योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिँह के मार्गदर्शन मे जन समस्या निवारण शिविर का हुआ सफल आयोजन
बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह के सफल मार्गदर्शन मे आज जन समस्याॅ निवारण शिविर विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे प्रातः 10 से 3 बजे तक 29 जुलाई सोमवार को गायंत्री मदिर मे आयोजित किया गया था । उसमे वार्ड के करीब 225 नागरीको ने शिविर मे सी सी सङक व नाली रिपेयरिंग व निर्माण कार्य ङामरी करण व स्लेप लगवाने के साथ गार्डन का जीर्णोद्धार रंग-रोगन व ङस्टबिन सफाई व बोर पाईप लाईन विस्तार पेयजल समस्याॅ एंव पोल तार विस्तार स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग व नया सेट लगवाने के साथ साथ राशन कार्ड समाजिक सुरक्षा पेशन संम्पत्तीकर नामांकन भवन निर्माण नियमितीकरण पट्टा गुमास्ता अवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादी समस्याॅ का लिखित आवेदन वार्ङ के नागरिको ने शिविर मे अधिकारियो को जमा किया । शिविर मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार ब्रजेश सिंह अशोक तिवारी उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी धिरेन्द्र केशरवानी सजय दवे रिकु मित्रा मनीष गुप्ता राहुल दुबे प्रभाकर राव परेश श्रीवास्तव जवाहर सचदेव मजीत