Posts

Showing posts from January, 2023

सीएमडी महाविद्यालय में लगेगा योग शिविर बैठक में रविंद्र सिंह ने लिया निर्णय

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह के अध्यक्षता में आज बिलासपुर योग कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई । जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 से 5 फरवरी तक सी एम दुबे महाविद्यालय खेल मैदान में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम कराया जाएगा । छत्तीसगढ़ योग आयोग व ईनाया फाऊंडेशन के द्वारा 3 फरवरी को प्रातः 6:30 बजे योग प्रशिक्षण के साथ ही साथ महिला सुरक्षा पर भी महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा चर्चा व मार्गदर्शन दिया जायेगा ।  वही 4 फरवरी को योग प्रशिक्षण उपरांत जल नीति कार्यक्रम पश्चात यातायात सुरक्षा नियम पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है । और 5 फरवरी को योग कार्य के बाद विलासा मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया है । इस कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाएगी । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी ने कहा की हम योग को अनिवार्य रुप मे जीवन मे शामिल करे ।   योग के माध्यम से हम जहां शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं । वही योग से कहीं न कही इस प्रतिस्पर्धा के दौरा मे हम अपने आप को मजबूत पाते है। आज की दिनचर्या में योग

मदर टेरेसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरविन्द गगर-बंधवापारा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image
 बिलासपुर –मदर टेरेसा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरविन्द गगर-बंधवापारा में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने पंची नृत्य, सुआ नृत्य, देशभक्ति गीतों ने अभिभावको का मन मोह लिया। छोटे बच्चों के रोबोटिक कृत्य ने खूब तालिया बटोरी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सम्मानीय पिंकू पाण्डे, वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधी पूर्णानन्द चन्द्रा ,का सहयोग सराहनीय रहा था कार्यक्रम का संचालान विद्यालय की शिक्षिका रजनी धुर्वे ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमति दया सोनी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने पढाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी प्रकाश डाला समापन की घोषण संस्था सचिव भूपेन्द्र सोनी ने किया।

इशहाक कुरैशी के प्रबल नेतृत्व में आजाद युवा संगठन की बैठक संपन्न

Image
 बिलासपुर –आज़ाद युवा संगठन की बैठक हुआ संपन्न।मस्तुरी विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई बैठक में वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।  बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्री दिनेश कुमार पाण्डे,उषा बाई, महेशिया गोड़,लक्ष्मीं गोड़,जेठीया यादव,शुकवारा बाई,सुनीता राजपूत,इंद्रा बाई, उर्वशी बाई, धान बाई,कुमारी बाई,कमला बाई,कोशलिया बाई,रामा राजपूत,नंदरानी, आदि लोग उपस्थित रहे।

जनता दरबार एक मुहिम की बदौलत मिला पीड़ित को न्याय

Image
  बिलासपुर–जनता दरबार एक मुहिम के तहत आज मस्तूरी थाना के अंतर्गत दर्रीघाट के निवासी गरीब परिवार को आखिर कार न्याय मिल ही गया। न्याय की गुहार के लिए दर दर की  ठोकर खाने पे मजबूर पीड़ित परिवार ने जनता दरबार एक मुहिम का दरवाजा खटखटाया जिसकी संचालिका उषा आफले ने उनकी मदद करने की ठान ली और उनको न्याय भी दिलाया। पूरा मामला कुछ इस तरह है मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्री घाट निवासी पीड़ित मुकेश टंडन ने अपनी पत्नी के नाम बाइक फाइनेंस  कराया था जिसकी किश्त की राशि मेरी उनकी पत्नी अनीता टंडन के पंजाब एण्ड सिघ बैंक शाखा दरीघाट के माध्यम से प्रतिमाह जमा किया भी जा रहा था।  इसके बाद आवेदक अपनी पत्नी के साथ सूरत गुजरात ईट भट्टा में काम करने के लिए चला गया।उसी दौरान हीरो फायनेन्स कार्पोरेशन एजेंट एवं वसूली अधिकारी अमरेंद्र सिंह जो महाकाल फाइनेश कम्पनी तोरवा नाका में कार्यरत है जिसने पीड़ित  की गाड़ी को उसके निवास गृह से उसके बड़े भाई अनिल टंडन के कब्जे से यह कहकर ले गया कि गाड़ी की दो किश्त जमा नहीं हुई है, जिससे गाड़ी कम्पनी द्वारा जप्त कि जा रहा है। जबकि आवेदक द्वारा ऋण की सम्पूर्ण अदायगी हीरो फायनेन्स

बिलासपुर व्यंजन मेला का आनंद उठाया सभापति अंकित गौरहा ने,अंकित गौरहा ने बताया कार्यक्रम को विशेष

Image
बिलासपुर -:-  सीएमडी महाविद्यालय मैदान में आयोजित दो दिवसीय पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला का रविवार को गरिमामय माहौल में समापन हुआ । दो दिवसीय पारम्परिक व्यंजन मेला का आयोजन अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के बैनर तले किया गया। मेला पहुंचकर लोगों ने जमकर छत्तीसगढ़ की पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद जमकर चखा। कार्यक्रम में मुख्य़ अतिथि अमर अग्रवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा,विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत समेत सभी अतिथियों ने ना केवल व्यंजन का स्वाद लिया,बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनन्द उठाया।   कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने संबोधित किया। अमर ने कहा पिछले सात साल से बिना बाधा पारम्परिक व्यंजन मेला में आ रहा हूं।  व्यक्तिगत तौर पर हर साल मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल अपनी परम्पराओं को करीब से देखने का अवसर मिलता है। एक मंच के नीचे प्रदेश के सभी व्यंजनों का एक साथ ना केवल देखने बल्कि स्वाद लेने का अवसर मिलता है।  प्रदेश में यह अपनी तरह का अनूठा और शानदार आयोजन है। अमर ने बताया कि प्रदेश के बाहर भी अप

17वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
बिलासपुर – जिले में 17वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता  का शुभारंभ हो चुका है। इसमें 19 जिले से 550 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता 29 से 31 जनवरी तक जिला खेल परिसर, सीपत रोड सरकंडा में होगी। यहां चार वर्ग सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर, सब जूनियर और कैटेड बालक व बालिका वर्ग में मुकाबले होंगे।  छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को शाम 5 बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार प्रदीप शर्मा, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विशेष अतिथि महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, एसएसपी पारुल माथुर, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के सम कुलपति डा.जयती मित्रा हैं। प्रतियोगिता की सम्पूर्ण व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा पूर्ण किया जा चुका है, खिलाडियो के लिए ठहरने एवम भोजन की व्यवस्था साइंस कालेज परिसर स्थित न्यू कन्या छात्रावास में किया गया है।

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन,बिलासपुर (बीएमएस) की वार्षिक सम्मेलन कुसमुंडा में संपन्न

Image
 कोरबा– भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (बीएमएस) की *वार्षिक सम्मेलन* सीनियर रीक्रिएशन क्लब, कुसमुंडा में   संपन्न हुआ । जिसमें प्रमुख रूप से *श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी जी,* प्रभारी कोल उद्योग सह_ जेबीसीसीआई सदस्य भा.म.सं. नई दिल्ली, *श्री टिकेश्वर सिंह राठौर,* अध्यक्ष_ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, *श्री राधेश्याम जायसवाल* श्रमिक शिक्षा बोर्ड, छत्तीसगढ़ के चेयरमैन/ उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ, छ.ग. प्रदेश, श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, अध्यक्ष_ भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर, श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री_ भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर एवं श्री नवरतन बरेठ, जिला मंत्री_ भारतीय मजदूर संघ, जिला कोरबा तथा कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका एवं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के  पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य, महिला पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।        आज दिनांक_ 28 जनवरी 2023 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (बीएमएस) की *वार्षिक सम्मेलन* में पधारे श्री के. लक्ष्मा रेड्डी जी, श्री राधेश्याम जायसवाल जी, श्री टिकेश्वर सिंह राठौर, श्री नवरतन बर

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में उपस्थित हुए रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –बिलासपुर न्यायधानी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रियदर्शनीय समाज सेवा समिति द्वारा एक शाम देश के नाम सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन राघवेन्द्र राव सभा भवन में रखा गया था ।  इस कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।  तत्पश्चात समिति के सदस्यो द्वारा अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ से किया । गया । इस वर्ष समिति द्वारा एक सम्मान समारोह भी रखा गया था ।  जिसमे बिलासपुर के जाने-माने हास्य कवि श्री अशर्फी लाल सोनी का सम्मान 30 साल बाद प्रतिक चिन्ह देकर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पांडेय जी रहे । वही कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी ने किया ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवा किशोरी लाल गुप्ता रंजीत सिंह खनूजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गवई ङा तरु तिवारी शिवा मुदिलयार युवा नेता आशीष गोयल महिला नेत्री मार्गेट बेंजामिन अनिता राम आदि उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक विजय दुबे अकाश दुबे दीपक मिश्रा राजेंद्र सोनी ।। राज

कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित 28वी राष्ट्रीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के खिलाड़ी हुए रवाना

Image
 बिलासपुर–कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित 28वी राष्ट्रीय थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता 1 से 3 फरवरी तक आयोजित हो रही है ।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की टीम 29 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होगी टीम में 5 महिला 7 पुरुष खिलाड़ीयो को स्थान दी गई है  एवं 2 कोच मैनेजर समेत छत्तीसगढ़ दल में 14 सदस्य शामिल है । खिलाड़ियों को रवानगी पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने ट्रैक सूट व अन्य समाग्री वितरण किया और जीत कर आने हेतु आशीर्वाद प्रदान की   प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाडी कुंवर सिंह,हेमंत राजवाड़े,सचिन सिंह,चंदन कुमार,सोनू राजवाड़े,विवेक राजवाड़े,आलमगीर, मृणाली सिंह,सृष्टि यादव,निगिता यादव,डॉली कुजुर,प्रीति सिंह व कोच शेख समीर,मैनेजर संतोष सिंह आदि शामिल है । यह जानकारी संघ के प्रदेश सचिव घनश्याम सिंह ने दी है ।

हमारे देश का संविधान हमारे देश की आत्मा है – रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –विनोबानगर गायंत्री मंदिर चौक मे छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने ध्वजा रोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर श्री सिंह जी ने अपने उद्बोधन मे कहा की गुलामी के जंजीर को तोङ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुभाष चंद बोस जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो ने हमे अजादी दिलाई । वही बाबा साहेब अंबेडकर राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषो ने संविधान बना कर लागु करवाया । आज यही भारती संविधान भारत की आत्मा है।संविधान के ही कारण आज भारत देश मे समान अधिकार व एकता अखंडता बना हुआ है। वही समाजिक आर्थिक राजनैतिक सहीत सभी क्षेत्रो मे स्थायित्व कायम रहता है।  इस अजादी व एकता को बनाए रखते हुए । हम सभी का कर्तव्य है की भारत देश को एक मजबुत राष्ट्र बनाये। कार्यक्रम बाद बच्चो को मिठाई व फल वितरण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शिवा मुदिलयार हरीश तिवारी चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी विजय दुबे किशोरी लाल गुप्ता चन्द्रहास केशरवानी राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा केशव गोरख सतोष पाण्ङेय अजय गोस्वामी अब्दुल खालिद राजा यादव राकेश केशरीय राहुल गबेल योगेश पिल्ले

पूरे देश एवम प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की ढेरो बधाई– सभापति अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर -:- आज हम सभी भारतवासी 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।26 जनवरी साल 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था।इस दिन देश ने अपने संविधान को अपनाया था और हम सबका प्यारा देश भारत गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ था।इस दिन को पूरी भव्यता और उत्साह के साथ हम सभी भारतवासी मनाते हैं।       राष्ट्रीय पर्व पर बिलासपुर जिले में विभिन्न आयोजन हुए जिसमें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला पंचायत कार्यालय व विधायक कार्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए व ग्राम पंचायत बैमा में शासकीय कन्या हाई स्कूल व ग्राम सेमरा शासकीय मिडिल स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  अपने संबोधन में गौरहा ने कहा की भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म परंपरा और संस्कृति के साथ निवास करते हैं और गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सभी पूरी खुशी के साथ उत्सव मनाते हैं ,इस दिन हम सभी भारतीयों को संकल्प लेना चाहिए की भारत की एकता, अखंडता और मातृभूमि के लिए

रविंद्र सिंह ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया

Image
बिलासपुर – बिनोबानगर दुर्गा पण्ङाल पहुंच कर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने माॅ सरस्वति की पुजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया।  वही उपस्थित श्रध्दालुओ को बंसत पंचमी व गणतन्त्र दिवस की बधाई दिये। पुजा व पुष्पांजलि पश्चात।  संगीत का कार्यक्रम हुआ ।इसके बाद समिति के वरिष्ठ सदस्य विकास चंद गोलदार अमित चक्रवर्ती उत्तम चटर्जी संगीत मोइत्रा सत्यजीत भौमिक जीवन घोष आशीष मजूमदार राजा दत्ता राजा दास संजय मुखर्जी मुकेश दुबे अजय राय राहुल दुबे रोहित शर्मा पिन्कु मिश्रा कार्तिक दुबे मुनितराम आदि सदस्यों ने भोग प्रसाद वितरण किया ।

रविंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण,सभी संविधान की रक्षा करने का ले संकल्प

Image
 बिलासपुर – श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित साई परिसर में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री सिंह जी ने कहा कि आओ हम सभ मिलकर संविधान की रक्षा का संकल्प ले । बाबा साहाब अंबेडकर राजेन्द्र प्रसाद जी जैसे महान विभूति ने देश मे एकता व अखंडता को बनाये रखने लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करने। हम सभी को समान अधिकार देने के लिए ।जिस संविधान को बना कर लागु करवाये।  यैसे संविधान का हम सभी को अक्षरशः पालन करते हुए। अपने प्रदेश व देश को मजबूती प्रदान कर भारत देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है । देश मे आज संविधान लागु हो जाने के ही कारण आज हम सभी को बराबर का अधिकार मिल पाया है। सभी जाति धर्म के साथ ही साथ महिलाओं व युवाओं को आज समान अधिकार है ।  भारत माॅ को अजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी सुभाष चंद बोस जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानीयो को नमन करते हुए। हम सभी लोकतंत्र व संविधान की रक्क्षा करने के साथ ही साथ देश के एकता और अखंडता को कायम रखें यही हम सब भारत वासीयो का दायित्व है । इस अवसर पर साईं परिषर अपार्

आज का दिन बहुत खास था क्योंकि मन में एक खुशी का अहसास था –पायल शब्द लाठ

Image
 बिलासपुर –आज पूरा देश 74वा संविधान दिवस मना रहा है यह हम सभी के लिए बड़ा ही खास और गर्व का दिन है। तो वही शहर की लाडली पायल शब्द लाठ ने दिन की शुरुआत की एक अच्छी सोच के साथ किया *थैलेसीमिया पेशेंट* के लिए ब्लड डोनेशन कर आज 26 जनवरी के शुभ अवसर और भी यादगार बना दिया।पायल लाठ ने जब इन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए रक्त दान बेहद ही खुशी महसूस की और संदेश भी दिया की हम सभी को इन बच्चो के लिए अच्छा करना चाहिए। आज इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर पायल शब्द लाठ को पुलिस ग्राउंड में भी संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथी सम्मानित भी किया गया । इस शुभ अवसर पर विकास उपाध्याय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, कलेक्टर सौरभ कुमार,कमिश्नर संजय अलंग सभी उपस्थित रहे। पायल लाठ़ को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान उनको मिला। पायल ने बताया की–   अच्छा कार्य करना अपने आप में एक सम्मान की बात है पर उसके लिए सम्मानित होना गर्व की बात है। आज रोटरी असिस्टेंट गवर्नर होने के नाते मेरे द्वारा रोटरी क्लब बिलासपुर में ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के तौर पर तंखा मेमोरियल स्कूल के जो

आप सभी देशवासियों को 26जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं –रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर – योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने दी पूरे देश एवम प्रदेश वासियों को 74वे गणतंत्र दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं। कल पूरा देश 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाएंगे!पूरा देश झूम उठेगा हर जगह देश की शान और भारत के हर एक नागरिक की पहचान तिरंगा झंडा लहराएगा।पूरे देशवासियों में खुशियां बिखेरेगी।  जिस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था  इसने देश के शासी कानून के रूप में भारत सरकार अधिनियम 1935 का स्थान लिया, जिसने भारत को ब्रिटिश राज से अलग एक गणतंत्र में बदल दिया भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।  26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसा देश होता है जहां के शासनतन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश का सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है। इस तरह के शासनतन्त्र को गणतन्त्र कहा जाता है योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ने बताया की आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और आज छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी ह

आप सभी देश प्रदेश एवम क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं –अंकित गौरहा

Image
बिलासपुर – सभापति अंकित गौरहा ने दी पूरे देश एवम प्रदेश वासियों को 74वे गणतंत्र दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं। कल पूरा देश 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाएंगे!पूरा देश झूम उठेगा हर जगह देश की शान और भारत के हर एक नागरिक की पहचान तिरंगा झंडा लहराएगा।पूरे देशवासियों में खुशियां बिखेरेगी। सभापति अंकित गौरहा ने जब मीडिया से कल के समारोह को लेकर चर्चा की तब उन्होंने बताया की जिस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था इसने देश के शासी कानून के रूप में भारत सरकार अधिनियम 1935 का स्थान लिया, जिसने भारत को ब्रिटिश राज से अलग एक गणतंत्र में बदल दियाा। भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।  26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभापति अंकित गौरहा ने बताया की ऐसा देश होता है जहां के शासनतन्त्र में सैद्धान्तिक रूप से देश का सर्वोच्च पद पर आम जनता में से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है। इस तरह के शासनतन्त्र को गणतन्त्र कहा जाता है। सभापति अंकित गौरहा ने कहा की उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें चु

21 वीं सदी में बच्चियां निभाएंगी विकास में सहभागिता– अंकित गौरहा

Image
 बिलासपुर-:-बिल्हा ब्लॉक के ग्राम धूमा शासकीय हाईस्कूल में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने छात्राओं के बीच सायकल वितरण किया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों के अलावा स्कूल स्टाफ समेत पंचायत कर्मचारी और अधिकारियों ने भी शिरकत किया। गौरहा ने छात्राओं की पढ़ाई के प्रति लगन को लेकर खुशी का इजहार किया। उन्होने बताया कि जमाना 21 वीं सदी का है। लड़कियों ने हर मोर्चे पर सफलता का परचम लहराया है। देश वासियों को अपनी बेटियों पर नाज है।                      धूमा हाईस्कूल में अंकित गौरहा कुल 28 छात्राओं के बीच सायकल का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि सायकल योजना शुरू होने से पहले छात्राओं में शिक्षा का दर बहुत ही कम था। पढ़ाई लिखाई का दायरा केवल शहरी क्षेत्र की छात्राओं तक ही सीमित था। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण छात्राएं पढ़ाई लिखाई से वंचित हो जाती थी।                   सरकार ने बच्चियों की परेशानियों को गंभीरता से लिया। इसके बाद सायकल योजना का शुभारम्भ हुआ। आज दूर दराज गांव से बच्चियां सायकल चलाकर स्कूल पहुंच रही है। योजना श

सभापति अंकित गौरहा ने किया ग्राम नंगोई में किया 19 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपुजन

Image
 बिलासपुर –जिला पंचायत सभापति गौरहा ने कहा जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा है जिला पंचायत के क्षेत्र का विकास.. ग्राम नंगोई में किया 19 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपुजन बिलासपुर -:- नंगोई में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने 19 लाख की लागत से नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के अलावा स्थानीय गणमान्य समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अंकित गौरहा ने बताया पानी निकासी और नाली निर्माण को लेकर जनता की बहुत पुरानी मांग थी। भूपेश सरकार के प्रयास से जनता की मांग को पूरा किया गया है। नाली निर्माण के बाद स्थानीय लोगों के पानी निस्तारी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।   जिला पंचायत अंकित गौरहा ने नंगोई में स्थानीय लोगों की लगातार मांग के मद्देनजर नाली निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया। अंकित गौरहा ने नारियल फोड़ने के बाद निर्माण कार्य का पहला फावड़ा भी चलाया। अंकित गौरहा ने बताया कि 19 लाख रूपयों की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। उन्होने इस दौरान अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य समय और गुमवत्ता के साथ करने का निर्देश भी

शिवपुराण कथा का आनंद लेने पहुंचे योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह

Image
 बिलासपुर –छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी जरहगांव  के सोठार सिध्दि विनायक परिसर पहुंच कर आज शिव पुराण कथा में शामिल हो कर  कथा श्रवण कर आरती उपरांत आशीर्वाद प्राप्त किये ।  संगीतमय  शिव पुराण कथा अमृत महोत्सव के इस साप्ताहिक कार्यक्रम मे  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने  कथाव्यास के पंङित अरुण कृष्ण शास्त्री जी वृंदावन धाम से पधारे महाराज जी के मुख बिंदु से शिव कथा को सुन  आशीर्वाद लिये। वही देवो के देव भगवान महादेव से प्रार्थना किये की प्रदेश में खुशहाली बना रहे ।  हमारा राज्य का निरन्तर प्रगति हो। इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडे महामंत्री उत्तम चटर्जी वरिष्ठ कांग्रेसी  संतोष पांडेय व आयोजक समिति के समाज सेवक पवन पाण्ङेय प्रशांत पांडे रत्नाकर कुमार नितेश पाठक हर्ष पाण्ङेय सहीत सैकङो श्रध्दालु उपस्थित थे ।