Posts

Showing posts from October, 2025

वृद्धाश्रम में दीपावली: स्व. ज्योति पांडेय फाउंडेशन ने बुज़ुर्गों संग मनाया उत्सव, मिठाई व वस्त्र भेंट कर बांटी खुशियाँ

Image
बिलासपुर –दीपावली के इस पावन अवसर पर जब अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ पर्व की खुशियाँ मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें परिस्थितिवश वृद्धाश्रम में रहना पड़ता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए स्वर्गीय ज्योति पांडेय फाउंडेशन के सदस्य ‘कल्याण कुंज वृद्धाश्रम’ पहुँचे और वहाँ वर्षों से रह रहे बुज़ुर्गों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सभी वृद्धजनों को मिठाइयाँ और नए वस्त्र भेंट किए गए तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई।फाउंडेशन के संचालक चीना पांडेय, जो कोरबा से विशेष रूप से इस आयोजन के लिए पहुँचे थे, भावुक होते हुए बोले, “भगवान को तो नहीं देखा, लेकिन जब वृद्धजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं भगवान का आशीर्वाद मिल रहा हो।” सेवा, अपनत्व और मानवीय संवेदना से भरी यह दीपावली वृद्धाश्रम के सभी बुज़ुर्गों के लिए बेहद खास और अविस्मरणीय बन गई.... इस दौरान चीना पाण्डेय, गुड्डु सिंह, अजित सिंह, ऋषभ दृवेदी, गोपू पाण्डेय, रवि वर्मा उप सरपंच रहंगी पंचायत अजित यादव, ऋषि दृवेदी सभी उपस्थित थे.....

अब्दुल इब्राहिम के हाथों बच्चों को मिला सम्मान, दीपावली पर स्कूल में रंगोली और भोज का आयोजन

Image
बिलासपुर के गणेश नगर प्राथमिक शाला में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली एवं दीप सजावट प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के लिए आंशिक न्योता भोज भी रखा गया। इस विशेष अवसर पर वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम (खान) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे शाला परिसर दीपों की रौशनी और रंगोली की बहार से सज गया। कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती आर. ए. खान तथा शिक्षिकाएँ अलिमा बेगम, रजनी नाइक, एम.  आशा, मीनाक्षी सिंह ठाकुर, चंचल मोर, मौदेकर एवं ज्योति कुजूर की विशेष भूमिका रही। इस सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि और उत्साह का संचार हुआ तथा स्कूल वातावरण उल्लासमय बन गया। वार्ड पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

विक्रम-टीसीआर धान किस्म के प्रचार-प्रसार हेतु प्रक्षेत्र दिवस का भव्य आयोजन, किसानों को दी गई उन्नत तकनीकी जानकारी

Image
  बिलासपुर। बीएआरसी-मुंबई और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से विकसित धान की उन्नत एवं उत्परिवर्तित किस्म विक्रम-टीसीआर के प्रचार-प्रसार और उसके लाभों से कृषकों को अवगत कराने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गीत शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें देश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने इस किस्म की विशेषताओं, तकनीकी लाभों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ. पी.ए. हसन (निदेशक, जैव विज्ञान समूह, बार्क, मुंबई) ने बताया कि विक्रम-टीसीआर धान किस्म पारंपरिक किस्मों की तुलना में अधिक उपज देने वाली, रोग प्रतिरोधक, कम अवधि में तैयार होने वाली और मध्यम ऊंचाई के कारण फसल के गिरने की समस्या से मुक्त है।  इस किस्म को विशेष रूप से किसानों की व्यावहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। डॉ. ए.डी. बलाल ने यह भी जानकारी दी कि बार्क द्वारा अब अन्य दलहन और तिलहन फसलों के बीज भी तैयार किए जा रहे हैं, जो शीघ्र ही किसान...

तालापारा भूमि विवाद: अवैध कब्जे का आरोप, दवाखाना और लाइब्रेरी निर्माण की मांग

Image
बिलासपुर – सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा मोहल्ले में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तालापारा स्थित तैयबा चौक, भारत डेयरी के सामने शासकीय भूमि (खसरा नंबर 178, प.ह.नं. 39) पर रहीम खान और उनके परिवार ने अवैध रूप से मकान व दुकानें बना ली हैं। इतना ही नहीं, सड़क पर सामान फैलाए जाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। निवासियों का कहना है कि यह भूमि आम जनता की है और इसका उपयोग जनहित के कार्यों में होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कब्जा हटाकर यहां सरकारी दवाखाना और लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा और छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतर स्थान मिल सके।  इस बहुमूल्य भूमि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। यदि यहां जनसुविधा केंद्र बनते हैं, तो पूरे मोहल्ले को लाभ मिलेगा। उनका तर्क है कि शासकीय भूमि किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है और इसका उपयोग सामूहिक भलाई के लिए होना चाहिए। वहीं, इस मामले में दूसरी ओर रहीम खान का कहना है कि वे वर्ष 1952 से इस स्थान पर रह रहे हैं और न...

रविंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में विध्या दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य कन्या भोज और हवन का आयोजन

Image
बिलासपुर –विद्या दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में आज एक भव्य कन्या भोज एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई समिति के संरक्षक एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह ठाकुर ने की। मां दुर्गा के स्वरूप में पूजनीय कन्याओं के चरण धोकर उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने उन्हें मिष्ठान्न व उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन में समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय तिवारी, चंद्रनाथ चटर्जी, प्रशांत पांडेय, अनूप चटर्जी, ओमकार केशरवानी, अनिल चंदेल, उत्तम चटर्जी, मुन्नू केशरवानी, मनोज शुक्ला, अजय सिंह, जितेंद्र पांडेय, बबलू केशरवानी, रिंकू परिहार, राघवेंद्र ठाकुर, संतोष चौहान, मनोज श्रीवास, छोटू बर्डे, चित्रकांत श्रीवास, अनिमेष गवई, संजय दवे, भूप्पी सिंग, प्रवीण शर्मा, सतीश चंदेल, संदीप मिश्रा, विजय अग्निहोत्री, हरजीत सिंग, केशव गोरख, छोटू मोइत्रा, गुड्डू चंदेल, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश केसरी, दिनेश कश्यप सहित महिला  समिति की बबीता केशरवानी, सीमा सिंह ठाकुर, ललिता केसरवानी, रमा तिवारी, जयश्री चटर्जी, अनीता ...

नवरात्रि पर रविंद्र सिंह ठाकुर ने मां डिडेश्वरी से प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की"

Image
बिलासपुर –नवरात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य श्री रविंद्र सिंह ठाकुर जी ने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां डिडेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विधिवत आरती संपन्न की। मां के चरणों में नतमस्तक होकर ठाकुर जी ने  प्रदेशवासियों के सुख, शांति, आरोग्यता और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मां शक्ति की उपासना का यह पर्व आत्मबल, साधना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो जन-जन में नवचेतना का संचार करता है। पूजा स्थल पर भक्तिमय वातावरण और दिव्यता का विशेष अनुभव हुआ, जहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी मां डिडेश्वरी से अपने और समाज के कल्याण की कामनाएं कीं।

रविंद्र सिंह ने मां दुर्गा से प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए की प्रार्थना"

Image
बिलासपुर –विनोबा नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य पूजन कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद श्री रविंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा पश्चात सभी ने श्रद्धाभाव से भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने  जगत जननी मां अंबे से प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्य बी.सी. गोलदार, जीवन घोष, सुब्रत बनर्जी, राहुल दुबे, संगीत मोइत्रा, अशोक बोस, बारीक विश्वास, स्मिता मोइत्रा, सीमा सिंह, ठाकुर आशीष मजूमदार, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत पांडेय, संदीप मिश्रा, दिलीप साहू, संजय दवे, संतोष चौहान, बबलू केसरवानी, प्रवीण बर्डे, दीपक मजूमदार, यश सिंह, पलक मोहन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण और उल्लास की झलक देखने को मिली, जहां हर चेहरा मां की भक्ति में डूबा नजर आया.........