दुकान संचालक को दुकान खाली करने खुलेआम तलवार दिखा कर मालिक ने दी धमकी...

बिलासपुर 25 मई 2023। बिलासपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके रामा मैग्नेटो मॉल के ठीक सामने "अन्ना डोसा" नाम से प्रसिद्ध साउथ इंडियन फ़ूड का एक होटल है। इस होटल के संचालक मुरली नूका ने तारबहार थाने में पप्पू यादव नाम के ज़मीन ठेकेदार के ख़िलाफ़ होटल में घुसकर तलवार दिखाकर धमकाने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की FIR दर्ज कारवाई है। घटना का cctv फुटेज भी सामने आया है जिसमें पप्पू यादव अपने एक साथी के साथ तलवार लेकर होटल के अंदर जाते और धमकी देने की मुद्रा में कुछ कहता दिखाई दे रहा है।
प्रार्थी ने बताया कि CG10R1525 नंबर वाली उसकी कार पर भी पप्पू यादव ने जबरिया कब्ज़ा कर लिया है।

उक्त मामले में पुलिस ने 25, 27 आर्म्स ऐक्ट और भादवि 294, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रार्थी ने बताया कि पप्पू यादव आएदिन उसे धमकाता है और होटल ख़ाली कर देने को कहता है।
पुलिस से सम्बंध की दिखाता है धौंस 

प्रार्थी ने मीडिया को बताया कि पप्पू यादव पुलिस से घनिष्ठ सम्बंध होने की भी धौंस दिखाता है और कहता है कि "जहां शिकायत करनी है कर लो पुलिस तो मेरी मुट्ठी में है"।

Comments

Popular posts from this blog

आप सभी शहर एवं प्रदेश वासियों को दशहरा कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें, –रविन्द्र सिंह

पेङ लगाना हम सभी की जिम्मेदारी–रविन्द्र सिँह

रविंद्र सिँह ने माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना कर जगराता का लाभ उठाया