Posts

Showing posts from March, 2024

पायलट की लैंडिंग के बाद भी विदाउट टिकट है कांग्रेसी : कौशिक

Image
बिलासपुर –पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पा रही है। पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा वातावरण बना है कि कांग्रेस पार्टी के हांथ पांव फूल गए हैं। यही वजह है कि आज कांग्रेस यह तय नहीं कर पा रही है कि छत्तीसगढ़ से किस नेता को चुनाव लड़ने की  जरूरत है। कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी का नाम अब तक तय नहीं कर पाना पार्टी के अंदर सिर फुट्टव्वल की स्थिति को बता रहा है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के रायपुर लैंडिंग के बाद भी यह एक हास्यास्पद स्थिति है कि आखिरकार कांग्रसी विदाउट टिकट कैसे है ।  आज कांग्रेस पार्टी में शोले फ़िल्म की तरह स्थिति बनी हुई है हर कांग्रेसियों के मन में एक ही सवाल है कि कौन होगा प्रत्याशी है?  इससे स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने ही  कार्यकर्ताओं में भरोसा नहीं कर पा रहे है। कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई जनाधर नहीं रह गया है। वहीं दूसरी  तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ

न्यू वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
बिलासपुर। न्यू वंदना हास्पीटल के तत्वावधान में 20 मार्च बुधवार को शहर के मिशन हास्पीटल कैंपस के अंदर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम में लगभग 13 प्रकार के बिमारियों का परीक्षण निःशुल्क किया गया । जिसमें शुगर ,थायराइड, लिक्विड प्रोफाइल, ह्रदय जांच, किडनी जांच, लीवर की जांच, फेफड़ों की जांच, डायबिटीज, आंखों के परदे की जांच,  हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, आदि बीमारियों का नाम शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए न्यू वंदना हास्पीटल के डायरेक्टर चंद्रशेखर उइके ने बताया कि  यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । जिसमे लगभग दो सौ से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर स्वास्थ्य का लाभ लिया गया । इस जांच शिविर में वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर उईके (एमबीबीएस, एमडी, मेडिसिन) एवं डॉ.टी ए सिंह (हड्डी रोड विशेषज्ञ) डॉ. ए कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ) आदि एवं उनकी टीम का बड़ा विशेष सराहनीय योगदान रहा।

अलग स्थानों से कुल 04 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी अमित शर्मा गिरफ्तार

Image
रायपुर –दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुामर सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य मंे दिनांक 17.03.2024 को थाना मौदहापारा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत मेकाहारा अस्पताल के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्ति ने अपना नाम अमित शर्मा निवासी विधानसभा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा अमित शर्मा से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का

शिव महापुराण श्रवण से सर्व मनोकामना होते हैं पूर्ण -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

Image
बिलासपुर –शिव महापुराण श्रवण से सर्व  मनोकामना होते हैं पूर्ण -त्रिलोक चंद्र श्रीवास   (मोहतराई में रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण का भव्य आयोजन) शिव महापुराण के पठन ,वाचन एवं श्रवण से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है,  भगवान देवादीदेव महादेव शंकर सर्वस्व दानी है ,  नियम इतना ही है भगवान और संतों के प्रति सब ग्रंथन के प्रति पूरी निष्ठा, आस्था बनी रहे ,और प्राणी में दया का भाव ,, किसी का बिगiड़ने का भाव लेकर कोई भी बड़ा काम  कर ले आपको अभीष्ट की प्राप्ति नहीं होगी, मन में परोपकार की भावना होगी तो आज नहीं कल आपकी मनोकामना पूर्ण होंगे, यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में श्री श्री सुदर्शन गिरी  जी जूना अखाड़ा, महाराज जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में तथा श्रीधाम वृंदावन से पधारे बाल विदुषी, राष्ट्रीय कथा वाचिका दीदी पुष्पांजलि के श्री मुख से आयोजित रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर

बीजेपी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के भाई ने मुनाफे का लालच देकर कर डाला 25 लाख की ठगी

Image
बिलासपुर– बीजेपी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के भाई ने मुनाफे का लालच देकर कर डाला 25 लाख की ठगी। जमीन के धंधे में मुनाफा कमाने का लालच देकर ठेकेदार से 25 लाख की ठगी कर दी ली गई है   सरकंडा पुलिस के अनुसार बिजनौर निवासी रजनीश तिवारी ठेकेदार है उनकी जान पहचान सरकंडा निवासी देवर्षि की वाजपेई से हुई थी उसने रजनीश तिवारी से खमतराई स्थित दो एकड़ की प्लाटिंग करने के लिए 25 लाख रुपए मांगा फिर तिवारी ने जनवरी 2023 में  आरटीजीएस के माध्यम से देवर्षि को पैसा दे दिया था इसके बाद  साल भर बीत जाने के बाद भी देवर्षि ने उन्हें पैसा नहीं लौटाया।इसके बाद ठेकेदार तिवारी ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने देवर्षि बाजपाई के खिलाफ 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

हत्यारों को मिले फासी की सजा,मृतक पंकज के परिजनों ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

Image
बिलासपुर –बीते कुछ दिन पहले खमतराई अटल चौक में पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या कर दिया गया था पंकज अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था ! पंकज की हत्या से पंकज का  पूरा परिवार बिखर गया जिस तरह निर्मम हत्या को हत्यारों ने अंजाम दिया है  ऐसे अपराधिक तत्व समाज में रहने लायक नही है जिसको लेकर कल दिनांक 07/03/2024 को पंकज उपाध्याय मृतक के परिजन माननीय कलेक्टर साहब को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम दोषियों को फासी की मांग हेतु आवेदन दिया जाएगा ।

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से रामलला दर्शन के लिए सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना

Image
अंबिकापुर-रामलला दर्शन योजना के तहत आज अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन से रामलला दर्शन के लिए सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन में बैठकर रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि अंबिकापुर से स्पेशल आस्था ट्रेन में सरगुजा लोकसभा  से 1300 से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। इस यात्रा से श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वही सरगुजा लोक सभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बताया कि भगवान राम जो  500वर्षो बाद अपने मंदिर में विराजमान हुए है लोग काफी खुश है और सरगुजा संभाग से आज पहली बार ट्रेन अयोध्या दर्शन के लिए जा रही है सरगुजा संभाग के श्रद्धालुओ को  लेकर स्पेशल आस्था ट्रेन अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 01 .45 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो गई साथ ही कहा कि यह स्पेशल ट्रेन सरगुजा संभाग के विभिन्न रेल्वे स्टेशनो पर रुक कर श्रद्धालुओं को लेगी और रहने खाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है।

कोल साइडिंग में मालगाड़ी की चपेट में आने से सुपरवाइजर की हुई मौत

Image
जांजगीर –नैला रेलवे ट्रैक कोल साइडिंग बना जी का जंजाल, मालगाड़ी की चपेट में आने से सुपरवाइजर की हुई मौत, दो टुकड़ों में मिला शव,100 मीटर घसीटने के निशान, कोल साइडिंग नही हटने पर विधायक ने दी आन्दोलन की चेतावनी, आये दिन होते रहती है घटनाएं! जांजगीर चांपा जिले के नैला कोल साइडिंग में सुपरवाइजर का काम कर रहे राम गोपाल टंडन उम्र 26 साल की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई है। यह घटना रात्रि लगभग 3-4 बजे की बीच हुई है। रेलवे ट्रैक में शव दो टुकड़ों में मिला है, कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को तड़के सुबह दिया। नैला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।  मिली जानकारी अनुसार, मृतक राम गोपाल टंडन शारदा मां लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सुपवाइजार का काम करता था। उसे काम करते 5 दिन हुआ था। वह रात्रि 3-4 बजे कोल साइडिंग पर काम में था। जहा रेलवे ट्रैक में बैठा हुआ था, तभी मालगाड़ी के चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो हिस्सो में रेलवे ट्रैक के नीचे पड़ा रहा। आज सुबह कोल साइडिंग में काम करने वाले लोगो ने देखा

रविन्द्र सिंह के सफल निर्देश पर सैकङो के तादात पर नया राशनकार्ड वितरण

Image
बिलासपुर–विनोबानगर गायंत्री मदिर मे आज छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व पार्षद रविन्द्र सिंह के सफल निर्देश पर सैकङो के तादात पर नया राशनकार्ड वितरण किया गया। समान्य व बी पी एल राशनकार्ड वितरण शिविर हितग्राहीयो के लिए अभी और तीन दिनो के लिए रखा गया है। राशनकार्ड वितरण शिविर मे आज प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार एस पी चतुर्वेदी हरीश तिवारी चन्द्रहास शर्मा उतम  चटर्जी किशोरलाल गुप्ता विजय दुबे रजीत खनुजा रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी चन्द्रहास केशरवानी सजय दवे राघवेन्द्र सिंह राहुल दुबे प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा सतोष पाण्ङेय केशव गोरख सतोष चौहान सदीप मिश्रा सजय साहु अजय तिवारी ईशाक कुरैशी राकेश केशरीय जावेद खान राज चौहान विजय तिवारी ओमप्रकाश  शर्मा शकिल खान राजेश जोसफ मार्गेट बेंजामिन निटु परिहार दिलीप साहु नरेंद्र सिंह विक्की नानवानी योगेश पिल्ले पियुष अग्रवाल दिनेश मुदिलयार गुङ्ङु चदेल अनिल चौहान छोटु बर्ङे राज चौहान कर्ण सिंह अब्दुल खालिद सन्नी चौहान उदय गंगवानी हरीश चेलकर मुकेश दुबे रितिक स

वार्ड क्रमांक 27 विनोबनगर में 5 मार्च को होगा राशन कार्ड विवरण शिविर

Image
बिलासपुर –राशनकार्ड विवरण शिविर बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 का गायंत्री मदिर मे 5 मार्च सोमवार से पाॅच दिवसीय प्रातः 11 से 5 बजे तक रखा गया है । जिसमे समान्य व बी पी एल हितग्राही पुराना राशनकार्ड जमा करा कर नये राशनकार्ड प्राप्त कर सकते है।  "रविन्द्र सिंह पार्षद नगर निगम बिलासपुर"

अभिनेता अखिलेश पांडे हुए भाजपा में शामिल

Image
बिलासपुर–अभिनेता अखिलेश पांडे ने भाजपा का हाथ थाम लिया है और वह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कराई गई और औपचारिक रूप से उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया है आपको बता दें कि अभिनेता अखिलेश पांडे इससे पहले बिलासपुर विधानसभा से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके है.  इस दौरान जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि भाजपा ने  भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और यही वह पार्टी है जहां एक कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बन सकता है इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होना उचित समझा और अब एक कार्यकर्ता के रूप में वह भाजपा का लगातार काम करते  रहेंगे

शहर में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का बैठक सम्पन्न ,शोभ यात्रा की शुरु हो गई तैयारियां

Image
बिलासपुर –शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय नगर के सभी सनातनीयों के द्वारा लिया गया । रविवार को खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में बैठक हुई इस बैठक में नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक संगठनों ,भजन मंडलियों के सदस्य पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित हुए,नववर्ष शोभा यात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की झांकी के रूप में रहेगी, इस बैठक में सभी की  सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी शोभायात्रा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 अर्थात 9 अप्रैल को निकाली जाएगी, इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर के सभी लोगों से 9 मार्च को दोपहर 3:00 बजे तक पुलिस मैदान में पहुंचने का आग्रह किया गया.* *पुलिस मैदान से शोभायात्रा  पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी एवं शोभायात्रा सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,लिंक रोड से होते हुए तारबहार चौक,शिव टाकीज चौक, गांधी चौक ,जूना बिलासपुर, गोल बाजार ,सदर बाजार, सिम्स चौक,देवकीनंदन चौक से होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचेगी, यहां पर विभिन्न टोलीयो के द्वारा भक्तिमय् प्रस्त