Posts

Showing posts from May, 2023

भाजपा नेत्री सुषमा सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी , दो बड़े जिले की बनी कार्यक्रम प्रभारी

Image
बिलासपुर–प्रदेशकार्य समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डॉ सुषमा सिंह जी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवम जांजगीर चांपा में 2023 के चुनावी तेयारी को देखते हुए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया ! निरंतर महिलाओं एवम् बेटियों के लिए जागरूक एवम् प्रयासरत रहने के कारण प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा नयी जिम्मेदारी दी गई है । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सयोजक श्री अंजय शुक्ला की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव एवम् प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी अनुमति से हुआ

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मनेन्द्रगढ़ में बिलासपुर जिले में कुल 87 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Image
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र कराते संघ कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन   कराते एसोसिएशन ऑफ एम सी बी ने   दिनांक 25 एवं 26 मई 2023 को सांस्कृतिक भवन  मनेन्द्रगढ़  में रखा गया जिसमें राज्य के कोरबा पेंड्रा जांजगीर-चांपा बिलासपुर दुर्ग भिलाई समेत 16 जिलों के लगभग 300 बच्चों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया बिलासपुर जिले के 58 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें ठाकुर कर्ण सिंह छत्तीसगढ़ सहायक मुख्य कोच सेंसाई प्रतीक सोनी मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई संयुक्ता दास वोमेन्स कमिशन हेड के नेतृत्व में बिलासपुर टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर 44 स्वर्ण पदक 22 रजत पदक एवं 21 कांस्य पदक प्राप्त प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शारदा साहू ने दो स्वर्ण पदक प्रिया यादव ने एक स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक आदिति सेन ने एक स्वर्ण एक कांस्य पदक शिवानी  बुधौलिया ने एक स्वर्ण पदक दिव्या साहू ने दो स्वर्ण पदक अंकिता यादव ने एक स्वर्ण पदक ध्रुवी खंडेलवाल ने स

बेलतरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु है,कृत संकल्पित- त्रिलोक चंद्र श्रीवास्

Image
बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में चाहे वह वनाचल हो,बिलासपुर शहर में आने वाले नगर निगम के वार्ड हो, ग्रामीण क्षेत्रों, सभी के सर्वांगीण विकास हेतु हम लोग कृत संकल्पित है, और यहां के माटी और मानुष के सेवा के लिए उनके कल्याण और विकास के लिए विगत 30 वर्षों से जुड़े हुए हैं, पूरा जीवन भी यहां के माटी की और मानुष के सेवा के लिए लगे रहेंगे ,यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्  ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गतौरी में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, आयुष सिंह राज, प्रमोद साहू, विजय यादव  उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतौरी में पचरी निर्माण कार्य, नाली निर्माण  कार्य,रनिंग वाटर निर्माण कार्य ,सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गतौरी के सरपंच अश्वनी सोनवानी, लखन ओग्रे, युवा नेता मुकेश खरे, रामनाथ गढ

मन की बात का 101 वां एपिसोड स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ देखा -डॉ सुषमा सिंह

Image
बिलासपुर–28 मई रविवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन का 101वा एपिसोड सुबह 11:00 बजे बूथ क्रमांक 217  मां सरस्वती विद्या मंदिर करगी कला कोटा बिलासपुर में स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ देखा गया एवं आने वाले समय में महिलाओं की क्षेत्र में समस्या निवारण एवं आने वाले दिनों में महिलाओं की महत्ती भूमिका पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर (भाजपा)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुषमा सिंह , खुश्बू यादव,घनश्याम दिक्षित, मनमोहन पांडे, संतोष ठाकुर, रितेश पांडे ,बृजेश सिंह स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सचिव सहित 8 समूह की 130 महिला सदस्य उपस्थित रहे। 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महावारी दिवस भी महिलाओं के साथ मनाया गया महिलाओं के प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जन  जागरूकता अभियानों पर भी चर्चा की गई ,आने वाले दिनों में किशोरियों के स्वास्थ्य लाभ शिविर लगाने पर भी जोर दिया गया इस क्रम में बेलगहना के स्व सहायता समूह की 100 महिलाओं से भी संपर्क साधा गया , समस्या पर जनसुनवाई कर आने वाले दिनों में समस्याओं के निवारण की क्रमबद्ध योजना भी बनाई

बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर

Image
बिलासपुर -:- हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा। जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान अधिकारियों पर काम नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र विकास को लेकर अधिकािरियों के सामने काम काज का नया प्रस्ताव पेश किया। सवाल जवाब के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया जाए। कुछ अधिकारियों को बार बार कहे जाने के बाद भी काम नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जाहिर किया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने इस दौरान अलग अलग विभागों के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। अंकित गौरहा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत नंगोई से उरईहापारा तक नहर की साफ-सफाई किया जाए। ग्राम पंचायत पौंसरा नहर के माईनर से खेत को जोड़ने के लिए पाइप जरूरी है। ग्राम पंचायत लगरा एनिकट के बगल से पानी निकल रहा है। पानी ग्रामीण के घरों में घुस रहा है समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।           सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत खैरा

लाड़ली बिटिया सम्मान की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दी गई -डॉ सुषमा सिंह

Image
  बिलासपुर–बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक माननीय अंजय शुक्ला जी की सहमती से जिले केएवम् प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव से मुलाकात कर आगामी माह 2 जुलाई को होने वाले   बिलासपुर जिला एवम् संभागीय स्तर के कार्यक्रम लाडली बिटिया सम्मान की सूचना देते हुए उनको सभी जानकारियों से अवगत कराया गया एवम् कार्यक्रम के मुख्यआतिथ्य काा  निमंत्रण स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की ॥अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रभारी विभा राव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुषमा सिंह ,जिला संयोजक सीमा पांडे सह संयोजक कमल छाबड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

भाजपा का "चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान"लगातार जारी

Image
गोरेला - प्रदेश में भाजपा चलबो गोठानो खोलबो पोल अभियान चला रही है इस कड़ी में गुरुवार को जिला जीपीएम जिला अध्यक्ष  श्री कन्हैया राठौर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं चलबो गोठान खोलबो पोल  के  गौरेला से प्रभारी  विष्णु अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप सिघई , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुषमा सिंह, श्रीमती मनोरमा गुप्ता , रूपचंद ,विक्की अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल ,देव प्रताप राजपूत, गुड्डा ठाकुर ,भंवर सिंह , सतीश आर्मो, मुन्ना साठे ,, भुनेश्वर चौधरी, मंगल, दुर्योधन करसाल , प्रदीप पांणे एवं बहुत संख्या में ग्राम वासी ग्राम पंचायत पीपरखुटी जनपद गोरेला गौठान , ग्रामपंचायत  केवची की गौठान पहुंचे तो ना वहां गाय थी और ना ही व्यवस्था करने वाला कोई व्यक्ति गाय के विश्राम करने के लिए शेड का निर्माण तक नहीं किया गया था सिर्फ  कुछ बलिया जोड़कर छोड़ दिया गया था कही पर  घटिया स्तर का आधे अधूरे सेड का  निर्माण तो हुआ पर घटिया होने की वजह से पूरा का पूरा  उखड़ गया ।  वर्मी कंपोस्ट के लिए बनाए गए टैंक की जुड़ाई तक नहीं की गई थी बस मिट्टी  के ईट  रखे गए थे , क

दुकान संचालक को दुकान खाली करने खुलेआम तलवार दिखा कर मालिक ने दी धमकी...

Image
बिलासपुर 25 मई 2023। बिलासपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रामा मैग्नेटो मॉल के ठीक सामने "अन्ना डोसा" नाम से प्रसिद्ध साउथ इंडियन फ़ूड का एक होटल है। इस होटल के संचालक मुरली नूका ने तारबहार थाने में पप्पू यादव नाम के ज़मीन ठेकेदार के ख़िलाफ़ होटल में घुसकर तलवार दिखाकर धमकाने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की FIR दर्ज कारवाई है। घटना का cctv फुटेज भी सामने आया है जिसमें पप्पू यादव अपने एक साथी के साथ तलवार लेकर होटल के अंदर जाते और धमकी देने की मुद्रा में कुछ कहता दिखाई दे रहा है। प्रार्थी ने बताया कि CG10R1525 नंबर वाली उसकी कार पर भी पप्पू यादव ने जबरिया कब्ज़ा कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने 25, 27 आर्म्स ऐक्ट और भादवि 294, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रार्थी ने बताया कि पप्पू यादव आएदिन उसे धमकाता है और होटल ख़ाली कर देने को कहता है। पुलिस से सम्बंध की दिखाता है धौंस  प्रार्थी ने मीडिया को बताया कि पप्पू यादव पुलिस से घनिष्ठ सम्बंध होने की भी धौंस दिखाता है और कहता है कि "जहां शिकायत करनी है कर लो पुलिस तो मेरी मुट्ठी में है&

कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर से 52 खिलाड़ी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आज हुए रवाना

Image
*राज्य  कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर से 52 खिलाड़ी  छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आज रवाना हुये ।*    राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में 25 एवं 26 मई 2023 को होने जा रहा है जिसमें पूरे राज्य के  21 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी 10 से 21 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी से बालक बालिकाएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे ।इसमें काता एवं कुमिते  दो कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें बिलासपुर जिले के 52 खिलाड़ी आज रात 11:55 बजे बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन से रवाना होने  जा रहे हैं इस खेल का आयोजन कराते  एसोसिएशन ऑफ मनेन्द्रगढ़  के द्वारा किया जा रहा है इस खेल में बालक वर्ग से दिव्यांश तिवारी2 5kg वर्ग में पृथ्वीराज  30kg आदित्य गढ़वाल हार्दिक यादव नैतिक निर्मलकर प्रहलाद निर्मलकर उत्तर निर्मलकर सूरज साहू सार्थक सिंह एवं अन्य है बालिका  वर्ग में शारदा साहू   दिव्या साहू साहू श्रद्धा कुशवाहा ज्योति सिंह नव्या सिंह काव्या सिंह दुर्गा कौशिक स्वाति साहू मोनिका साहू खिलाड़ी भाग लेंगे यह टीम मुख्य क

वीर योद्धा श्रीमान महाराणा प्रताप की जयंती पर गुड्डू सिंह और अजीत सिंह के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक रैली

Image
बिलासपुर–महाराणा प्रताप जयंती मे सरकंडा खेल परिसर से भव्य बाईक रैली निकाली गई।महाराणा प्रताप चौक में  जाकर महाराणा जी प्रतिमा मे माल्यार्पण का रैली को विराम दिया गया ।इसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकली गई। इस भव्य बाइक रैली में  दारा सिंह, निलेश सिंह,पालन सिंह, सम्भु ठाकुर, बबलू सिंह, बिट्टू सिंह, सक्ति सिंह, करिया गुड्डू, अजित सिंह,राम सिंह,बंटी राजपूत, दिपेन्द्र सिंह, विकास सिंह, आकाश   सिंह , अभिषेक सिंह संदीप सिंह, अभय सिंह लवी सिंह, श्यामू सिंह, और भी सभी युवा साथी भारी संख्या  मे शामिल हुये। और महाराणा प्रताप जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।पूरा शहर जगमगा उठा जय शिवाजी जय भवानी के नारे से पूरा शहर गूंज उठा।

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के यूथ सदस्यता अभियान में फिर दिखा आपस मे तालमेल की कमी

Image
 बिलासपुर–राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के  यूथ सदस्यता अभियान का एक निजी होटल में आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50  युवाओं ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण की जहां  कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रांजल को यूथ का अध्यक्ष बनाया गया जिनके नेतृत्व में लगभग 50 युवाओं ने सदस्यता ली ! आपस मे ताल मेल की कमी तब लगी जब बेलतरा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी संजय सिंह चौहान मीडिया से बात कर रहे थे कि बीच में प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास संजय सिंह की बात को काटते हुए बोल पड़े  यह कोई पहला मौका नही था जहां विश्वास ने ऐसा किया हो  संजय सिंह चौहान और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पांडे के मना करने के बाद भी अपनी बातों लेकर बोलते रहे निलेश विश्वास का मानना है कि पार्टी के निर्णय पर उनका बिलासपुर में एकाधिकार है .....।  निलेश विश्वास के द्वारा बीच बीच मे अपने ही लोगो की बातों को काटते देख  संजय चौहान अपना सर को पकड़ते हुए नजर आए वही प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम पांडे ने भी संजय चौहान की बातो से हामी भरते हुए निलेश विश्वास को चुप कराने की कोशिश की लेकिन निलेश विश्वास मी

छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह की उपस्थिति मे बिलासपुर संभाग का सात दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संम्पन्न

Image
बिलासपुर–बिलासपुर संभाग के सात दिवसीय निःशुल्क आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक हुआ समापन। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अपेक्स बैंक के मान.अध्यक्ष श्री बैद्य नाथ चंद्राकर ने प्रशिक्षार्थियों से बिलासपुर संभाग में जगह जगह योग शिविर लगाकर लोगो को योग से जोड़ने की अपील की। *समापन कार्यक्रम में योग आयोग के मान.अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा,आयोग के मान. सदस्य गण,श्री रविन्द्र सिंह, श्री गणेशनाथ योगी ने योग आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया। *बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए लगभग 125 प्रशिक्षार्थियों ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग। कार्यक्रम में डॉ. श्री भगवंत सिंग पूर्व विभागाध्यक्ष पण्डित रविशंकर विश्वविद्यालय , डॉ.श्री कप्तान सिंग विभाध्यक्ष रावतपुरा विश्वविद्यालय श्याम सुन्दर रैदास, अधीक्षक/ सहायक संचालक, राज्य संसाधन पुर्नवास केन्द्र माना कैम्प रायपुर, श्री रविकांत कुम्भकार, परीवीक्षा अधिकारी, छ.ग.  योग आयोग, श्री आकाश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी छ.ग. योग आयोग रायपुर श्री छबिराम साहू, श्रीमती ज्य

आदमी पार्टी की बिलासपुर में पदयात्रा, आप की बात आपके साथ

Image
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्वला कराड़े ने आप की बात आपके साथ पदयात्रा की शुरू मन्नू चौक स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यपर्ण के साथ प्रारंभ की इस दौरान पदयात्रा टिकरापारा, गुजराती  समाज भवन, नारियल कोठी, महारानी स्कूल से होते हुए वापस मन्नू चौक में आकर समाप्त हुई। इस दौरान आप आदमी पार्टी की नेता डॉ. उज्वला कराड़े ने दोनों पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पाटियों ने प्रदेश की भोली भाली जनता को केवल सब्जबाग दिखाये है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से बड़े बड़े बादे तो किये लेकिन उन वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। आम आदमी पार्टी की नेता डॉ. उज्वला कराड़े द्वारा आज से स्थानीय मुद्दों को लेकर आप की बात आपके साथ पदयात्रा निकाल रही है। पदयात्रा के साथ डॉ कराड़े लोगों के घरों तक दस्तक देकर लोगों को जागरूक भी कर रही है।  कांग्रेस शासन काल में किस तरह भ्रष्टाचार चरम पर है। बिलासपुर जैसे शांत शहर में आज अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बिलासपुर सहित प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ा है। नया

सूर्यवंशी समाज का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

Image
बिलासपुर–सूर्यवंशी समाज का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह देवकीनंदन सभा भवन में आयोजित किया गया...आपको बता दे सूर्यवंशी समाज के छात्र और छात्राओं का सम्मान इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने समाज का नाम रोशन किया है...यही नहीं समाज को एक नयी पहचान भी दे रहे है.. .इस कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,नगर निगम के मेयर रामशरन यादव और समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे...जिन्होंने समाज के लोगो से कहा की समाज में रहने वाले लोग समाज को जोड़कर रखते है और एकता में बहुत ताकत होती है..इसलिए एकजुट रहना बहुत जरुरी है...और जब तक समाज के लोग एकजुट नहीं होंगे कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता...न विकास  कर सकता है...इसलिए समाज का कार्यक्रम समय समय पर होता रहता है तो लोगो को जुड़ने और एक दूसरे से परिचय करने क अवसर भी मिलता है...वही अतिथियों ने सूर्यवंशी समाज को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये इसके बाद छात्रों का समाजसेवियों का और  बेहतर काम करने वालो का सम्मान किया गया जिसमे ग्रैंड न्यूज़ गुम्बर चैनल के सीनियर केमरामेन राकेश खरे भी शामिल रहे....जिनको शाल श्री

सर्व राजपूत समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का तिलक नगर मे हुआ आयोजन

Image
बिलासपुर–आज दिनांक 21,05,2023 को महाराणा प्रताप जी के जयंती के अवसर पर सर्व राजपूत समाज के  तत्वावधान में रक्तदान शिविर तिलक नगर मे आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रमुख लोगो के साथ ये उपस्थित रहे,   गुड्डू सिंह*अजित सिंह*करण ठाकुर*आशीष सिंह, पिंटू दुबे, विकास सिंह, आकाश सिंह प्रणय सिंह  पूनम सिंह गोल्डी सिंह भरत सिंह*समीर सिंह* किरण सिंह,रूपेश शुक्ला करण गोयल, समाज के लोग उपस्थित थे इसके अलावा पुरुषोत्तम दुबे भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा की " राजपूत है तो देश है" राजपूत हमारे देश का गौरव है,राजपूतो की देश के प्रति सच्ची श्रद्धा भक्ति देखकर बहुत ही गर्व होता है।  जय राजपूत–जय महाराणा जी की। * 22,05,23 सोमवार,दोपहर 3:30 मे खेल परिषर से भव्य बाईक रैली निकलेगी*

क्षेत्रवासियों ने जताया,मुुख्यमंत्री भुपेश बघेल और त्रिलोक श्रीवास का आभार

Image
बिलासपुर–बेलतरा क्षेत्र में करोड़ो की सौगात हेतु क्षेत्रवासियों ने जताया, भूपेश बघेल और त्रिलोक श्रीवास का आभार,, भेंट मुलाकात के दौरान विगत दिनों लगभग 1 सप्ताह पूर्व 12 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बेलतरा विधानसभा आगमन हुआ,इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 204 करोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास किया ,तथा बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय, महाविद्यालय, कॉलेज अकलतरी में को ऑपरेटिव बैंक नवीन शाखा, लखराम में डिस्पोजल पशु संग्रहण केंद्र सहित दर्जनों सौगात दिए, साथ ही साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दर्जनों समाजिक संगठनों को सामुदायिक भवन हेतु लाखों रुपयों का सौगात एवं भवन हेतु भूमि, लिफ्ट इरिगेशन क्रांति करण रोड सहित दर्जनों कार्य स्वीकृति करने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र में अपार हर्ष व्याप्त है, बेलतरा विधानसभ  क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जनों ,पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं दर्जनों सामाजिक प्रमुखों ने आज क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ

कोल श्रमिकों हेतु सम्मानजनक वेतन समझौता करने मे BMS की अहम भूमिका

Image
कोरबा –भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी दिया कि,कोल उद्योग में कार्यरत मजदूरो का वेतन समझौता-11  दिनांक 20 मई 2023 को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में फाइनल एग्रीमेंट में पांचों केंद्रीय श्रम संगठन एवम कोल इंडिया प्रबंधन के बीच हस्ताक्षर हुए। 10 वां वेतन समझौता का समय सीमा दिनांक 30 जून 2021 को समाप्त हुआ,लेकिन जेबीसीसीआई-11 का गठन जल्द से जल्द हो इसके लिए BMS द्वारा 5  जनवरी 2021 को दिल्ली में स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की बैठक में श्रीमान के.लक्ष्मा रेड्डी जी ने माननीय कोयला मंत्री के समक्ष वेतन समझौता 11 के गठन की बात मजबूती से  रखी । उसके बाद 5 फरवरी 2021को कोल इंडिया के सभी कंपनी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष BMS द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन कर बनाये गए दबाब के कारण ही कोल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 वे वेजबोर्ड की समय सीमा खत्म होने के पूर्व ही 8 मई 2021 को कोल इंडिया प्रबंधन को जेबीसीसीआई 11के गठन का नोटिफिकेशन जारी करने को बाध्य होना पड़ा । समय सीमा समाप्त होने से पूर्व गठन होने वाला  जेबीसीसीआइ 11 अब तक ह

भारतीय मजदूर संघ के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA - 11वां वेतन समझौता सम्पन्न

Image
कोरबा–भारतीय मजदूर संघ के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से कोयला कर्मचारियों का NCWA 11 वां वेतन समझौता सम्पन्न :- टिकेश्वर सिंह राठौर आज कोलकाता में जेबीसीसीआइ की दो दिवसीय बैठक में कोयला कर्मचारियों का NCWA-11वां वेतन समझौता सम्पन्न करा लिया गया उक्त बातें दुरभाष पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष, टिकेश्वर सिंह राठौर ने  बताया उन्होंने कहा कि, लगातार हमारे कोल प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी जी भारतीय मजदूर संघ के उप महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुरेन्द्र कुमार पांडेय ,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य सुधीर घुरडे जी अथक प्रयास से आज कोयला कामगारों के  11वां वेतन समझौता सम्पन्न हुआ यह एक सम्मानजनक व ऐतिहासिक समझौता है। जिसे सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ की अहम भूमिका रही है। हमारे कोल प्रभारी वेतन समझौता कराने के लिए कोल प्रबंधन तथा भारत सरकार के कोयला मंत्री तक कोयला कामगारों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए आज एक ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न कराने में भारतीय मजदूर संघ सफल रही है ।  टिकेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि भारतीय मज